समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 07 अक्टूबर 2023,

==================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल माध्यम से पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य का विभाजन किया
मंदसौर 6 अक्टूबर 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 25 करोड रुपए की लागत से निर्मितहोने वाले भगवान पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य का वर्चुअल माध्यम से भूमि पूजन किया। भूमि पूजनकार्यक्रम का लाइव प्रसारण भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम को सभी ने देखा औरसुना। इसके साथ ही मेलखेड़ा में रूप सिंह महाराज के नाम पर मिनी पार्क का निर्माण लागत 13 लाख रुपयेका भूमि पूजन, मेलखेड़ा में ही रूप सिंह महाराज के जीवन दर्शन पर संग्रहालय निर्माण लागत 94.55 लाखरुपये का भूमि पूजन, शासकीय विमुक्त जाति 50 सीटर छात्रावास मेलखेड़ा का निर्माण कार्य लागत 450लाख रुपये का भूमि पूजन, आंगनवाड़ी भवन ग्राम घट्या जनपद पंचायत गरोठ का निर्माण कार्य लागत28.26 लाख रुपये का लोकार्पण, आंगनवाड़ी भवन ग्राम खेजडिया मेघा जनपद पंचायत सीतामऊ का निर्माणकार्य लागत 28.26 लाख रुपये का लोकार्पण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना डाबला मोहन, खड़ावदा सेमेलखेड़ा मार्ग लागत 153.92 लाख रुपये का लोकार्पण, आंगनवाड़ी भवन ग्राम आक्या पालरा जनपदपंचायत मल्हारगढ़ लागत 28.26 लाख रुपये का लोकार्पण, सीतामऊ चोमेला गंगधर मार्ग पर जल मग्नीयनिर्माण लागत 1860.03 लाख रूपये का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। कार्यक्रम के दौरान विमुक्तघुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जनजाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा, विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, श्री नानालाल अटोलिया, कलेक्टरश्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम,पंडित श्री भीमाशंकर शास्त्री, श्री चेतन्य मुनी महाराज, श्री श्वसानंद महाराज, जन प्रतिनिधि, पत्रकार एवंआमजन उपस्थित थे।विश्व प्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पर अब पशुपतिनाथ लोक आकर लेगा।
शिवना तट पर स्थित इस तीर्थ स्थल पर भगवान शिव लीलाओं का मंचन करती हुई प्रतिमा बनेगी। वही भक्तोंकी सुविधा की दृष्टि से बैठने से लेकर पार्किंग, पाथ-वे से लेकर शिव की लीलाओ को निहारने के लिए आकर्षकलाइटिंग के बीच फाउंडेशन भी बनेगा। पशुपतिनाथ लोक के पहले चरण में 25 करोड़ की राशि से काम होंगे।पशुपतिनाथ लोक बनने से विश्व में ख्याति बढ़ेगी तो भक्तों के लिए यह स्थान विशेष हो जाएगा। पशुपतिनाथलोक निर्माण के पहलेचरण में मंदिर के फाउंडेशन से लेकर उन्नयन स्तर के सभी काम होंगे। महाकाल लोग कीतर्ज पर काम होगा। इसमें मंदिर का आकर्षक डिजाइन के साथ प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। मंदिर के आसपासजितने भी भवन है वह डीपीआर के अनुसार आने वाली डिजाइन के आधार पर उन्नयन किया जाएगा।पशुपतिनाथ लोक में भगवान शिव के 19 अलग-अलग अवतारों के दर्शन होंगे। इन अवतारों को प्रदर्शित करतीहुए मूर्तियां बनाई जाएगी।
==================
वित्त मंत्री श्री देवड़ा आज करेंगे लोकार्पण एवं भूमि पूजन
मंदसौर 6 अक्टूबर 23/ संयुक्त कलेक्टर द्वारा बताया गया कि वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना,आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज 7 अक्टूबर 23 को प्रातः 10बजे ग्राम बैलारा में बैलारा से साबाखेड़ा मार्ग का भूमि पूजन, दोपहर 12 बजे ग्राम मुंडकोषा में बालागुडा सेमुंडकोषा मार्ग का भूमि पूजन, दोपहर 2 बजे उमरिया में तालाब का भूमि पूजन, दोपहर 3 बजे नैनोरा मेंअरोग्य भवन निर्माण का भूमि पूजन, सायं 4.30 बजे कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी में कार्यालय भवनविस्तारीकरण कार्य का भूमि पूजन एवं सायं 5.30 बजे नगर परिषद पिपल्यामंडी में 5 करोड़ के विकासकार्यों का भूमि पूजन, रेलवे ओव्हरब्रिज का लोकार्पण एवं नगर परिषद के सामने सभा करेंगे।
