टीवी मुक्त ग्राम कार्यशाला ज प सभागृह में तहसीलदार श्री मालवीय के मुख्य अतिथि में संपन्न

==================
टीवी मुक्त ग्राम कार्यशाला ज प सभागृह में तहसीलदार श्री मालवीय के मुख्य अतिथि में संपन्न
मल्हारगढ़ -टीबी यूनिट मल्हारगढ़ के तत्वावधान में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत जनपद स्त्रीय वर्ष 2024 के लिए जनपद कार्यालय मल्हारगढ़ में पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सेंसटाइजेशन प्रदान किया गया । राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 347 हाई प्रायरिटी जिलो में हंड्रेड डेज टीबी कैंपेन निक्षय शिविर का प्रारंभ दिनांक 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक किया जा रहा है इसी संदर्भ में आज दिनांक 30 11 2024 को जनपद कार्यालय मल्हारगढ़ में श्रीमान बृजेश मालवीय तहसीलदार मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन में कार्यशाला का आयोजन किया गया प्रस्तुतीकरण सतीश शर्मा प्रभारी प्रोग्राम समन्वयक द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में मनीष परमार sts, रामलाल परिहार bpo राजेंद्र गुथरीया बीपीएम नयन राठौर भानु प्रताप सिंह राहुल की भूमिका उल्लेखनीय रही