मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 अक्‍टूबर 2023

**************************

दिव्यांगों एवं वरिष्‍ठ नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाऍं के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
मंदसौर 12 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वाराविकलांग एवं वरिष्‍ठ नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाऍं के संबंध में जिले के समस्‍त विकासखण्‍डकार्यालय के कर्मचारी को प्रशिक्षण शासकीय महाविद्यालय में आयोजित किया गया। उक्‍त प्रशिक्षण डॉ.जे.के.जैन एवं श्री किशोर सिंह तौमर ने दिया। भारत निर्वाचन आयोग का यह निर्देश कि" कोई मतदाता न छूटे, हमेंमतदात केन्द्र पर सर्वश्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित करता है जिससे की मतदाता अपना मतदान
बिना किसी परेशानी या असुविधा के कर सके। उनके द्वारा बताया गया कि आयोग के निर्देशानुसार, हमारामतदान केन्द्र सामान्य नागरिकों की जरूरतों के अलावा वरिष्ठ नागरिकों (80+ ) तथा दिव्यांगों के लिए भीपूर्णतः सुविधा युक्त है। कुछ महत्वपूर्ण सुविधाएं है- जैसे – रैम्प, व्हील चेयर, वॉलेंटियर्स, प्रतीक्षा क्षेत्र, पेयजल की व्यवस्था, बेल सुविधा, विशेष सांकेतिक चिन्ह, शौचालय, शिशु गृह आदि की सुविधाएं, की जानकारीदी। उनके द्वारा बताया गया कि इनके अतिरिक्त निर्वाचक नामावली में दर्ज वरिष्ठ नागरिकों (80+ आयु केमतदाता) तथा दिव्यांग जनों के लिए घर से मतदान केन्द्र तक लाने तथा वापसी हेतु वाहनों की सुविधायथासंभव उपलब्ध होगी। वोटर लिस्ट में दर्ज दिव्यांगजन तथा वरिष्ठ नागरिक प्रजातंत्र के इस उत्सव मेंमतदान दिवस पर मतदान केन्द्र पर आकर मत डालेंगे।प्रशिक्षण में बताया गया कि आप किन्हीं अनिवार्य कारणों जैसे शारिरीक अक्षमता के कारण चलने मेंअसमर्थ है और मतदान केन्द्र पर आकर मत नहीं डाल सकते है तो वह अपने आवास पर पोस्टल बैलेट काउपयोग कर सकते है। बीएलओ आपको फार्म. 12D रिटर्निंग ऑफिसर के एक नोट के साथ देगा जिसमें आपकेरिटर्निंग ऑफिसर का पता लिखा होगा। आपका पूरा भरा फॉर्म 12D निर्धारित समय से पहले विधानसभाक्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर / सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को अवश्य पहुंच जाए, अन्यथा यह मान्य नहीं होगा।दिव्यांग मतदाता को फॉर्म 12D के साथ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता संबंधी प्रमाण पत्र संलग्नकरना अनिवार्य होगा। यदि आप ऐसे पोस्टल बैलेट के लिए योग्य पाए गए तो हमारी मोबाईल पोलिंग टीमआपके घर पर आकर पोस्टल बैलेट द्वारा आपका मतदान दर्ज कराएगी। इसके आपके मोबाईल / दूरभाष परइसकी सूचना पूर्व से दी जाएगी।यदि कोई पोस्टल बैलेट की सुविधा का चयन करते है और फॉर्म 12D पोस्टल बैलेट के लिए स्वीकारकिया गया तो आपको मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर अपना वोट डालने की अनुमति नहीं होगी, उनकेमतदान के लिये उनके पते पर टीम पहुंचेगी और उनका पोस्टल बैलेट से मतदान कराएगी। किसी प्रकार कीजानकारी के लिए टोल फ्री नम्‍बर 1950 एवं जिलानिर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम नम्बर 07423-251566 पर संपर्क करें।

===================
स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत लोगो डिजाईन एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 15 अक्‍टूबर

मंदसौर 12 अक्टूबर 23/ नोडल अधिकारी (स्‍वीप) मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत "लोगो डिजाईन एवं स्लोगन लिखेप्रतियोगिता का आयोजन की जा रहा है। प्रतियोगिता राज्य स्तरीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेशभोपाल द्वारा जारी की गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि अपने नाम औरमोबाईल नंबर के साथ contestCEOMP@gmail.com पर JPEG, PNG और PDF फार्मेट मे भेजसकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 अक्‍टूबर 2023 है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतुप्रतिभागी मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये।

