खड़ावदा में बजरंगबली मंदिर के पास श्री राम स्तंभ का भूमि-पूजन किया गया

“”********************
खड़ावदा। ग्राम पंचायत खड़ावदा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर के सामने बजरंगबली मंदिर के पास श्री राम स्तंभ की आज आधारशिला रखी गई। उल्लेखनीय की गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया ने नगर परिषद में एक अभिनव प्रयास किया। जिसमें उन्होंने एक श्री राम टावर की स्थापना कर उसको लाउडस्पीकर से जोड़ा, जहां पर सुबह एवं शाम हनुमान चालीसा का पाठ का प्रसारित होता है। अब इसके साथ ही जैन धर्मावलंबियों द्वारा मांग किए जाने पर अब वहां पर णमोकार मंत्र का भी प्रसारण होने लगा है। इस अभिनव प्रयास की शुरुआत अब धीरे-धीरे कई ग्रामीण अंचलों में होने लगी है। जिससे लोगों में धर्म के प्रति आस्था और सनातन धर्म के प्रति विश्वास को बढावा देने के लिए खड़ावदा में भी श्री राम स्तंभ की आज आधारशिला रखी गई।
खड़ावदा के पंडित अशोक नागर, सेवानिवृत्त पोस्टमैन श्यामलाल शर्मा , पूर्व सरपंच प्रतिनिधि इंदर सिंह गौड़ भी रामनारायण जी धाकड़ ओमप्रकाश शर्मा आकाश सेन अर्जुन सिसोदिया दिनेश गौड़ श्री राम बैरागीयशवंत जोशी उपस्थिति में किया गया।
बहुत जल्द नगर में हनुमान चालीसा व राम नाम धुन नगरवासियों का मन मोहित करेगी। इस उपलक्ष्य पर खड़ावदा के समस्त ग्रामवासी और श्री राम स्तंभ निर्माण समिति के सभी युवा साथी मौजूद रहे।