रतलामताल

रतलाम जिला यथावत, नागदा ठण्डे बस्ते में- विभिन्न संघर्ष समितियों के मिले-जुले विरोध एवं अथक प्रयासों की जीत

 

ताल –शिवशक्ति शर्मा

 

कुछ दिनों पहले इस नारे के साथ ताल संघर्ष समिति व व्यापारी महासंघ के अथक प्रयासों व ताल तहसील की जनता के उग्र विरोध आंदोलन की गूंज ताल तहसील की सड़को से होती हुई भोपाल विधानसभा तक सुनाई दे रही थी । ताल, आलोट, जावरा, खाचरोद के द्वारा नागदा को जिला बनाने के विरोध स्वरूप उग्र विरोध व निरंतर प्रदर्शन के फलस्वरूप सरकार को अपना फैसला बदलने पर मजबूर होना पड़ा । जिसके परिणाम में आज शिवराज सरकार ने नागदा को जिला बनाए जाने की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से ठण्डे बस्ते में डाल दिया है अन्यथा की स्थिति में आलोट, जावरा, खाचरोद की विधानसभा सीटों पर पूरी तरह खतरा मंडरा रहा था।ताल संघर्ष समिति के तत्वाधान में चलाए गए जन आंदोलन में खाचरोद, जावरा, आलोट व ताल के रहवासियों का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले एवं समस्त ,सामाजिक,धार्मिक,राजनीतिक संगठनों ने एवं ताल व्यापारी महासंघ के समस्त पधाधिकारी,सदस्यगण ,ताल की समस्त जनता तथा मिडिया को उनके अथक प्रयासों व सहयोग हेतु बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाए ज्ञापित की जाती है एवं भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग अपेक्षित है।यह ताल, आलोट, जावरा, खाचरोद व मिडिया के मिले-जुले सहयोग व सभी संघर्ष समितियों के संघर्ष,अथक प्रयासों,धैर्य व विश्वास की जीत है। ताल संघर्ष समिति द्वारा सभी को मिले-जुले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया जाता है। स्मरण रहे संस्कार दर्शन पोर्टल द्वारा नियमित समाचार प्रकाशित किए गए।संघर्ष समिति ताल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}