“मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के अंतर्गत: देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को किया याद


सुवासरा । महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में रासेयो इकाई द्वारा “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के अंतर्गत देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को याद किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा अपने-अपने गांव से लाई गई मिट्टी एवं चावल को अमृत कलश में एकत्र किया गया। इसके के बाद महाविद्यालय परिसर में रैली निकालकर एकता एवं राष्ट्र सेवा का संदेश दिया गया! महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अमृत कलश को प्रभारी प्राचार्य जगदीश चंद्र बैरागी को सोपा गया। कार्यक्रम में पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। प्रभारी प्राचार्य जगदीश चंद्र बैरागी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा वीरों के बलिदानों को याद रखना चाहिए, हमें आजादी बड़ी मुश्किल से मिली है, इसे बचाए रखना है! प्रो. सुरेश देवड़ा, क्रीड़ा अधिकारी भगवानसिंह बघेल ने अपने विचार व्यक्त किये! कार्यक्रम का संचालन डॉ. भूरसिंह निंगवाल ने किया प्रो.दिनेश कुमार पाटीदार ने आभार व्यक्त किया! कार्यक्रम में ग्रंथपाल श्री भूपेंद्र रठा, प्रो. अंजलि अंजलि व्यास, राजेश कल्याणी, अरविंद जोशी एवं सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित रहे।