भोपालमध्यप्रदेशराजनीति

मध्यप्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज दिल्ली में ,90 उमीदवारो के नामो पर लगेगी मुहर

*

*******************

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के बच्ची लगभग 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर शुक्रवार को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस ट्रेनिंग कमेटी की बैठक में मोहर लग जाएगी हम बता दे कि भाजपा ने प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 136 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। लेकिन कांग्रेस ने अभी उम्मीदवारों की एक भी सूची जारी नहीं की हालांकि कांग्रेस के 140 उमीदवारो नाम की सूची फाइनल है लेकिन कमलनाथ का कहना है। कि हम उम्मीदवारों की सूची पितृ पक्ष के बाद 15 अक्टूबर को जारी करेंगे कांग्रेस स्क्रीनिंग सूत्रों के अनुसार कांग्रेस कमेटी प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, सदस्य अजय लालू, मध्य प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, और अजय सिंह के साथ मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरेवाला की मौजूदगी में होने वाली बैठक में मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में से बच्ची 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जाएगा यह वही जिन पर स्क्रीनिंग कमेटी का काम बाकी है। तथा दिन में हर एक सीट पर कई कई नेता उम्मीदवार बनने के लिए दावेदारी कर रहे हैं।

16 को जारी होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र

कांग्रेस ने भले ही अभी तक उम्मीदवारों के नाम को लेकर पते नहीं खुले हैं लेकिन जनता को साधने के लिए वचन पत्र तैयार कर लिया है। जिसे 16 अक्टूबर को जारी किया जाएगा इस बार कांग्रेस ने अपने वचन पत्र से हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। इसमें सरकारी कर्मचारी युवाओं महिलाओं और किसानों पर विशेष फोकस रखा गया है। शिवराज सरकार द्वारा लाडली बहन योजना और केंद्र द्वारा महिला आरक्षण बिल के ले जाने के बाद कांग्रेस ने भी अलग से महिलाओं के लिए प्रियदर्शनी नाम से वचन पत्र बनाया है। जिसमें महिलाओं को लेकर ₹500 में गैस सिलेंडर, नारी सम्मान योजना में ₹1500 समेत कई बड़े ऐलान कर दिए हैं इसके अलावा इस वचन पत्र में जाति आधारित गणना, किसान कर्ज माफी, ओवैसी वर्ग को सरकारी नौकरियों में 27% आरक्षण, युवा प्रोत्साहन योजना, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना, युवाओं को रोजगार, और किसानों के मुद्दों को शामिल किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}