समाचार मध्यप्रदेश नीमच 16 अक्टूबर 2023
**************************************
मतदान दल पूरी निष्पक्षता एंव सजगता के साथ निधारित प्रोसीजर का पालन करने हुए कार्य करें-श्री जैन
कलेक्टर ने लिया मनासा में मतदान दलों में प्रशिक्षण का जायजा
नीमच 15 अक्टूबर 2023,विधानसभा निर्वाचन-2023 में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्णमतदान के लिए सभी मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारी निष्पक्षता एंव सजगता के साथ अपनेनिर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करें। मतदान संबंधी निर्देशों का पीठासीन अधिकारी एंव मतदानअधिकारी बारिकी से अध्ययन कर लें, ताकि उन्हें सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराने में कोईपरेशानी ना हो। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने मतदानदलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दिए। मतदान दलों का प्रथम चरण काप्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नीमच व जावद तथा शासकीय महाविद्यालय मनासा एवं
जावद में 15 अक्टूबर 2023 को सम्पन्न हुआ। कलेक्टर श्री दिनेश जैन,जिला पंचायतसीईओ श्री गुरूप्रसाद एंव अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षणकर जायजा लिया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मनासा में मतदान दलों के प्रतिक्षण को संबोधित करते हुएकहा कि विधानसभा निर्वाचन-2023 में लगे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों कोइलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एंव वीवीपीएटी के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है। वेईव्हीएम व वीवीपीएटी के बारे में अच्छी तरह से पूर्वाभ्यास करले, ताकि उन्हें स्वतंत्र, निष्पक्षएवं शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान कराने में कोई कठिनाई ना हो। उन्होने कहा, कि मतदानदलकर्मी निर्देश पुस्तिका का अच्छी तरह से अध्ययन करलें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वाराप्रयोगात्मक तरीके से मतदान दलों को मतदान सामाग्री प्राप्त करने, मतदान केंद्र की सुरक्षाव्यवस्था, निर्वाचन विधि लागू करने, मतदाता की पहचान का सत्यापन, अमिट स्याही लगाने,मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, प्रपत्रों की पूर्ति, मतपत्र लेखा तैयार करने के संबंध मेंविस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में ईव्हीएम व वीवीपीएटी का हेण्ड आन प्रशिक्षण भी दिया,
निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। पीठासीन अधिकारियों औरमतदान अधिकारियों को छोटे छोटे समूह में इलेक्ट्रॉनिक ईव्हीएम व बौचीपीएटी के बारे मेंविस्तार से समझाईश देते हुए ईव्हीएम व वीवीपीएटी का संचालन भी करवाया गया।कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मतदान दलों के प्रशिक्षण केन्द्र मनासा के निरीक्षण केदौरान प्रशिक्षण स्थल पर स्थापित किये गये हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर फार्म 12 डीप्राप्त करने की सुविधा की जानकारी ली।
=======================
जिले के सभी मतदान केन्द्र एकीकृत, आकर्षक डिजाईन में तैयार
नीमच 15 अक्टूबर 2023, विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत कलेक्टर एंव जिला निर्वाचनअधिकारी श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गति- विधियों केअन्तर्गत् नीमच जिले के सभी मतदान केन्द्रों को ‘’एकीकृत डिजाईन ‘’ में तैयार करवाया गया है।जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने बताया, कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों की दीवारों पर एकीकृतडिजाईन तैयार करवाई गई है। कलेक्टर श्री जैन ने गत दिवस पडदा, भाटखेडी में मतदान केन्द्रों कानिरीक्षण कर, इन मतदान केन्द्रों पर एकीकृत डिजाईन की सराहना की।
======================
जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित
नीमच, 15 अक्टूबर 2023,विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए नीमचमें जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोलरूम का टोल फ्री नम्बर 1950 औरदूरभाष नम्बर 07423-257566 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्त नम्बरों पर दर्ज की जा सकतीहै।यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा।कंट्रोल रूम का प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना को
बनाया गया है।
=========================
मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई
नीमच 15 अक्टूबर 2023, मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत सीएमसी कोचिंग सेंटर नीमच परमध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ,जय श्री आरोग्य जन कल्याण समिति द्वारा हार्टफुलनेस ध्यान शिविरमें मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाकर सभी उपस्थित शिविरार्थियों को मतदान करने केलिए शपथ दिलवाई गई।इस अवसर पर सीआरपीएफ नीमच के आई जी श्री संदीप दत्ता भी उपस्थित थे।
=============================
भादवामाता में नवरात्रि मेला प्रारम्भ
कलेक्टर ने लिया भादवामाता मेला तैयारियों का जायजा
नीमच 15 अक्टूबर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केन्द्रभादवामाता में नवरात्रि मेले की तैयारियों का जायजा लिया और श्रृद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाकरने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जैन ने भादवामाता में संस्थान द्वारा श्रृद्धालुओं के लिए संचालितअन्न क्षैत्र का शुभारम्भ कर, श्रृद्धालुओं को भोजन प्रसादी का वितरण भी किया। उन्होने भादवामाता
मंदिर में नवरात्रि के प्रथम दिन घट स्थापना कार्यक्रम में शामिल होकर हवन, पूजा-अचर्ना एवं आरतीमें भी भाग लिया।कलेक्टर ने भादवामाता मंदिर पर ध्वजा की स्थापना भी की। इस मौके परएसडीएम डॉ.ममता खेडे, डॉ.राजेश पाटीदार, श्री अजय एरन, सुश्री कविता कंडेला व अन्य अधिकारी एवं श्रृद्धालु उपस्थित थे।