नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 अक्टूबर 2023

**********************************************

केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल का नीमच हवाई पट्टी पर आत्मीय स्‍वागत
नीमच 8 अक्टूबर 2023, केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग, उपभोक्‍ता मामले, खाद्य, सार्वजनिकवितरण और कपडा मंत्री श्री पीयूष गोयल रविवार को विशेष विमान ने नीमच हवाई पट्टी पहुंचे।नीमच की हवाई पट्टी पर विशेष विमान से उतरते ही केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल काएम.एस.एम.ई. मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक नीमच श्री दिलीपसिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, श्री पवन पाटीदार एवं अन्‍य जनप्रतिनिधियोंने पुष्‍पगुच्‍छ भेंटकर, आत्‍मीय स्‍वागत किया।जिला प्रशासन की ओर से कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अमित कुमार तोलानी ने
केंद्रीय मंत्री श्री गोयल की अगवानी कर उन्‍हें पुष्‍पगुच्‍छ भेंटकर, स्‍वागत किया।इस मौके पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसोदिया, एसडीएम डॉ.ममताखेडे, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, सीएसपी श्री पीएस परस्‍ते, तहसीलदार श्ररी संजयमालवीय एवं अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे।

======================

कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज  ईजनसुनवाई करेंगे

नीमच 8 अक्‍टूबर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज 9 अक्‍टूबर सोमवार को प्रातः 10:00बजे कलेक्ट्रेट नीमच से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीमच जनपद क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतोसे संवाद कर पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनेंगे औरउनका निराकरण करेंगे। कलेक्टर ई जनसुनवाई में नीमच जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोरखेडीपानेरी, डूंगलावदा, आमलीखेडी, जमुनिया खुर्द, एवं तेलनखेडी जागोली  से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग केजरिए संवाद कर जन समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे।

========================

जिले में स्‍वीकृत विभिन्‍न विकास एवं निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा करवाये– श्री गुप्‍ता
जिला स्‍तरीय विकास समन्‍वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

नीमच 7 अक्टूबर 2023,नीमच मंन्‍दसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता की अध्‍यक्षता मेंशनिवार को कलेक्‍ट्ररेट सभा कक्ष नीमच में जिला विकास, समन्‍वय एवं निगरानी समि‍ति(दिशा) कीबैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा,जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शायदा बाई धनगर, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना जिलापंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं जिले के सभी सीएमओ एवं जिला अधिकारी उपस्‍थित थे। बैठक मेंसासंद श्री सुधीर गुप्‍ता ने निर्देश दिये कि बगैर सूचना एवं स्‍वीकृति के बैठक में अनुपस्‍थित रहनेवाले अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया जा।बैठक में सांसद द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग ,द्वारा संचालित सांसद निधि‍, विधायकनि‍धि‍ व अन्‍य विकास एवं निर्माण कार्यो की संख्‍या, प्रगतिरत कार्यो की संख्‍या, पूर्ण एवं अपूर्णकार्यो, अप्रारंभ कार्यो की संख्‍या की जानकारी ली। सांसद ने निर्माण कार्यो की गुणवत्‍ता जांच कीव्‍यवस्‍था के बारे में भी पूछा। सांसद ने प्रगतिरत सभी कार्यो को नवम्‍बर माह तक पूरा करवाने केनिर्देश दिए।
बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि‍ योजना की नगरीय निकायवार की समीक्षा के दौरान सांसद श्रीगुप्‍ता ने सबसे कम प्रगति करने वाले नगरीय निकायों के सीएमओं को नोटिस जारी करने तथा सभीनिकायों को एक माह में 70% से अधिक प्रगति लाने के निर्देश दिये। सांसद श्री गुप्‍ता ने नगरीयनिकायों में स्‍वच्‍छता के कार्या की मानीटरिग का दायित्‍व निकाय के उपयंत्री को सौपनें के निर्देशसीएमओ को दियें। उन्‍होने ट्रेचिगग्राउट को पिकनीक स्‍पाट की तरह विकसित करने के निर्देश भीनगरीय निकायों को दिए। सीएमओ नीमच को निर्देश दिए कि वे विक्रम सीमेंट प्रबंधन से चर्चा कर,ट्रे‍चिंग ग्राउण्‍ड से प्‍लास्टिक का कचरा उठाकर उसका डिस्‍पोजल करने की व्‍यवस्‍था करवाये।बैठक में सांसद ने नीमच में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति पर असंतोष जतातेहुए कहा कि इन आवासों के निर्माण का कार्य तेजी से पूर्ण करवाये। जिससे कि हितग्राहियों को आवासकी सुविधा मिल सके। उन्‍होने प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति की जांच के लिए लोकनिर्माण एवं अन्‍य निर्माण विभाग के अधिकारियों को शामिल कर एक समिति गठित करने के निर्देशभी दिए।
बैठक में लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग, जल निगम, जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग,सेतु निगम, प्रधानमंत्री ग्राम सडक, कृषि सहकारिता, उद्यानिकी, शिक्षा, उच्‍च शिक्षा, तकनीकी, शिक्षासहित विभिन्‍न विभागों व्‍दारा संचालित योजनाओं और कार्यो की प्रगति की भी विस्‍तार से समीक्षाकी गई।

बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्‍य मालू, जनपद सदस्‍य श्री रतनलाल मालावत व अन्‍यजनप्रतिनिधि, समिति के सभी सदस्‍यगण, एसडीएम डॉ.ममता खेडे एवं विभिन्‍न विभागों के जिलाअधिकारी उपस्थि‍त थे।

================

नीमच जो ठान लेता है, वह करके दिखाता है-श्री सखलेचा

मंत्री श्री सखलेचा एवं सासद श्री गुप्‍ता ने किया रक्‍तदान में सहयोग करने वाले संगठनों का सम्‍मान्‍न

नीमच 7 अक्टूबर 2023, नीमच जो ठान लेता है, संकल्‍प लेता है, उसे पूरा करके ही दिखाता है।नीमच जिले के शतप्रतिशत नागरिकों की सम्‍पूर्ण हेल्‍थ चेकअप का अभियान चलाकर पूराकरने का संकल्‍प ले और सभी नागरिकों का हेल्‍थ चेकअप डाटा, आभा आईडी पर ऑनलाईनकर देश में अग्रणी जिला बने इसके लिए हम सभी का प्रयास करना चाहिए। यह बात प्रदेश केएमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को टाउनहॉल नीमच में रक्‍तदानमहाअभियान में सहयोग करने वाले जिलें के विभिन्‍न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों केसम्‍मान समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कही।इस मौके पर सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, न.पा.अध्‍यक्षश्रीमती स्‍वाती चौपडा, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओश्री गुरूप्रसाद, वर्ल्‍ड बुक आफ रिकार्ड के श्री अभिजीत सक्‍सेना एवं श्री आशीष मिश्रा सहितअन्‍य जनप्रतिनिधि व जिला अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि देश में नीमच जिला ही ऐसा जिला है, जहां सबसे ज्‍यादालोगों की ईसीजी रिपोर्ट ऑनलाईन उपलब्‍ध है। प्रयास यह होना चाहिए कि वर्ष 2024 तकजिले के सभी नागरिकों की ईसीजी करवाकर उसका ऑनलाईन डाटा आभा आईडी बनाकर अपलोड कर दिया जाये। उन्‍होने कहा कि जावद क्षेत्र में स्‍वस्‍थ जावद की पहल के तहत यहकार्य जारी है। उन्‍होने कहा कि बीमार होने से पहले ही बीमारी की पहचान कर उससे सुरक्षाकर ली जाए, यह बेहतर है।सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने अपने उदबोधन में कहा‍ कि अब भारत बदल रहा है। संकल्‍पोंके साथ भारत आगे बढ रहा है। देश बदल रहा है। देश के 13 करोड लोग गरीबी रेखा से बाहरआए है। स्‍वस्‍थ भारत निर्माण की संकल्‍पना भी तेजी से आगे बढ रही है। उन्‍होने कहा किनीमच भी संकल्‍पों को लेकर उन्‍हें पूरा करने के लिए जाना जाता है।

विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा कि रक्‍तदान महाअभियान में नीमच ने देश ही नहींदुनिया में रिकार्ड कायम किया है। उन्‍होने कहा, कि दुनिया की सबसे अच्‍छी उपचार पद्धतियांहमारे देश में है। कार्यक्रम को न.प.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा ने भी सम्‍बोधित किया।कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने रक्‍तदान महाअभियान की विस्‍तृत रूपरेखा पर प्रकाशडालते हुए कहा कि हम सभी के सहयोग से नीमच जिले की टीबी मुक्‍त बनाने का प्रयास कररहे है। सभी लोगो की आभा आईडी बनाने का काम भी किया जा रहा है।

