प्रतिभाशाली तीन छात्रावास छात्राओं का बेसबाल प्रतियोगिता में राज्यस्तरीय चयन

गरोठ– कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बाबुल्दा भानपुरा जिला- मंदसौर को शानदार उपलब्धि प्राप्त हुई है, शालेय लागोरी व बेसबॉल प्रतियोगिता में छात्रावास के तीन छात्राओ का राज्यस्तर पर चयन हुआ है, छात्रा सपना पिता कारूलाल मीणा का लागोरी तथा बाली पिता राधेश्याम मीणा, अर्चना पिता अशोक सोलंकी का बेसबॉल मे राज्य स्तर पर चयन हुआ है।
रतलाम में आयोजित संभागस्तरीय लागोरी और मंदसौर मे आयोजित संभागस्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तर का प्रतिनिधित्व करेंगी।यह छात्रा दिनांक 06 अक्टूबर 2023 से दिनांक 09 अक्टुबर 2023 तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता इंदौर में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी।
यह तीनों छात्राएं कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बाबुल्दा की हैं। यह जानकारी संस्था के खेल कोच दीपक साहू द्वारा दी गई। इनकी सफलता पर प्रभारी प्राचार्य लोकेश तिवारी, छात्रावास अधिक्षिका श्रीमती संध्या यादव द्वारा इनकी सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं, बधाईयां प्रेषित की गई।