=======================
काम किया है काम करेंगे – वित्त मंत्री श्री देवड़ा
वित्त मंत्री श्री देवड़ा विभिन्न कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया
मंदसौर 6 अक्टूबर 23/ वित्त, वाणिज्यिककर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेशशासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने इरली में लागत 574.28 लाख रु से निर्मित होने वाले मंदसौर-संजीतमार्ग से बूढ़ा झार्डा मल्हारगढ़मार्ग पर आवना नाले पर एवं लागत 442. 86 लाख रु से निर्मित झार्डा स्कूलके पास नाले पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्यों का भूमि पूजन, ग्राम पीरगुराडिया में 20 लाख रु से निर्मितहोने वाले मांगलिक भवन का भूमिपूजन, ग्राम सोनगरा में लागत 313.23 लाख रु से निर्मित होने वालेतखतपुर से सोनगरा मार्ग का भूमि पूजन, ग्राम हिंगोरिया बड़ा लागत 20 लाख रु से निर्मित होने वाले नवीनपंचायत भवन का भूमि पूजन, 12 लाख की लागत से निर्मित सी एच ओ निवास का भूमिपूजन, ग्रामबोरखेड़ी में बोरखेड़ी से सुदवास मार्ग का भूमि पूजन एवं ग्राम संजीत में संजीत एवं फोसरी में सी.सी. रोड़ काभूमि पूजन किया ।
लोकार्पण एवं भूमि पूजन के अवसर पर वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि काम किया है काम करेंगे ।सरकार ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाए चलाइ । जिसमें पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल रहाहै । गांधी सागर का पानी हर खेत पहुंचेगा । जो छूटे हुए गांव में भी गांधी सागर का पानी मिलेगा। किसानअब दो फसल नहीं तीन फसल ले सकेगा । सरकार ने आने वाली पीढ़ी का इंतजाम किया । घरों के लिए 12घंटे बिजली एवं खेतों के लिए 10 घंटे बिजली का इंतजाम किया है । 2024 तक हर घर में शुद्ध नल से जलमिलेगा ।
===============
कलेक्टर श्री यादव ने दो आदतन अपराधी को किया जिलाबदर
मंदसौर 6 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा म.प्र.राज्यलोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत दो आदतन अपराधीशाकिर उर्फ मुंशी घोचा पिता इब्राहिम मुल्तानी घोंचा निवासी मुल्तानपुरा हामु. किटियानी थाना वायड़ीनगर एवं अजय पिता रमेशचंद्र मेहतर निवासी नारायणगढ़ थाना नारायणगढ़ जिला मंदसौर को जिलाबदरकरने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदरअवधि में मंदसौर जिले की राजस्व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुरजिले की राजस्व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।
==================
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं पदों की अनन्तिम सूची जारी
अनन्तिम चयन सूची के विरूद्ध आपत्ति 14 सितम्बर तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 6 अक्टूबर 23/ परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना मंदसौर शहर द्वारा बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिकाओ के आवेदन पत्र आंमत्रित किये गये थे। उक्त पदों की विभागद्वारा अनन्तिम चयन सूची का प्रकाशन किया गया हैं। जारी अनन्तिम चयन सूची के विरूद्ध आपत्ति 14सितम्बर 2023 तक परियोजना कार्यालय मंदसौर शहर नागदा निवास नागदा गली स्टेशन रोड़ मंदसौर में(कार्यालय दिवस) में प्रस्तुत किये जा सकते हैं। दावे आपत्ति का निराकरण जिला स्तरीय समिति द्वारा कियाजायेगा। उक्त समय सीमा के पश्चात चयन संबंधी किसी भी प्रकार की आपत्ति मान्य नहीं की जायेगी।
==================
