विधायक धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में, विकास कार्यों का लोकार्पण , भुमि पुजन

***************
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्याम सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणो कि रही गरिमामयी उपस्थिति
गरोठ– जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व ग्राम पंचायत चिकन्या सरपंच श्याम सिंह चौहान ने विधायक देवीलाल धाकड़ के साथ अनेक विकास कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में सहभागिता की।
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिकन्या में ( लागत 49 लाख 14 हजार ) के उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन, ( लागत 4 लाख 56 हजार ) से निर्मित सीसी रोड़ अस्पताल चौक से केलुड़ी तक का लोकार्पण, ( लागत 24 लाख 90 हजार ) से निर्मित सुदूर सड़क अजा बस्ती से कोटड़ा तक, ( लागत 1 लाख ) से निर्मित साइकिल स्टैंड हाई स्कूल चिकन्या में, ( लागत 2 लाख ) से पशु पेयजल दो ठेल चिकन्या में भूमिपूजन, ( लागत 6 लाख 9 हजार ) से निर्मित सीसी रोड़ सोलंकी परिवार एवं कुड़ी पर सपानिया, ( लागत 2 लाख 44 हजार ) नाली निर्माण चिकन्या, ( लागत 5 लाख 89 हजार ) ड्राई स्टोन वाला श्मशान चिकन्या , कुल विकास कार्यों की ( लागत 1 करोड़ 16 लाख 63 हजार ) के विकास कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण माननीय विधायक देवीलाल धाकड़ के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्याम सिंह चौहान ने किया।