हम जो भी कार्य करें, नेक नियत से पूर्ण होकर देश हित में होना चाहिए- नपा अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर

*******************
मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत अमृत कलश संग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मंदसौर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि जनपद पंचायत मंदसौर एवं नगर पालिका के सयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह में ’’मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत, अमृत कलश संग्रहण कार्यक्रम संजय गांधी उद्यान सभा भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया, नगर पालिक अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बंसत शर्मा उपस्थित थे।
विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने मेरी माटी मेरा देश ’’ अभियान का उद्देश्य शहीदों के सम्मान में उनके बलिदानों को अक्षुण्य रखते हुए गांव के जन-जन को माटी का महत्व बताते हुए देश की माटी से जोडना हैं। इस अभियान में निरंतर दो माह तक कई गतिविधियां आयोजित की गई। आज सुखद प्रसंग है हमारे गांवो की सौंधी-सौंधी मिट्टी कलश यात्रा के माध्यम से यंहा इस कार्यक्रम तक पहुंची हैं। ये पावन मिट्टी अमृत कलश में, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका के लिये नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से दिल्ली पहुंचेगी। नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने इस अभियान को रेखाकिंत करते हुए कहा कि हमारे जीवन में माटी और देश के प्रति समर्पित भाव सदैव रहना चाहिए। हम जो भी कार्य करें, नेक नियत से पूर्ण होकर देश हित में होना चाहिए। शहीदों की शहादत को नमन करते हुए देश के हर वीर सेनानियों का सम्मान करना चाहिए।