देशआसाममध्यप्रदेश
जब हम होंगे फिट तभी हमारा देश रहेगां फिट – श्री राघव चंद्र नाथ

दिनांक ४ अक्टूबर २०२३ को, युवाओं को एक्सरसाइज कराते हुए श्री राघव चंद्र नाथ ने युवाओं को सदा फिट रहने की सलाह दिया एवं नशा से दूर रहने के लिए बताया। हमें क्यों नशा से दूर रहना चाहिए इसके ऊपर श्री राघव चंद्र नाथ ने विशेष ध्यान देते हुए बताया कि जब हम फिट रहेंगे तभी हमारा देश फिट रहेगां हमें फिट रहने के लिए एक्सरसाइज के साथ-साथ नशे से भी दूर रहना चाहिए।
आज युवाओं को श्री राघब चन्द्र नाथ जी ने एक्सरसाइज कराया एवं रेगुलर करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया एवं युवाओं ने आश्वासन दिया की वह करते जाएंगे।
================