=====================

नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी के दायित्‍वों की समीक्षा बैठक आज
मंदसौर 12 अक्‍टूबर 23/ अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल सिंह चौहानद्वारा बताया गया कि विधानसभानिर्वाचन 2023 के अंतर्गत संबंधित कार्य के लिए नोडल अधिकारी एवंसहायक नोडल अधिकारी को सौंपे गए दायित्‍वों के कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। बैठक 13अक्‍टूबर 2023 को दोपहर 3 बजे सुशासन भवन नवीन कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

====================

मतदाता जागरूकता के अंतर्गत खेल प्रतियोगिता का आयोजन

मंदसौर 12 अक्‍टूबर 23/ सहायक नोडल अधिकारी ( स्‍वीप ) एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महि᪀लाएवं बाल विकास द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु स्‍वीप गविविधि के अंगर्तत मतदाताजागरुकता के तहत विभिन्‍न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बेडमिंटन 14 से 15 अक्‍टूबरतक नूतन स्‍टेडियम मंदसौर, टेबल टेनिस 20 अक्‍टूबर को नूतन स्‍टेडियम मंदसौर, मिनी मैराथन 27अक्‍टूबर को प्रात: 8 बजे गांधी चौराहा से पी.जी. कॉलेज मैदान तक, क्रिकेट 4 नवंबर से 5 नवंबर तक नूतनस्‍टेडियम मंदसौर एवं साईकिल रैली 10 नम्‍बर को गांधी चौराहा से घंटाघर, शुक्‍ला चौक, महाराणा प्रतापबस स्‍टेण्‍ड श्री कोल्‍उ पी.जी. कॉलेज तक आयोजित की जाएगी।

=================
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मतदान के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान विज्ञापन पर पूर्णतः रोक
मंदसौर 12 अक्‍टूबर 23/ आरपी अधिनियम 1951 धारा 126 किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केसमापन के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान टेलीविजन या इसी तरह के उपकरण के माध्यम से किसी भीचुनाव मामले को प्रसारित करने पर रोक लगाती हैं धारा 126 के उपयुक्त प्रावधानों का उल्लंघन पर 2 सालकी अवधि कारावास या दंड या दोनों हो सकते हैं।

=================

नवरात्रि में नौ ही दिन अर्पित होगी माँ नालछा को ध्वजा, प्रतिदिन निकलेगी ध्वजा यात्रा
आयोजन हेतु समिति का गठन, अनिल सुराह अध्यक्ष बनाये गये
 
मन्दसौर। नालछा माता माता चरण सेवक समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां नाहरसिंह (नालछा) रानी को नवरात्रि में प्रतिदिन ध्वजा अर्पित की जाएगी। नौ दिनों तक प्रतिदिन श्री बड़े बालाजी मंदिर पुराना बस स्टैंड से प्रातः 5.30 बजे मां नालछा मंदिर तक वाहनों के माध्यम से ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी तथा नालछा माता रानी को ध्वजा अर्पित की जाएगी। इस धार्मिक आयोजन हेतु एक समिति का गठन किया गया जिसमे समाजसेवी अनिल सुराह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
कार्यकारणी में संरक्षक विनोद रूनवाल, अध्यक्ष अनिल सुराह, उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह चुंडावत, रामगोपाल शर्मा, सचिव शिवशंकर सोलंकी, सहसचिव कपिल सोलंकी, कोषाध्यक्ष महेंद्रसिंह सिसोदिया, सदस्यगण प्रदीप मालवीय, विशाल द्विवेदी, ओमप्रकाश सावलिया, यश साल्वी, विक्की जैन, भरत साहू, सुरेश टांक, मंगलसिंह राठौड़,गोपाल राठौड़, कमल कंडारे, बबलू देवड़ा, कुलदीप दुबे, रवि ग्वाला आदि बनाए गए।
=================
रूपचांद आराधना भवन में श्री गौतम स्वामी महापूजन का आयोजन