पी.जी. कॉलेज में विभिन्न ब्लॉकों का नामकरण, एनएसएस द्वारा अमृत कलश यात्रा एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह सम्पन्न
मन्दसौर । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि मन्दसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, भाजपा अध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चन्दवानी के मुख्य आतिथ्य में महाविद्यालय के विभिन्न ब्लॉकों के नामकरण की शिला पट्टिका अनावरण, मेरी माटी मेरा देश के अन्तर्गत एन.एस.एस. इकाई द्वारा संधारित अमृत वाटिका का उद्घाटन, अमृत कलश यात्रा का आयोजन एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवकों का सम्मान समारोह दिनांक 06 अक्टूबर 2023 को सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप दीपन, सरस्वती पूजन से हुआ एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने समागत समस्त अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मन्दसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि यह गर्व की बात है कि स्वतंत्रता संग्राम के जननायक क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई वीर सावरकर एवं मन्दसौर गौरव महाराजा यशोधर्मन के नामों पर महाविद्यालय के विभिन्न ब्लॉकों के नामकरण किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को स्वतंत्रता के मूल्य एवं आदर्श ज्ञात हो सके। विशिष्ट अतिथि भाजपा मन्दसौर अध्यक्ष श्री नानालाल जी अटोलिया ने विद्यार्थियों को समाज एवं देश हित कार्य करने के लिए प्रेरित किया । विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चन्दवानी ने महाविद्यालय परिसर के विकास कार्यों एवं नवीन पाठ्यक्रम, प्रवेश सीटों की संख्या वृद्धि की जानकारी प्रदान की ।
कार्यक्रम में एन.एस.एस. स्वयंसेवक प्रिया माली को पी.आर.डी. कैम्प के चयन हेतु, हिमांशु पाण्डेय को भोपाल में आयोजित यूथ फॉर वांलिएण्टर कार्यक्रम में सहभागिता हेतु एवं मधुबाला तथा राधिका बैरागी को संभाग स्तरीय चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने पर शॉल, श्रीफल, मेडल एवं नकद राशि से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा एन.एस.एस. इकाई द्वारा निर्मित 100 वृक्षों से युक्त अमृत वाटिका का उद्घाटन किया गया। जिला संगठक डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, प्रो. अनिल कुमार आर्य एवं डॉ. गोरा मुवेल के मार्गदर्शन स्वयंसेवकों द्वारा अपने गांव की अमृत माटी एवं अक्षत को लाकर अमृत कलश का निर्माण किया गया एवं अमृत कलश को लेकर महाविद्यालय में रैली भी निकाली। इस अवसर पर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं उपस्थित विद्यार्थियों एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवकों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई ।
इससे पूर्व महाविद्यालय में प्रातः 10.00 बजे से महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब, एन.एस.एस., एन.सी.सी. एवं लायन्स क्लब गोल्ड के संयुक्त तत्वावधान में सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया ।
इस अवसर पर श्री गुरुदीप जी आंजना, श्री पार्थ परमार, महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा जैन एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य द्वारा किया गया तथा आभार प्राणिकी विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप सोनगरा ने माना ।
==================
ज़ोन स्तरीय प्रतियोगिता में डाइट मंदसौर ने जीते सर्वाधिक पदक ,डाइट मंदसौर को मिला सर्वश्रेष्ठ जिले का विजेता कप
मन्दसौर। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के तत्वावधान में डाइट देवास में ज़ोन स्तरीय क्रिडा एवं साहित्यिक प्रतियोगिता आयोजित हुई। इन प्रतियोगिताओं में डाइट मंदसौर ने सर्वाधिक पदक जीतकर सर्वश्रेष्ठ जिले की ट्राफी प्राप्त की।
