नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 15 अक्‍टूबर 2023

************************************

शारदीय नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त्त
नीमच। कर्मकांडीय विप्र परिषद के संयोजक ज्यो. पंडित मालचंद्र शर्मा एवं अध्यक्ष ज्यो. पंडित राधेश्याम उपाध्याय नीमच द्वारा नीमच के अक्षांश रेखांश अनुसार शारदीय नवरात्रि में घट स्थापना के सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त दिए है। नवरात्रि घट स्थापना सूर्योदय के पश्चात् करना शुभ रहता है।
नवरात्रि घट स्थापना हेतु चौघडिये के अनुसार प्रातः 7.57 से 9.24 (चल), प्रातः 9.24 से 10.50 (लाभ), प्रातः 10.50 से 12.16 (अमृत), दोप. 11.53 से 12.39 (अभिजित), दोप. 1.42 से 3.09 (शुभ), सायं 6.04 से 7.37 (शुभ), सायं 7.37 से 9.10 (अमृत), रात्रि 9.10 से 10.44 (चल) एवं स्थिर लग्न के अनुसार प्रातः 8.59 से 11.15 (वृश्चिक लग्न), दोप. 3.05 से 4.37 (कुंभ लग्न), सायं 7.46 से 9.43 (वृषभ लग्न) कलश स्थापना के श्रेष्ठ मुहूर्त हैं।

=======================

मनासा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हेतु विशेष कैंप आयोजित

नीमच 14 अक्‍टूबर 2023, आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी पालन हेतुअनुभाग मनासा में थाना मनासा, कुकड़ेश्वर एवं रामपुरा के आदतनअपराधियों को सीआरपीसी की धारा 110 के अंतर्गत शनिवार को 24लोगों को पेश किया गया जिनका अंतिम बंध पत्र स्वीकार करपरि‍शांति बनाए रखने के आदेश जारी किए गए।थाना मनासा के कंजार्डा चौकी के सीआरपीसी की धारा 151 मेंशनिवार को चार लोगों को सक्षम जमानत प्रस्तुत न करने पर परि‍शांतिबनाए रखने के लिए जेल अभिरक्षा में भेजा गया।यह जानकारी
एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया ने दी।

======================

मतदान दलों का प्रशिक्षण 15 व 16 अक्‍टूबर को मनासा, नीमच एवं जावद में
नीमच 14 अक्‍टूबर 2023, विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्‍तर्गत गठित मतदान दलों काप्रशिक्षण 15 एवं 16 अक्टूबर 2023 को विधानसभा क्षैत्र-228 मनासा के लिए शासकीयमहाविदयालय में मनासा में प्रात:10 बजे से एक बजे तक एवं द्धितीय सत्र दोपहर 2 से शाम5 बजे तक होगा ।विधानसभा क्षैत्र-229 नीमच के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विदयालय नीमच में प्रात:10 बजे से एक बजे तक एवं द्धितीय सत्र दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक दो सत्रों में आयोजित होगा।
विधानसभा क्षैत्र-230 जावद के मतदान दलों का प्रशिक्षण शासकीय महात्‍मागांधी महा-विदयालय जावद में प्रात:10 बजे से एक बजे तक एवं द्धितीय सत्र दोपहर 2 से शाम 5 बजेतक दो सत्रों में कक्षवार मास्‍टर ट्रेनर प्रशिक्षण देगें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी
मतदान दल कर्मचारियों एवं मास्‍टर ट्रेनर को निर्धारित तिथि एवं समय पर मतदान दल प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

=================

जिले के मतदान केन्‍द्रों को एकीकृत, आकर्षकडिजाईन में तैयार किया गया

नीमच 14 अक्‍टूबर 2023, विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्‍तर्गत कलेक्‍टर एंव जिलानिर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन,एडीएम सुश्री नेहा मीना के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकतागति- विधियों के अन्‍तर्गत्‍ नीमच जिले के सभी मतदान केन्‍द्रों को ‘’एकीकृत डिजाईन ‘’ मेंतैयार करवाया गया है। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने बताया, कि जिले के सभी मतदानकेन्‍द्रों की दीवारों पर एकीकृत डिजाईन तैयार करवाई गई है। कलेक्‍टर श्री जैन ने गत दिवसपडदा, भाटखेडी में मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण कर, इन मतदान केन्‍द्रों पर एकीकृत डिजाईनकी सराहना की।

====================

हाई स्कूल डूंगालवाड़ा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

नीमच 14 अक्‍टूबर 2023, हाई स्कूल डूंगलावदा के विद्यार्थियों ने विधानसभा चुनाव 2023 केलिए नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु मतदान के तिथि से आम आदमी कोअवगत करवाया एवं संदेश दिया, कि मतदान आपका अधिकार भी है और कर्तव्यभी इसकानिर्वहन अवश्य करें। इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालय परिवार मतदान जागरूकता का संदेश देनेउपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}