गलियारा में भगवान देवनारायण के घोड़े लीलाधर का जन्मोत्सव मनाया गया

सीतामऊ। समीपस्थ ग्राम गलियारा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान देवनारायण के घोड़े लीलाधर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । आयोजन में दोपहर 02 भगवान देवनारायण से ढोल ढमाके तथा भजन कीर्तन के साथ भव्य जुलूस प्रारंभ होकर गांव में भ्रमण कर शाम लगभग 6 बजे पुनः देवनारायण मंदिर पहुंचा जहां पर जुलुस के समापन के पश्चात उपस्थित ग्रामीणों ने भगवान देवनारायण के दर्शन कर महा आरती कर प्रसाद ग्रहण कि। इस अवसर पर देवनारायण मंदिर पूजारी गोपाल धनगर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि भगवान देवनारायण के घोड़े लीलाधर का जन्मोत्सव हर साल मनाया जाता है। इस वर्ष लीलाधर घोड़े का 1,113 वां जन्मदिन है। मान्यता है कि भगवान देवनारायण ने विक्रम संवत 968 में माघ शुक्ल सप्तमी को सुबह 4 बजे मालासेरी की डूंगरी पर अवतार लिया था।