दलौदा पुलिस ने पकड़ा वाहन चेकिंग के दौरान अवैध रूप से परिवहन करते कैश नगद राशि बरामद की
*””*****************
दलोदा:- आगामी विधानसभा चुनाव तथा वर्तमान आदर्श आचार संहिता के मध्य नजर मंदसौर जिला पुलिस कप्तान श्री अनुराग सुजानिया के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस टीम द्वारा निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को दलौदा पुलिस द्वारा अंतर जिला बॉर्डर पर वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान पुलिस ने दो कार तथा दो बाइक से अवैध रूप से परिवहन करते कैश नगद राशि बरामद की है उक्त राशि को जप्त कर पुलिस ने जांच पड़ताल में लिया है।
जानकारी के अनुसार FST-04 सेक्टर मजिस्ट्रेट कुबेरदास वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी व पुलिस अधिकारी asi प्रमोद सिंह तोमर द्वारा महु नीमच हाईवे रोड कचनारा चेक पोस्ट दिनांक 13.10.23 के 11.45 बजे। कृष्णपाल सिंह पिता किशोर सिहं राजपुत निवासी बीजेएस कालोनी जौधपुर 200000/- रुपये नगदी जप्त की गई
SST-04 सेक्टर मजिस्ट्रेट चेतन पाटीदार वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी व asi सुनील तोमर द्वारा महु नीमच हाईवे रोड कचनारा चेक पोस्ट दिनांक 13.10.23 के 17.00 बजे। राजवर्धन पिता कमलसिंह चौहान उम्र 21 साल निवासी चंद्रपुरा मंदसौर 136740 रुपये नगदी जप्त की गई व
उत्तम कुमार पिता दर्शनलाल गांधी उम्र 43 साल निवासी सोभाग्य नगर 16 बी रतलाम 262000/- रुपये नगदी जप्त किए गए । कुल जप्त राशि 598740 रूपये । जप्त राशि को कोषालय मंदसौर जमा किए गए।