मंदसौर।  श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ चौधरी कॉलोनी के द्वारा रूपचांद आराधना भवन में पंचाहिका महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा., साध्वी श्री मैत्रीपूर्णा श्रीजी, साध्वी श्री रयणपूर्णा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व निश्रा में पंचाहिका महोत्सव के अंतर्गत यहां प्रतिदिन विविध धार्मिक आयोजन हो रहे हे। गुरूवार को महोत्सव के द्वितीय दिवस श्री गौतम स्वामी महापूजजन का आयोजन किया गया। इस महापूजन को कराने का धर्मलाभ दिलीप डांगी परिवार, शरद सालेचा परिवार, पारसमल जैन सुवासरावाला परिवार, संदीप धारीवाल परिवार, एस.के. नाहटा परिवार, शिखर धींग परिवार, ज्ञानचंद पोखरना परिवार, कैलाश संघवी परिवार ने लिया। विधिकारक अंमित जैन (आकोदिया वाला) ने पूरे विधि विधान से प्रातः 9 से 11.30 बतजे तक सभी लाभार्थी परिवार की उपस्थिति में गौतम स्वामी का महापूजन किया। इस अवसर पर जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष अरविन्द बोथरा, रूपचांद आराधना भवन श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, चातुर्मास समिति अध्यक्ष मनोज जैन, समाजसेवी प्रमोद जैन (नपा) सहित कई कई गणमान्य नागरिकों ने भी गौतम स्वामी महापूजन में सहभागिता की।
————-
दान देने से पूण्य संचय होता है, दान की महत्ता समझे- श्री पारसमुनिजी
मंदसौर। प्रभु महावीर सहित संसार के सभी श्रेष्ठ महापुरूषों ने दान को श्रेष्ठ माना हैं दान सद्गति में जाने का उत्कृष्ट साधन है। जीवन में हमें दान की महत्ता को समझना चाहिये। यदि हम योग्य व्यक्ति को दान देते है तो हमें पुण्य मिलता है।
उक्त उद्गार  प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी महाराज ने कहे। आपने गुरूवार को धर्मसभा में कहा कि प्रभु महावीर ने सभी दानों में अभयदान को श्रेष्ठ कहा है अर्थात जीवों को उनकी मृत्यु के भय से दूर करना सबसे श्रेष्ठ है। प्रभु महावीर ने दान के तीन प्रकार बताये हैं उत्कृष्ठ, मध्यम व जघन्य। कोई भी व्यक्ति साधु संतों को आहार, वस्त्र या कोई भी उपयोगी वस्तु वेराता है तो वह उत्तम दान है। हमें जीवन में उत्तम की महत्ता को समझना चाहिये और जब भी अवसर मिले साधु संतों की वयावच्छ करनी चाहिये। आपने कहा कि धन की तीन गति है दान भोग व नाश। धन की तीन गति में दान की गति श्रेष्ठ मानी जाती है। अर्थात अपने हाथों से दान पुण्य करने से हमारा अगला भ सुधर सकता है तो हमें धन की दान पुय से काम में लगाना ही चाहिये। भोग की गति  जो बताई गई है वह श्रेष्ठ नहीं है धन को अपने तथा अपने परिवार के लिये खर्च करना धन को भोग करने के समान है इसलिये धन को सेवा के कार्य में लगाओं भोग के काम में नहीं। आपने कहा कि धन को यदि श्रेष्ठ कार्य में नहीं लगाओगे तो उसे नष्ट होना ही है अर्थात वह धन आपके जाने के बाद आपके किसी काम नहीं आने वाला आपकी संतान उस धन को या तो गंवा देगी या वह धन चोरी हो जायेगा। या जां आपने रखा वहीं रखा रह जायेगा। इसलिये धन को जोड़ने पर नहीं धन को सेवा व पुनीत कार्य पर खर्च करने पर ध्यान दो इसी से आपका जीवन सार्थक होगा।
साधु जीवन श्रेष्ठ है- संत श्री अभिनवनंदनमुनिजी ने कहा कि साधु जीवन श्रेष्ठ है। साधु 6 काया के जीवों की हिंसा नहीं करते। 18 प्रकार के पापों से बचे रहते है। रागद्वेष की भावना को छोड़ आत्मा के उद्धार की चिंता करते है।
==============

