नीमचमध्यप्रदेश
गरबा पंडालों में संस्कृति विरुद्ध आचरण व्यक्ति का प्रवेश बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – विहिप बजरंग दल

**************************************
नीमच- जिले वासी मां दुर्गा का पवित्र त्योहार नवरात्रि 15 अक्टूबर से बड़े ही आस्था एवं हर्षोल्लास के साथ श्रद्धालु भक्त मनाएंगे, पूरे जिले में नगर व गांव-गांव में जगह-जगह गरबा पंडाल सजाए गए हैं जहां श्रद्धालु भक्त 9 दिन तक मां दुर्गा की आराधना करेंगे एवं गरबा पंडालो में हिंदू संस्कृति एवं भक्ति भाव के अनुरूप गरबा नृत्य किए जाएंगे । विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री कैलाश मालवीय व बजरंग दल के जिला संयोजक दुर्गेश धनगर पूरे जिले भर में हो रहे हैं सभी आयोजकों से अपील की है कि गरबा पंडालों में अश्लीलता, फूहड़ता, संस्कृति विरुद्ध कोई भी कृत्य बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । अगर जिले में कहीं भी गरबा पंडालो में नृत्य के दौरान अश्लीलता फूहड़ता पाश्चात्य संस्कृति का प्रदर्शन किया जाता है तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को अवगत करवाए, जिले के सभी गरबा पांडालो में माँ की नवरात्रि का पावन पर्व जेहादी मानसिकता के लोगों द्वारा लव जिहाद की नियत से गरबा पंडालों में आकर हिन्दू बहन बेटियों के फोटो विडिओ खींच कर बाद में उसे एडिट करके उन्हें ब्लेकमेल करने का काम किया जाता है । चुकी नवरात्रि पर्व माँ की आराधना का पर्व हे और ये जेहादी मानसिकता के लोग मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं रखते तो ये किस उद्देध्य से इन गरबे पंडालों में आते हे । गरबे पंडालों में प्रवेश सिर्फ आधार कार्ड देख कर ही दिया जाये और सनातन धर्म के अलावा किसी अन्य धर्म के लोगो को प्रवेश न दिया जाये, आयोजक ये भी स्पष्ट कर ले की यह पर्व देवी आराधना का हे इसलिए इसमें बजने वाले गीत धार्मिक हो कोई भी अश्लील गाने इस पर्व में न बजाए अगर कहीं भी अश्लील गाने आदि का उपयोग हो तो उक्त आयोजन को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जायेगा, नवरात्रि के बिच में व् बाद में गरबे नाइट्स बॉलीवुड नाइट्स जैसे कार्यक्रम न करे, क्योंकि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य धर्म की आड़ में पैसा कमाना व् अश्लीलता फैलाना हे ऐसे आयोजनों में शराब का सेवन व अश्लीलता खुल के होती है ।
उपरोक्त बिंदुओं का यदि उल्लंघन किया जाता है तो संगठन द्वारा सख्ती बरती जाएगी ।