जिले में रक्‍तदान क्रेडिट एप भी बनाया जा रहा है। रक्‍तदान दाताओं की डायरेक्‍ट्री भी तैयारकी गई है। कलेक्‍टर ने रक्‍तदान के लिए मिले वर्ल्‍ड बुक ऑफ रिकार्ड तथा बीपी शुगर कीजाचं के अभियान के लिए मिले वर्ल्‍ड बुक आफ रिकार्ड को जिले के नागरिकों को समर्पितकिया। वर्ल्‍ड बुक आफ रिकार्ड के श्री अभिजीत सक्‍सेना एवं श्री मिश्रा ने भी रक्‍तदानमहाअभियान की सराहना करते हुए इसे सफल अभियान बताया।मंत्री श्री सखलेचा, सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक श्री मारू ने वर्ल्‍ड बुक आफ रिकार्ड कीओर से वर्ल्‍ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन को प्रदान किया। अतिथियों नेरक्‍तदान महाअभियान में सहयोग करने वाली स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के प्रशस्ति पत्र प्रदान करसम्‍मानित किया तथा रक्‍तदाताओं की डायरेक्‍ट्री का विमोचन भी किया।कार्यक्रम का संचालन श्री सत्‍येंद्र सिह राठौर ने किया तथा डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरणआंजना ने आभार माना। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्‍य मालू, श्री महेन्‍द्र भटनागरव अन्‍य जनप्रतिनिधि तथा विभिन्‍न विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा विभिन्‍न स्‍वयंसेवीसंस्‍थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्‍यगण उपस्थित थे।

==================

महिलाओं के लिए ब्युटी पार्लर मेनेजमेंट प्रशिक्षण 13 अक्टूबर से

नीमच 7 अक्टूबर 2023 ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच द्रारा 13 अक्टूबर 2023 सेब्युटी पार्लर मेनेजमेंट (महिलाओ के लिए) का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहाहै। जिसके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दियाजाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की युवक – युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष केबीच हो, को मिलेगा। इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था नि:शुल्करहेगी।

प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो,एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशनकार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाई पट्टीके सामने, विश्राम भवन के पास ,चीताखेडा मेन रोड नीमच में जमा करा सकते है।

======================

केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल आज नीमच आएंगे

नीमच 7 अक्टूबर 2023, केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग, उपभोक्‍ता मामले, खाद्य सार्वजनिकवितरण और कपडा मंत्री श्री पीयूष गोयल आज 8 अक्‍टूबर 2023 को नीमच आएंगे। प्राप्‍तजानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल 8 अक्‍टूबर को प्रात: 10 बजे इंदौर से विशेषविमान व्‍दारा प्रस्‍थान कर प्रात: 10:45 बजे नीमच आएंगे और प्रात: 11 बजे से नीमच में INTELLECTUALS-MEET में शामिल होने के पश्‍चात दोपहर 12.15 बजे नीमच से विशेषविमान व्‍दारा रतलाम के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

=====================

जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक 9 अक्‍टूबर को

नीमच 7 अक्टूबर 2023, अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना ने बताया कि नीमच जिले में आगामीदिवसों में धार्मिक पर्व नवरात्रि प्रारंभ, अष्‍टमी, रामनवमी, महर्षि वाल्मिकी जयंती, दीपावली,गुरूनानक जयंती एवं क्रिसमस का त्‍यौहार मनाया जाना है। इन त्‍यौहारों को जिले में आपसीभाई चारे एवं सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाने हेतु जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक काआयोजन 9 अक्‍टूबर 2023 सोमवार को सायं 4.30 बजे कलेक्‍ट्रेट सभागृह में किया जा रहाहै। जिला स्‍तरीय शांति समिति के सभी सदस्‍यों से इस बैठक में उपस्थित होने का आगृहकिया गया है।

=======================

राज्य स्तरीय स्कूल तैराकी स्पर्धा के लिए नीमच जिले की टीम ग्वालियर रवाना
-9 से 13 अक्टूबर तक होगा आयोजन, जिले के तैराक 14, 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग में होंगे शामिल
नीमच । राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत तैराकी डायविंग 14, 17 व 19 वर्ष बालिक का आयोजन आगामी 9 से 13 अक्टूबर तक ग्वालियर में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता मंे शामिल होने जा रही नीमच की टीम को शुक्रवार शाम को नपा स्वीमिंगपुल से शिक्षा विभाग की खेल अधिकारी सावित्री मालवीय एवं जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने रवाना किया। टीम का नेतृत्व स्कूल शिक्षा विभाग से प्रिया शर्मा व कोच के रूप में नीलेश घावरी व आयुष गौड़ करेंगे। स्पर्धा में भााग लेने टीम में चयनित तैराकों में कुलदीप, पृथ्वीराज, आयुष, आरव, आदित्य, स्तुति, अंजली, वंशिका, सुनिधि, प्रथा, आद्रिका, नाजिया शामिल है। इन सभी प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा, खेल अधिकारी सावित्री मालवीय, जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी, मेंटर प्रभु मूलचंदानी, प्रकाश मंडवारिया, शरद जैन, दिलीप डूंगरवाल, राकेश कोठारी, रामगोपाल मोदी, मुकेश चतुर्वेदी, विष्णु मोदी, शरद पाटीदार, गीतांजलि सोनी, रूबी चतुर्वेदी आदि ने प्रोत्साहित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

