मनोरंजनमंदसौरमंदसौर जिला

सूफी गायिका आनंदिता बासु आज 10 अक्टूबर को मंदसौर में सुंदर भजनों की प्रस्तुति देगी

***************************

मन्दसौर। विश्व प्रसिद्ध सूफी गायिका आनंदिता बासु दिनांक 10 अक्टूबर को मंदसौर में अपनी सूफी गायकी की प्रभावी प्रस्तुति देंगी।
इस संबंध में सहज परिवार मंदसौर के समन्वयक श्री सनत जोशी ने बताया कि आनंदिता बासु दिनांक 10 अक्टूबर शाम 400 बजे मंदसौर पहुंचकर सर्वप्रथम भगवान पशुपतिनाथ जी के दर्शन करेंगे एवं शाम 7 बजे से माहेश्वरी धर्मशाला नयापुरा रोड पहुंचकर अपने सुंदर भजनों की प्रस्तुति देंगी।
प्रोफेसर आनंदिता बासु सहज सूफी संगीत में एक जाना पहचाना नाम है। आनंदिता बासु 7 साल की उम्र से ही सहज योग से जुड़ी होकर सहज योग की प्रणेता परम पूज्य माताजी श्री निर्मला देवी के सानिध्य में न केवल देश के विभिन्न शहरों में अपितु विदेशों में भी अपने कार्यक्रम दे चुकी हैं। संगीत के विभिन्न आयाम यथा कथक भरतनाट्यम तबला आदि में भी इन्होंने महारत हासिल की है। कोलंबिया में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भारतीय दूतावास के साथ मिलकर कला केंद्र फाउंडेशन की वे निर्देशक हैं एवं विगत 15 वर्षों तक कोलंबिया विश्वविद्यालय बोगाटा में भारतीय संगीत की प्रोफेसर रही हैं साथ ही कोलंबिया तथा दक्षिण अमेरिका में भारतीय संस्कृति और कला की स्थापना करने वाली पहली भारतीय हैं। प्रोफेसर बसु ने हॉलीवुड फिल्मों के ए आर रहमान और थॉमस कैंटैनिन के साथ प्रदर्शन किया है। हाल ही में अगस्त और सितंबर माह में आपने अमेरिका, जर्मनी, इटली और ताइवान में अपने कला की प्रस्तुति दी है। सहज योग समिति मंदसौर ने सभी मंदसौर के धर्म प्रेमी एवं संगीत प्रेमी जनों से दिनांक 10 अक्टूबर को शाम 7 बजे माहेश्वरी धर्मशाला पधारकर भक्ति संगीत का आनंद लेने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}