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जगह-जगह मतदाता ले रहे मतदान की शपथ
मंदसौर 12 अक्‍टूबर 23/ स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता को लगातार जागरूक करने का कामकिया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी, कॉलेज के विद्यार्थी, आंगनबाड़ी केंद्रों एवंगांव में मतदान करने के लिए मतदाता शपथ ले रहे हैं। शपथ लेते हुए सभी ने कहा कि, "मैं भारत की/कानागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेती/लेता हूं कि मैं, अपने देश की लोकतांत्रिकपरम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखूंगी/रखूंगा तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को
अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावितहुए बिना मध्यप्रदेशविधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगी/करूंगा। शपथ कीसाथ ही ऐसे युवा मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ाहै। ऐसे युवा मतदाता से अपील की गई कि वह फार्म 6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को ईवीएमवीवीपैट की प्रक्रिया की जानकारी के साथ ही मतदान केंद्र जाकर हर मतदाता को अपने मताधिकार काआवश्यक रूप से प्रयोग सुनिश्चित किए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हर मतदाता को मतदान करनानैतिक जिम्मेदारी है इसकी जागरूकता हम स्वीप गतिविधियों के माध्यम से कर रहे हैं। स्वीप गतिविधियों केसंपादन मे जिन विभागों तथा अधिकारियों को दायित्व दिया गया है वह पूरी जिम्मेदारियां से मतदाताजागरूकता की गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं। स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान का
महत्व बताते समय ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी भी दी जा रही हैं। मतदाताओं को किसी भी प्रकार कासंशय अगर होता है तो उसका समाधान तुरंत किया जा रहा हैं। ग्रामीण हाट बाजारों में स्वीप गतिविधियां कीजा रही है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का प्रचार-प्रसारकिया जा रहा। महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु हर विधानसभा क्षेत्र मे महिलाओं को भी मतदान कामहत्व बताया जा रहा।
समस्त मतदान केन्द्रों मे न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएगी। इस बार पहली बारमतदाताओं को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप भी प्रदान की जाएगी। इस बारे में भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

=========================

आचार स‍ंहिता के दौरान जन सुनवाई स्‍थगित रहेगी

मंदसौर 12 अक्‍टूबर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वाराबताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचार संहिता अ‍वधि के दौरान जन सुनवाई कार्यक्रमस्‍थगित रहेगा।

====================

मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 15 नवम्‍बर तक रिक्त करे

मंदसौर 12 अक्टूबर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव नेविधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय/अशासकीय भवनों कोलोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 16 नवंबर 2023 से 18नवंबर 2023 तक की अवधि के लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी/भवन के
आधिपत्य के विभाग को मतदान केंद्र हेतु निर्धारित भवन 15 नवम्‍बर 2023 को रिक्त करेंगे। इन भवनों मेंपूर्व की भांति फर्नीचर, दूरभाष  आदि व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।

==========================

सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मंदसौर 12 अक्‍टूबर 23/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 में जागरूकनागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्पका निर्माण किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्टमोबाइल के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वाराउसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समयसीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमेंशिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसकेमाध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्शआचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो केमाध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदनजो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।

=====================

विज्ञापन पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम

मंदसौर 12 अक्टूबर 23/ आरपी एक्ट 1957 की धारा 127 A में यह प्रावधान है कि निर्वाचनविज्ञापन हेतु प्रिंट किए जाने वाली पेम्‍पलेट, हैंड बिल, पोस्टर या अदर डॉक्यूमेंट में प्रकाशक और मुद्रका नामएवं पता अंकित होना अनिवार्य है। उल्लंघन होने पर 2 वर्ष का कारावास अथवा 2000 रूपये जुर्माना यादोनों से दंडित किया जाने का प्रावधान है।

====================

प्रिंट मीडिया में अनुमति के बिना विज्ञापन पर दंड

मंदसौर 12 अक्टूबर 23/ प्रिंट मीडिया में विज्ञापन (विज्ञापन हेतु अभ्यर्थी की अनुमति है तो निर्वाचनव्यय में जोड़ा जाएगा यदि सहमति नहीं है तो 171 H (आईपीसी) के तहत प्रकाशक के विरुद्ध अभियोजनकिया जा सकता है) भारतीय दंड संहिता की धारा 171 H के अनुसार चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की अनुमतिके बिना विज्ञापनों पर किया जाने वाले व्यय निषेध है।

==================

पेड न्यूज मामले का निर्णय

मंदसौर 12 अक्टूबर 23/ इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया पेड न्यूज के मामले का निर्णय के लिए दोसंस्थाओं को पहुंचाती है। प्रेस से जुड़े हुए मामलों को (पीसीआई) प्रेस काउंसिल आफ इंडिया को भेजती है।इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए मामलों को (एनबीएसए) नेशनल ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी को भेजतीहै।

