
************
नीमच ।नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा प्रस्तावित पोरवाल समाज की भूमि 144 विकास नगर में बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर आज पूर्वज समाज द्वारा क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं 90 पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा व नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ को टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर पोरवाल समाज जनों ने ज्ञापन सौंपा।
पोरवाल समाज ने ज्ञापन में लिखा कि नगर पालिका द्वारा टेंडर निकाले गए वर्क आर्डर दिया गया उसके बाद भी आज एक महीना बीत गया नगर पालिका काम नहीं रही है जब ठेकेदार वहां नाली निर्माण करने पहुंचा तो वहां पर दुर्गा वाटिका के नाम पर बगीचे पर किए गए अवैध अतिक्रमण धारी ने रोका एवं जब पोरवाल समाज जन्म विवाह एकत्रित हुए तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने तीन दिन का समय मांगा था आज एक महीना बीत चुका है फिर भी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया जिससे पोरवाल समाज में भारी आक्रोश है
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने बताया कि पोरवाल समाज सभय समाज है विवाद करना नहीं चाहता है जब वर्क आर्डर हो चुका है तो बाउंड्री वॉल निर्माण में किस बात की आपत्ति आ रही हैनगर पालिका अधिकारी स्पष्ट करें एवं तत्काल बाउंड्री बाल का निर्माण कराये पोरवाल ने कहा कि 3 दिन में अगर कार्य चालू नहीं किया गया तो ठेकेदार स्वयं जाकर कार्य प्रारंभ कर देगा जिसमें समस्त जवाबदारी नगर पालिका की होगी।
इस अवसर पर नगर पालिका की पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल अध्यक्ष कैलाश मुजावदिया शांतिलाल गुप्ता संतोष उदिया दिनेश मुजावदिया अरविन्द पोरवाल मुकेश डबकरा गौरव पोरवाल कमल धनोतिया दिनेश मंडवारिया श्रीमती अनिल डपकरा महेश धनोतिया प्रेम नारायण गुप्ता इंजीनियर अशोक डबकरा सुरेश मादलिया घनश्याम सेठिया प्रकाश डबकरा सहित पोरवाल समाज उपस्थित थे।