मंदसौर जिलासीतामऊ

सरिता-अंकुश दसेड़ा के 31 उपवास की तपस्या पूर्ण पर स्थानक भवन से निकला वरघोड़ा

************”””

सीतामऊ – व्यसन मुक्ति प्रणेता आचार्य प्रवर श्री रामलाल जी महाराज साहब की आज्ञानुवर्ती शासन दीपिका अरुणाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा से सुरेश दसेड़ा की वधु श्रीमती सरिता-अंकुश दसेड़ा ने 31 उपवास की तपस्या पूर्ण की। जिसके अनुमोदनार्थ महावीर भवन जैन स्थानक भवन से वरघोड़ा निकाला गया इस दौरान तपस्वी का विभिन्न संस्थाओं व परिवारों द्वारा स्वागत बहुमान किया गया। तपस्वी की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए शहनाई गार्डन पहुंची। जहां शोभायात्रा के पश्चात तपस्वी अनुमोदनार्थ कार्यक्रम हुआ जिसमें स्थानकवासी श्री संघ के वयोवृद्ध सुजानमाल जैन (मनभावन), मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष डॉ.अरविंद जैन एवं युवा समाजसेवी नयन जैन ने संबोधित करते हुए तपस्वी की सुखसाता पूछी व अनुमोदना स्वरूप वक्तव्य दिया। कार्यक्रम का संचालन अभय ओस्तवाल ने किया। स्वागत बहुमान की इसी कड़ी में सकल जैन समाज,श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ,मूर्तिपूजक श्री संघ, जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप, पत्रकार संघ, वर्धमान महिला मंडल, आनंद बहू मंडल ने अभिनंदन पत्र भेंट करते हुए शॉल-श्रीफल से तपस्वी का बहुमान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मोहनसिंह भंसाली,वीरमल बोहरा, अशोक जैन (विवेकानंद), अजित ओस्तवाल, प्रदीप बोहरा, सकल जैन समाज अध्यक्ष राजेंद्र भंसाली,पूर्व अध्यक्ष हेमन्त जैन, विवेक जैन,अरुण जैन, निशिद बरडिया, रामेश्वर जामलिया, सुरेश पाटीदार, जगदीश लोहार, राकेश मोदी, रोहित जैन (चिंटू), शुभम बोहरा,पंकज जैन, गौरव जैन (बंटी), पंकज मेहता, पलाश मेहता, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}