
**************
ताल –शिवशक्ति शर्मा
संस्कार दर्शन में प्रकाशित समाचार का असर देखने को मिला है ।संस्कार दर्शन में 14 सितंबर को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के प्रभारी प्राचार्य और उच्च माध्यमिक शिक्षक विनोद कुमार शर्मा की पदोन्नति हाई स्कूल प्राचार्य पद पर शासकीय हाई स्कूल कोटड़ी ताल में होने पर संकुल का प्रभार यथावत रखने संबंधी समाचार प्रकाशित किया था ।श्री शर्मा के पदोन्नति के आदेश 5 अक्टूबर को हो गए। इस आदेश के परिपालन में श्री शर्मा ने 6 अक्टूबर को शासकीय हाई स्कूल कोटड़ी के प्राचार्य का पदभार ग्रहण कर लिया है। साथ ही शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल की प्रशासनिक व्यवस्था को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के सी शर्मा ने श्री शर्मा को आगामी आदेश तक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के संकुल और संस्था का वित्तीय एवं प्रशासनिक प्रभार अतिरिक्त रूप से अन्य आदेश तक यथावत रखा है।
गौरतलब है कि बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल संकुल में 35 प्राथमिक,13माध्यमिक 1 हाईस्कूल एवं 2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सम्मिलित हैं।
इससे छात्रों एवं पालकों में हर्ष है।पालकों ने संस्कार दर्शन न्यूज एवं जिला शिक्षा अधिकारी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।