वेस्टेज वस्तुओं को संवार कर उपयोगी वस्तुओं बनाने की हुई कार्यशाला

******——-***
शामगढ ।स्वच्छता अभियान के अंतर्गत निशुल्क दो दिवसीय वेस्ट पेपर क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ एवं चारवी क्रिएशन आर्ट एंड क्राफ्ट क्लासेस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें बालिकाओं को पुराने अखबार, मैगजीन ,कार्डबोर्ड का उपयोग कर आकर्षक एवं घरेलू उपयोगी वस्तुएं जैसे टोकरी पेन स्टैंड फोटो फ्रेम ,चश्मा फुल ,चरखा आदि बनाना सिखाया गया।
भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ की महिला प्रमुख एवं चारवी क्रिएशन आर्ट एंड क्राफ्ट क्लासेस की संचालिका वीणा अमित धनोतिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना वेस्ट से बेस्ट बनाने का क्राफ्ट सीख कर 3 R(reduce, recycle,reuse) अपना कर देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देना है स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार करना है।