खेत के रास्ते को लेकर आरोपियों ने किया कुल्हाड़ी एवं सरिए से हमला जिसमे हिम्मत सिंह चौहान पत्रकार घायल, पुलिस ने आरोपीयों को किया गिरफ्तार

//////////////////////
सीतामऊ। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव महुवी में रास्ते को लेकर मौके पर विवाद हुआ था लेकिन हमला वारो ने पीछे से कुल्हाड़ी एवं सरिए से वार कर कर दिया गया जिससे हिम्मत सिंह चौहान महुआ घायल हो गए वही मोजूद घायल के पिता दौलत सिंह को भी चोंट लगी है मामला इस प्रकार है की हिम्मत सिंह चौहान पिता दौलत सिंह चौहान महुआ ने कृषि भूमि गांव महुवी में ले रखी हे जिस पर जाने के लिए पुराना रास्ता है लेकिन आरोपी गण द्वारा जबरन रास्ता रोका गया रास्ता रोकने के दौरान आरोपी गणों को बोला गया की हमे खेत पर जाना है पर वो नहीं माने तभी राहुल ने पीछे से हिम्मत सिंह चौहान के सर में कुल्हाड़ी से वार कर दिया वही समरथ ने लोहे के सरिए से दौलत सिंह चौहान के दाहिने हाथ पर मारी जिससे उनके भुजाए पर लगी हे वही मौके पर रामबक्ष व उसकी पत्नी ने भी मारपीट की गई जिससे की फरियादी मौके पर ही घायल हो गए।
जैसे ही घटना की जानकारी मिलते ही 100 डायल मौके पर पहुंचे उससे पहले घायल पिता पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां पर थाना प्रभारी किशोर पाटन वाला अपने बल सहित अस्पताल पहुंचे व घायलो से जानकारी लेते हुवे आरोपी गणों के बारे में पूछताछ की गई बाद तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया जहां आरोपी गणों राहुल पिता रामबक्ष समरथ पिता रामबक्ष कुशाल बाई पति रामबक्ष एवं रामबक्ष पिता पन्ना खारोल निवासी सभी माहुवी के ऊपर नियमानुसार धारा 307, 341, 323,294,506,34 आईपीसी के अंर्तगत कार्यवाही की गई वही फरियादी गणों के सर में गंभीर चोंट आने से डॉक्टरों द्वारा मंदसौर सिविल अस्पताल रेफर किया गया जहा पर घायलों का इलाज जारी है ।
फरियादी हिम्मत सिंह चौहान पत्रकार महुवा ने बताया की में अपने महुवी खेत टेक्टर लेके हकाई जुताई के लिए गया था जहा पर अरोपी गणों द्वारा रास्ता रोका गया मेने उनसे बोला की मुझे मेरा खेत हांकना है पर वो नहीं माने इतने में रामबक्ष के दोनो पुत्र राहुल समरथ ने मेरे पीछे से कुल्हाड़ी एवं सरिए से मेरे सिर में वार किया गया जिससे में मौके पर ही बे होश होकर नीचे गिर गया जहा से मेरे परिचितों द्वारा अस्पताल लाया गया।