उल्लेखनीय है कि ज़ोन स्तरीय प्रतियोगिता में सात जिलों इंदौर, शाजापुर उज्जैन रतलाम नीमच देवास मंदसौर के डाइट छात्राध्यापकों ने सहभागिता की।
उक्त समस्त प्रतियोगिता के विजेताओं को आज संस्थान में डॉ आरके सोहनी प्राध्यापक ने मेडल और प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस अवसर पर डॉ आरके सोहनी ने छात्राध्यापकों को प्रेरणादायक उद्धरण के साथ उद्बोधन दिया। छात्राध्यापकों में नवीन उत्साह का संचार किया। दशरथ मांझी के छालों से नीरज चोपड़ा के भाले तक का पुरुषार्थ और पराक्रम ही आपको समाज में प्रतिष्ठित करेगा और तभी सकारात्मक सोच तथा सृजन की मौलिक पांडुलिपि आप लिख सकेंगे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. प्रमोद सेठिया प्राचार्य डाइट मंदसौर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी। संचालन डॉ दिलीप सिंह राठौड़ ने किया। आभार श्री आरडी जोशी ने किया।
================
जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल द्वारा आज 7 अक्टूबर को संजा पर्व मनाया जाएगा
प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
मन्दसौर। श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल मंदसौर द्वारा मालवा की लोक संस्कृति में बसा बालिकाओं का पर्व संजा को हमारी परम्परा -हमारी धरोहर के रुप में बड़े ही हर्षाेउल्लास के साथ आज 7 अक्टूबर को पोरवाल छात्रावास रामटेकरी पर मनाया जाएगा ।
अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने बताया की संजा एक आंचलिक पर्व हैं ,जिसे मालवा में पहले बड़े ही उत्साह व उमंग से मनाया जाता रहा है ,किंतु वर्तमान समय में महानगरों में तो यह प्रथा प्रायः समाप्त ही हो गई है ।नगरों में भी कहीं कहीं ही संजा दीवार पर बनी दिखाई देती हैं ।अतः नई पीढ़ी को हमारी परंपराओं से परिचित कराने के उद्देश्य से महिला मंडल विगत पांच वर्षाे से यह पर्व सामुहिक रूप से मनाती आ रही है ।इस वर्ष भी 7अक्टूबर शनिवार को गाय के गोबर से संजा का किला कोट बनाओं प्रतियोगिता व संजा के गीत गाओ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है अतः सचिव प्रमिला संघवी, कोषाध्यक्ष रेखा उदिया,वार्षिक गतिविधि सचिव अर्चना मुजावदिया, निर्मला गुप्ता, प्रीति मांदलिया, सुमित्रा सेठिया, प्रीतिबाला गुप्ता, भावना मेहता, हंसा डबकरा, शानू डबकरा प्रोजेक्ट चेयरपर्सन सरिता गुप्ता, विद्या गुप्ता, रानी रत्नावत ने समाज की महिलाओं व बच्चों से अपील की हैं कि इस विलुप्त होती परम्परा से नई पीढ़ी को जोड़ने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर हमारी इस सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे ।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने दी ।
जावरा, ढोढर, दलौदा व बिसलवास कला स्टेशन पर ट्रेनों का स्टापेज स्वीकृत
मंदसौर – क्षेत्र के विकास के लिए सांसद सुधीर गुप्ता लगातार प्रयासरत हैं। एक बार फिर उनके प्रयास रंग लाए। सांसद गुप्ता के प्रयासों से रेल मंत्रालय द्वारा संसदीय क्षेत्र के जावरा स्टेशन पर तीन, बिसलवास कला स्टेशन पर दो एवं ढोढर, दलौदा स्टेशन पर एक ट्रेन का स्टापेज स्वीकृत हुआ।
संसदीय क्षेत्र में रेलवे का विकास निरंतर जारी है तो वहीं ट्रेनों के स्टापेज व नवीन ट्रेनों के संचालन को लेकर भी संासद सुधीर गुप्ता लगातार प्रयासरत है। पूर्व में खाटूश्याम, सालासर बालाजी, सेामनाथ एवं काशी के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा मिली थी । इसी के साथ ही कुछ दिन पूर्व ही पांच स्टेशनों पर ट्रेन की सुविधा मिली थी । इसी तारम्य में अब संसदीय क्षेत्र के चार स्टेशनों पर सात ट्रेन का स्टापेज स्वीकृत हुआ। रेलवे द्वारा 19333/34 इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस महामाना एक्सप्रेस, 