एकीकृत मा. विद्यालय ढाबला गुर्जर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सम्पन्न
************
गरोठ (सतीश शर्मा)– समीप एकीकृत माध्यमिक विद्यालय ढाबला गुजर में 30 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया,परीक्षा कराने का उदेश्य है,छात्रों में संस्कार,संस्कृति तथा जीवनमूल्यों को स्थापित करना। पूरे देश भर से इस परीक्षा में कई लाख विद्यार्थी प्रत्येक साल भाग लेते हैं। सफल हुए विद्यार्थियों को जिनको प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार तथा शील्ड दिए जाते हैं।
भारतीय संस्कृति,शिक्षा, विद्या,कला-प्रेमियों का केंद्र और संस्कारों की भूमि है। छात्र-छात्राओं को नैतिक शिक्षा के अंतर्गत मानवीय मूल्यों के सांस्कृतिक चेतना के विकास के उद्देश्य से शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखंड द्वारा विद्यालय स्तर पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है |
परीक्षा कार्यक्रम में तथा पर्यवेक्षक के रूप में शिक्षक राजीव नागर, प्रीति मालवीय, मनोरमा सोनी, सुरेश यादव,संतोषचंद,फरक्या का सराहनीय सहयोग रहा | उपरोक्त जानकारी जी.एल.भावसार अध्यापक द्वारा दी गई |