सीतामऊ में आचार संहिता लगते ही स्थानीय प्रशासन अलर्ट ,हटने लगे होर्डिंग बैनर और गाड़ियों पर लगी फिल्म व राजनीतिक प्लेट

************************
सीतामऊ। मध्य प्रदेश सहित 5 राज्यो के विधान सभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता लगते ही जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन हुआ अलर्ट जिसमे पुलिस प्रशासन राजस्व विभाग सहित कर्मचारी शासकीय कार्यालयों में लगे राजनेतिक शिलालेख पट्टियों को ढकने में लगे है राजनेतिक दलों की गाड़ियों पर लगी पद वाली प्लेटे को चेकिंग के दोरान हटवाई जा रही वही नगर परिषद जनपद पंचायत में अध्यक्ष उपा अध्यक्ष के चैम्बरों के लगाए ताले आचार संहिता को लेकर एसडीएम शिवानी गर्ग से जानकारी चाही गई तो उनका कहना है की 24 घंटे में शासकीय भवनों में शिलालेख हटना है 48 घंटे में नगर में लगे होर्डिंग जेसे राजनेतिक दलों के बैनर हटाना है एवं 72 घंटे में निजी घरों में लगे राजनेतिक बैनर होर्डिंग को हटाने की प्रकिया जारी हे अगर ऐसे किसी की टू-व्हीलर फोर व्हीलर गाड़ी पर राजनेतिक प्लेट लगी पाए जाने पर निर्वाचन आयोग के नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
वही नगर परिषद जनपद पंचायत एसडीएम कार्यलय एवं सभी शासकीय कार्यालयों में लगे लोकार्पण व शिलान्यास के पट्टियों पर को ढका जा रहा है।