===================

बिना प्रमाणीकरण के विज्ञापन पर दंड

मंदसौर 12 अक्टूबर 23/ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राजनीतिक विज्ञापनों को बिना प्रमाणीकरणके प्रकाशित नहीं कर सकती है। केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 के अंतर्गत अधिनियम के प्रावधानकिसी भी केबल ऑपरेटर द्वारा उल्लंघन किए जाने पर अधिनियम की धारा 12 के प्रावधानों के उल्लंघन केमामले में उपकरण जप्त करने के लिए प्रदान करती है, इसी प्रकार अधिनियम की धारा 13 उपकरण जप्त औरसजा का प्रावधान है।

=========================
प्रमाणीकरण समय सीमा

मंदसौर 12 अक्टूबर 23/ पंजीकृत राजनीतिक दल अभ्यर्थी के द्वारा प्रस्तावित प्रसारण की कम से कम3 दिन पूर्व आवेदन करना होगा तथा निराकरण आवेदन प्राप्ति के 2 दिन के अंदर करके देना होगा वहीं दूसरीतरफ गैर पंजीकृत राजनीतिक दल या अन्य व्यक्तियों के द्वारा आवेदन प्रस्तावित प्रसारण के कम से कम 7 दिनपूर्व आवेदन देना होगा तथा निराकरण यथाशीघ्र करना होगा।
यदि विज्ञापन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जारी कराया गया है तो वह यह शपथ लेगा कि यह राजनीतिकदल या अभ्यर्थी के लाभ के लिए नहीं है या उनके द्वारा प्रायोजित जारी या भुगतान नहीं किया गया है तथायह उक्त विज्ञापन किसी राजनीतिक दल या किसी अभ्यर्थी द्वारा आयोजित या अधिकृत या खरीदा गया नहींहै साथ ही यह भी शपथ पत्र देना होगा कि उक्त विज्ञापन के प्रकाशन से विवादित होने की स्थिति में संपूर्ण जवाबदारी आवेदक की होगी ।

======================

श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेव
प्रसिद्ध गायिका आनंदिता बासु के मधुर भजनों को सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

मन्दसौर। सहजयोग की संस्थापिका परम पूज्य श्री माताजी निर्मलादेवी के सानिध्य में सहजयोग परिवार मंदसौर के तत्वावधान में विशाल भजन संध्या का आयोजन माहेश्वरी धर्मशाला मंदसौर पर किया गया। जसिमें विश्व प्रसिद्ध सूफी गायिका आनंदिता बासु ने सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी।
भजन संध्या की शुरूआत गायिका श्रीमती बासु ने गणेश वंदना ‘‘जय गणपति वंदन गणनायक तेरी छवि अति सुंदर सुखदायक‘‘ से की। उसके पश्चात् भगवान श्री कृष्ण के भजन ‘‘श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासु देव’’  की सुमधुर प्रस्तुति दी। माताजी निर्मलादेवी की स्तुति करते हुए श्रीमती बासु ने ‘‘ जागो कुंडलनी मां करो सब पर कृपा’’ गाकर मंत्रमुग्ध किया। उन्होनंे ‘‘दमादम मस्त कलंदर’’ तथा ‘‘ऊँ नमः शिवाय’’ भी गाया। श्रीमती बासु ने एक के बाद एक शिव भजन, कृष्ण भजन सहित अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम की शुरूआत में भजन गायिका आनंदिता बासु का मंदसौर समन्वयक सनत जोशी, महिला समन्वयक सोनाली दख, पूर्व राज्य समन्वयक महेन्द्र व्यास, रतलाम समन्वयक शंकरलाल बरमन ने स्वागत किया।
भजन संध्या में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल, सुदीप दास, बंशीलाल टांक, रविन्द्र पाण्डेय, प्रदीप भाटी, दृष्टानंद नैनवानी आदि ने श्रीमाताजी को पुष्प अर्पित किये। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र दख ने किया एवं आभार मंदसौर समन्वयक सनत जोशी ने माना।
भजन संध्या में तबले पर श्री सुमित मालवीय देवास, गिटार पर श्री नवीन करोड़िया देवास, सिंथेसाइजर पर श्री योगेश पाठक देवास, आक्टोपेट् पर मास्टर निर्गुण खोंचे इंदौर और ढोलक पर शुभम अंधेरिया देवास ने संगत दी।
===================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}