अंतर्राष्ट्रीयमंदसौर
लायन कविता मिंडा का श्रीलंका कोलंबो के गवर्नर ने पिन देकर किया सम्मान
मंदसौर। लायंस क्लब मंदसौर स्टार की चार्टर प्रेसिडेंट व ज़ोन चेयरपर्सन लायन कविता मिंडा, बेटी मिहिका मिंडा व पिताश्री नरेंद्र दोषी, उज्जैन परिवार सदस्य लायन क्लब की 6 दिवसीय फेलोशिप यात्रा के लिए श्रीलंका के लिए प्रस्थान किया था। लायन कविता मिंडा ने बताया कि यात्रा में 10 अक्टूबर को लायंस भवन कोलंबो श्रीलंका में दोनों देशों के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई । बैठक में फैलोशिप व ट्रेनिंग प्रोग्राम की चर्चा करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय लायंस क्लब प्रांत 3233 e2 के प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन ने भारत की ओर से सभी अतिथियों का राजस्थानी परंपरा के अनुसार अपर्णा ओढ़ाकर व प्रांत की पिन लगाकर स्वागत किया। व प्रथम उप प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री के द्वारा श्रीलंका क्लब को भारत का झंडा दिया गया। श्रीलंका के प्रांत 306 B2 के गवर्नर लायन अनुरा दिस्सानायके ने लायंस क्लब मंदसौर स्टार के चार्टर प्रेसिडेंट व ज़ोन चेयरपर्सन लायन कविता मिंडा को कोलंबो प्रांत की पिन लगाकर सम्मानित किया । तथा इसी प्रकार श्रीलंका के मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन इंद्र कुशाल राजपक्षा प्रांत 306 B2 ने भी प्रांतीय पिन देकर सम्मानित किया । इसी क्रम में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय लायंस क्लब के डायरेक्टर एमजेएफ लायन महेंद्र अमारा सुरिया ने भी अभिवादन किया । इस फेलोशिप मीटिंग में भारत देश के 60 लायन सदस्य एवं श्रीलंका के 45 लायन सदस्यों ने भाग लिया । पूर्व प्रांतपाल लायन राजेंद्र अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में प्रांत 3233 E2 की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी । तथा सभी लायन महिला साथियों ने बांधनी साडी व लायन पुरुष साथियों ने सफेद कुर्ता पजामा साथ में जैकेट पहन कर भारत की वेशभूषा को प्राथमिकता दी। 6 दिन की विदेश यात्रा में दो दिन केंडी, दो दिन बेंटोटा व दो दिन कोलंबो में व्यतीत किये। और इस तरह लायन क्लब के प्रांत के साथियों के साथ फेलोशिप ट्रिप का आनंद लिया।