==========================

जावरा, ढोढर, दलौदा व बिसलवास कला स्टेशन पर ट्रेनों का स्टापेज स्वीकृत
मंदसौर – क्षेत्र के विकास के लिए सांसद सुधीर गुप्ता लगातार प्रयासरत हैं। एक बार फिर उनके प्रयास रंग लाए। सांसद गुप्ता के प्रयासों से रेल मंत्रालय द्वारा संसदीय क्षेत्र के जावरा स्टेशन पर तीन, बिसलवास कला स्टेशन पर दो एवं ढोढर, दलौदा स्टेशन पर एक ट्रेन का स्टापेज स्वीकृत हुआ।
संसदीय क्षेत्र में रेलवे का विकास निरंतर जारी है तो वहीं ट्रेनों के स्टापेज व नवीन ट्रेनों के संचालन को लेकर भी संासद सुधीर गुप्ता लगातार प्रयासरत है। पूर्व में खाटूश्याम, सालासर बालाजी, सेामनाथ एवं काशी के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा मिली थी । इसी के साथ ही कुछ दिन पूर्व ही पांच स्टेशनों पर ट्रेन की सुविधा मिली थी । इसी तारम्य में अब संसदीय क्षेत्र के चार स्टेशनों पर सात ट्रेन का स्टापेज स्वीकृत हुआ। रेलवे द्वारा 19333/34 इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस महामाना एक्सप्रेस, 19337/38 इंदौर-दिल्ली सराय-रोहिल्ला एक्सप्रेस, 19575/76 ओखा-नाथद्वारा  एक्सप्रेस  का जावरा, 19327/28 रतलाम-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का ढोढर, 19711/12 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस का दलौदा, 05835/36 मंदसौर-उदयपुर सिटी पैसेंजर स्पेशल एवं 05833/34 कोटा-मंदसौर पैसेंजर स्पेशल का बिसलवास कला में स्टापेज स्वीकृत किया।  इन ट्रेनों के स्टापेज के लिए सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से लगातार संपर्क में थे। जिसके बाद रेलवे द्वारा इन ट्रेनों के स्टापेज की स्वीकृति दी गई। ट्रेनों के स्टापेज से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी एवं क्षेत्रवासियों में हर्ष है। उन्होने सांसद सुधीर गुप्ता का आभार व्यक्त किया। वहीं ट्रेनों के स्टापेज के लिए सांसद सुधीर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव  का आभार प्रकट किया।

==========================
शेख,सय्यद,पठान बिरादरी की  आवश्यक बैठक संपन्न 
सलीम खान जिला अध्य्क्ष बनाये गए
नीमच शेख सय्यद पठान बिरादरी की एक आवश्यक बैठक रविवार दोपहर 1 बजे मालवा के प्रसिद्ध सूफ़ी सन्त हजरत शहाबुद्दीन बाबा दरगाह परिसर में रखी गई।जिसमें नीमच,मनासा, पड़दा, कुकड़ेश्वर, चचोर, रामपुरा, नयागांव, जावद, डीकेन, रतनगढ़, सिंगोली आदि स्थानों से बिरादरी-समाज के लोग एकत्रित हुए। बैठक में सभी ने अपने-अपने विचार रखे। सर्वसम्मति से जिला कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सरंक्षक रफीक क़ुतुब रामपुरा, जिला अध्यक्ष सलीम खान नीमच टाईम्स चीफ एडिटर, उपाध्यक्ष अय्युब पठान जावद,अनीस पठान सिंगोली, मुजीब खान रतनगढ़, तालिब बेग रामपुरा कोषाध्यक्ष अजहर खान नीमच, जॉइन सेकेटरी इक़बाल पठान, मीडिया प्रभारी आरीफ शेख बनाये गए। नवनिर्वाचित जिला सदर सलीम खान ने बताया कि समाज के लोगों ने जो मुझ पर जो भरोसा किया है। मैं उनके  विश्वास पर खरा उतर कर भरोसे को टूटने नहीं दूँगा। समाज के लोगों के सुख -दुख में हमेशा भागीदार रहूंगा। इस अवसर पर  एडवोकेट जाहिद अली ,जाहिद कादरी, अनवर खान,आरीफ शेख, हकीमुद्दीन बाबा,अन्नु बघाना, अय्यूब पठान, यूनुस शेख, मुजीबुर्रहमान खान,शमीम पठान, यूनुस खां, आमिर,भूरा पठान, रफीक भाई, डॉ. मोहसिन खान, ताहिर अली, मो. उमर,परवेज आलम खान, मो. ईमरान, अबरार अली, मोहम्मद हारुन मो. शाकिर, सोनू मंसूरी, इकबाल भाई आदि लोग उपस्थित थे।
===========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}