खेलो एम. पी. यूथ वॉलीबॉल का खिताब मन्दसौर ने जीता
********************************
मन्दसौर- म.प्र. शासन के खेल एवं युवक कल्याण विभाग के तत्वाधान में केंद्र शासन के खेलो इंडिया गेम की तर्ज पर 1 से 3 अक्टूबर 2023 तक भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय खेलो एम.पी.यूथ वॉलीबॉल गेम में मंदसौर जिले की यूथ बालिका टीम ने उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बालिका टीम ने अपने ग्रुप के पहले मैच मे भोपाल संभाग को 2-0 से दूसरे मैच में सागर संभाग को 2-0 से और अपने ग्रुप के अंतिम मैच में जबलपुर संभाग को सीधे सेट में 2-0 से पराजित करके सेमी फाइनल में प्रवेश किया। मन्दसौर जिले की बालिका टीम ने सेमीफाइनल मैच में इन्दौर संभाग को पराजित करके खिताब के लिए फाइनल में प्रवेश किया। खेलो एम.पी.यूथ वॉलीबॉल गेम में मन्दसौर की बालिका टीम ने फाइनल मैच में ग्वालियर सम्भाग को पराजित करके खेलो एम.पी.यूथ बालिका वॉलीबॉल गेम का खिताब अपने नाम करके स्वर्ण पदक प्राप्त किया। मन्दसौर की बालिका टीम में खुशी ग्वाला, रंजना कैथवास, चंचल सालवी, निशा वाघेला, हिमशिखा यादव, रितिका बैरागी,प्रार्थना वाघेला, अल्फिया खान, पायल, रचना, नीलम राठौर, ज्योति कुमावत टीम के कोच चयन माली थे। प्रतियोगिता में खुशी ग्वाला, रंजना कैथवास ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मन्दसौर जिले की बालिका टीम ने पूर्व मे भी म.प्र. ओपन राज्य स्तरीय सब जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2022 में विजेता रही है। मन्दसौर की इन बालिका खिलाड़ियों ने मंदसौर जिले का नाम सम्पूर्ण म.प्र मे गौरान्वित किया है। इन खिलाड़ियो के खेलो. एम.पी.यूथ वॉलीबॉल गेम का विजेता बनने पर मन्दसौर के लोकप्रिय विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदीया, खेल एवं युवक कल्याण विभाग के खेल अधिकारी विजेन्द्र देवड़ा जिला शिक्षा खेल अधिकारी अशोक शर्मा पी. जी. कालेज खेल अधिकारी राजकुमार, मन्दसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौहान विनय दुबेला संदीप खाबिया, सज्जन सिंह श्रीमाल, अनिल पाटीदार, अभिषेक सेठिया राजेन्द्र सिंह, शेर मोहम्मद खान, आशीष रेठा, विनय अग्रवाल, नमन शर्मा, रोशन हीरानी, दिव्यांशी गुप्ता, जाह्नवी हाड़ा, आस्था भावसार, नेहा सालवी हॉकी कोच अविनाश उपाध्याय, अब्दुल रज्जाक, बधाई दी। यह जानकारी मन्दसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ कोच एवं सचिव त्रिभुवन कवीश्वर, कोच अभिषेक सेठिया ने दी है।