मंदसौरमध्यप्रदेश

चिटकड कंपनीयों में जमाकर्ता का जमाधन भुगतान नहीं तो मतदान का करेंगे बहिष्कार, विधायक सिसोदिया को दिया ज्ञापन

************************************


ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार जप तप संगठन ने दिया ज्ञापन

मन्दसौर। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार जप तप संगठन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया को बड्स 2019 के तहत जमाधन वापस लेने के संबंध में दिया। तथा कहा कि भुगतान नहीं किया गया तो मतदान का बहिष्कार करेंगे।
ज्ञापन में कहा कि ठगी पीडित जमाकर्ता परिवार जप तप संगठन विगत चारों से लड़ाई लड़ रहा है । चिटकड कंपनीयों का पैसा शासन के अधीनस्थ है। जो कि गरीब निवेशक का धन उन्हें लोटाया जावे जिसमें सहारा पल्स सनशाईन इफराबिल्ड कारर्पोेशन बीपीएन गु्रप ऑफ कंपनी एडीबी बीएनपी, श्री राम हलधन, एचबीएन, जीएनगोल्ड व अन्य कंपनियों का जमा धन बडस एक्ट 2019 के अनियमित जमा पाबंदी अधिनियम के अंतर्गत अंतर्गत भारत वर्ष में 42 करोड ठगी पीडित जमाकर्ता और मप्र के अंदर 3.5 करोड़ लोग ठगी पीडित के शिकार हुए जिसका हवाला विगत 7 साल से आपको अवगत करवाते आ रहे है। 180 दिन के अंदर हमारा जमाधन लौटावे। हमारे संगठन का नारा है पहले भुगतान फिर मतदान, भुगतान नहीं तो मतदान नहीं मतदान का बहिष्कार होगा।
इस अवसर पर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार तपजप संगठन के जिलाध्यक्ष रायसिह डांगी, उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रजापत, महासचिव कृष्णपालसिंह राठौर, प्रधान सचिव कमल भारती, मीडिया प्रभारी राकेश प्रजापत, मांगीलाल, धरमु, मुकेश, भागीरथ, कालू, पूरालाल टेलर, सुनील गंधर्व, श्रवणसिंह भाटी, महेश भंवरलाल, देवीलाल सूरखेड़ा सहित बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}