एसडीएम शिवानी गर्ग द्वारा मतदाता सूची प्रकाशन को लेकर कर्मचारियों राजनीतिक दलों प्रतिनिधियों कि बैठक ली

**********
सुवासरा में कुल 278226 मतदाता, जिसमें वरिष्ठ मतदाता 4128
सीतामऊ।अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग द्वारा मतदाता सूची प्रकाशन को लेकर कर्मचारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।
एसडीएम शिवानी गर्ग ने जानकारी देते हुवे बताया कि विधानसभा क्षेत्र 226 सुवासरा के सभी 305 मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाकर मतदाताओ के बीच वाचन भी किया गया है।
अब 226 सुवासरा में कुल 278226 मतदाता है जिनमे 140989 पुरुष,137235 महिलाएं,और 02 अन्य है।
वही जेंडर का रेसों बढ़कर 973 हो गया है यहाँ का EP रेसों 68.53है। विशेष Clothing वाले मतदाताओ की संख्या 3708 है तो 80 वर्ष से अधिक उम्र के सीनियर मतदाताओ की संख्या 4128। बैठक में उपखंड स्तर के सभी अधिकारी भी उपस्थित थे। जिन्हें निर्वाचन में सजग रहकर कार्य करने के निर्देश भी दिए गये।