19337/38 इंदौर-दिल्ली सराय-रोहिल्ला एक्सप्रेस, 19575/76 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस का जावरा, 19327/28 रतलाम-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का ढोढर, 19711/12 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस का दलौदा, 05835/36 मंदसौर-उदयपुर सिटी पैसेंजर स्पेशल एवं 05833/34 कोटा-मंदसौर पैसेंजर स्पेशल का बिसलवास कला में स्टापेज स्वीकृत किया। इन ट्रेनों के स्टापेज के लिए सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से लगातार संपर्क में थे। जिसके बाद रेलवे द्वारा इन ट्रेनों के स्टापेज की स्वीकृति दी गई। ट्रेनों के स्टापेज से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी एवं क्षेत्रवासियों में हर्ष है। उन्होने सांसद सुधीर गुप्ता का आभार व्यक्त किया। वहीं ट्रेनों के स्टापेज के लिए सांसद सुधीर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सभी विभागों का आपसी समन्वय व सहयोग प्राप्त करना रहा। इस कार्यशाला में जल जीवन मिशन के विभिन्न घटकों एवं परियोजना के क्रियान्वयन पर चर्चा एवं स्लाइड शो के माध्यम से जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला में जल जीवन मिशन के विभिन्न घटकों एवं परियोजना के क्रियान्वयन पर चर्चा एवं स्लाईड शो के माध्यम से जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग, जल संसाधन विभाग, एमपीआरडीसी, स्वास्थ्य विभाग, एमपीआरडीए, एमपीईडी, महिला एवं बाल विकास विभाग, एनआरएचएम, लीड बैंकर्स आदि कई विभागों से समन्वय कर कार्ययोजना को गति देने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंदसौर श्रीमती अनिता चोकोटिया, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, म.प्र. जल निगम परियोजना क्रियान्वयन ई. नीमच, प्रबंधक श्री विजय बरेवर, जनपद पंचायत मंदसौर सभापति श्रीमती रीता जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सूक्ष्म व वनस्पति काया के जीवों की हिंसा से बचे- संत श्री अभिनंदनमुनिजी
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री अभिनवमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहें। आपने शु़क्रवार को धर्मसभा में कहा कि भगवान महावीर को मानने वाले श्रावक श्राविका का जीवन पुरी तरह हिंसा से मुक्त होना चाहिये। श्रावक श्राविका को 6 काया के जीवों की हिंसा से बचना चाहिये जो भी श्रावक होता है उसे उनकी हिंसा नहीं करना चाहिये। आपने कहा कि निगोध जिसे हम आम बोलचाल की भाषा में काई कहते है जो वर्षा का पानी एक जगह इकट्ठा होने से बनती है उसमें असंख्य जीव होते है उसे ही आगमकारों ने निगोध कहा है। निगोध के जीवों की हिंसा से भी हमें बचना चाहिये। आपने कहा कि एक ही स्थान पर लम्बे समय तक पानी जमा रहे तो वहां काई जम जाती है। अचार में यदि तेल नहीं हो या कम हो तो फफूंद आ जाती है। ये भी जीव के ही रूप है। जो कि हमारे अविवेक के कारण जन्म लेते है। हमें इनकी हिंसा नहीं करना चाहिये। आपने कहा कि जिमीकंद अर्थात आलू, प्याज, लहसुन में भी असंख्य सूक्ष्मजीव है। इसी कारण ज्ञानीजन इन्हें नहीं खाने की सीख देते है। इन जमीकंद के अंदर असंख्य जीव होते है। यहां तक की सुई की नोक के बराबर जिमीकंद का अंश है तो उसमें भी जीव है अतः इनका उपयोग नहीं करना चाहिये।
भवी जीव बने, मोक्ष का विचार करे- मुनिश्री ने कहा कि संगमदेव ने 6 माह तक प्रभु महावीर को घोर दुख दिया लेकिन महावीर ने उसके प्रति द्वेष नहीं रखा। प्रभु महावीर के सम्पर्क रहने के बाद भी वह बदला नहीं और संगमदेव मरकर नरक गति में गया दूसरी और चण्डकोशिक सर्प व अर्जुन माल ने कई बार हिंसा की लेकिन प्रभु महावीर के सम्पर्क में आने से अपने को बदल दिया और मोक्ष मार्ग अपनाया। ज्ञानीजनों का सत्संग मिले तो उसे सुने और जीवन में परिवर्तित करे।