मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 अक्‍टूबर 2023

*******************************************

 

सरकार ने आने वाली पीढ़ी का इंतजाम किया- वित्त मंत्री श्री देवड़ा
सरकार ने जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजना बनाई – मंत्री श्री डंग
स्वामित्व योजना मिल का पत्थर साबित हुई – विधायक श्री सिसोदिया

मन्दसौर 5 अक्टूबर 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेशशासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने ग्राम नाहरगढ़ में 613.05 लाख रु से निर्मित कचनारा फंटा से नाहरगढ़ बिल्लोद मार्ग कालोकार्पण, बिल्लोद में लागत 1068.30 लाख रु से निर्मित होने वाली पुल नाहरगढ़ से बिल्लोद मार्ग काभूमिपूजन, दलौदा में 2650.22 लाख रु से निर्मित होने वाले प्रगति चौराहा रेलवे फाटक दलोदा में धुंधडका-दलोदा रेलवे फाटक पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज निर्माण का भूमि पूजन, ग्राम इसबखेड़ी में सामुदायिक भवन एवंआंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण, ग्राम झावल में 33 केवी विद्युत ग्रिड का भूमि पूजन, झावल से कूचड़ोदकाकड़ तक सुदूर सड़क का भूमि पूजन, सीसी रोड का लोकार्पण व भूमि पूजन एवं सामुदायिक भवन कालोकार्पण किया। इस अवसर पर मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीबसंत शर्मा, श्री नानालाल अटोलिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं पत्रकार उपस्थित थे ।लोकार्पण एवं भूमि पूजन के अवसर पर वित्त मंत्री श्री देवडा ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गतसभी को शुद्ध पीने के लिए जल मिलेगा । करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए हैं । चारों तरफ विकास हुए हैं ।आज हर गांव में सड़के बन चुकी हैं एवं गांव को गांव से जोड़ दिया गया है । सरकार ने हमेशा किसानों के बारेमें सोचा है । गांधी सागर का पानी हर खेत तक पहुंचेगा । किसान अब 1 साल में तीन बार फसल ले सकेगा ।सरकार ने आने वाली पीढ़ी का इंतजाम किया है । किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को प्रधानमंत्रीकी तरफ से 6 हजार एवं मुख्यमंत्री की तरफ से ₹ 6 हजार की राशि प्रतिवर्ष मिल रही है । सरकार किसानोंको बिना ब्याज के ऋण दे रही है ।मंत्री श्री डंग ने कहा कि सरकार ने जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजना बनाई है जिसमें पात्र व्यक्तियोंको लाभ मिल रहा है । सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई है । सरकार ने संबल योजना बनाई जिसमें अंत्येष्टिके लिए ₹5 हजार रु एवं सामान्य मृत्यु पर 2 लाख एवं दुर्घटना में मृत्यु होने पर ₹4 लाख रु की सहायतादी जाती है । सरकार ने पीएम आवास, गैस कनेक्शन, तीर्थ दर्शन, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहनायोजना जैसी अनेक योजनाएंचलाई है । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के माध्यम से अब हर महिलाओं को1250 रुपए की राशि मिल रही है एवं आगे जाकर इस राशि को 3 हजार रूपये कर दिया जाएगा ।विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि दलोदा में ओवरब्रिज बनने से ग्रामीण जनों को क्रॉसिंग करने मेंआसानी होगी । इस ओवर ब्रिज के बनने से 5 लाख लोगों का फायदा होगा । स्वामित्व योजना में दलोदा के23 हजार लोगों को स्वामित्व योजना का लाभ मिला है । स्वामित्व योजना मिल का पत्थर साबित हुई ।दलोदा नगर परिषद में अनेक लोगों को रोजगार मिलेगा ।

====================

पीएम फसल बीमा योजना अंतर्गत जिले के 2 लाख किसानों को 80 करोड़ का हितलाभ मिला : विधायक श्रीसिसोदिया

पशुपतिनाथ लोक का वर्चुअल भूमि पूजन मुख्यमंत्री कल प्रातः 11 बजे करेंगे

पीएम फसल बीमा एवं अन्य योजनाओं में हितलाभ वितरण का कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र में संपन्न
मंदसौर 5 अक्टूबर 23/ राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ एवं रबी 2022-23 की दावा राशि एवं किसान सम्मान निधि की राशि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना एवं स्वामित्व योजना अंतर्गत हितग्राहियों कोभूमिस्वामी अधिकार पत्र, स्थाई पट्टों एवं अधिकार अभिलेख के वितरण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहानने द्वारा ने सतना जिले से सिंगल क्लिक के माध्यम से दावा राशि वितरण की। जिले के कृषकों की सहभागिताहेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र, मन्दसौर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक श्रीयशपाल सिंह सिसौदिया शामिल हुवे। कार्यक्रम के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश शर्मा, मंदसौर एसडीएमश्री शिवलाल शाक्य, उपसंचालक कृषि कल्याण विभाग श्री राठौर, कृषि वैज्ञानिक श्री चुंडावत सहित बड़ीसंख्या में किसान मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया पीएम फसल बीमा योजना अंतर्गत जिले के2 लाख 98 हजार 728 किसानों को 80 करोड़ 48 लाख 24 हजार 593 रुपए का हितलाभ आज सिंगलक्लिक के माध्यम से किया गया है। किसान सम्मान निधि के माध्यम से 2 लाख 7 हजार 314 किसानों को 41करोड़ का हितलाभ आज मिला है। विधायक ने कार्यक्रम के दौरान ही मंच से सीएम आवासीय भू अधिकारयोजना, नगरीय भू अधिकार योजना, स्वामित्व योजना के हितग्राहियों को पट्टे एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए।विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि कल 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भगवानपशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य का भूमि पूजन वर्चुअल माध्यम से कल प्रातः 11 बजे करेंगे। जिसमें जिले केसंत जन भी शामिल होंगे। इस लोक निर्माण के लिए प्रारंभिक स्तर पर 25 करोड रुपए की राशि खर्च होगी।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक आदर्श बीमा योजना कहलाती है। जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है।प्राकृतिक आपदा के कारण जब फसल नष्ट हो जाती है, तो बीमा कंपनी उसका लाभ प्रदान करती है। किसानसम्मान निधि के माध्यम से भी किसानों को लाभ मिल रहा है। अब मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि में भी 4हजार के स्थान पर 6 हजार मिलेंगे। किसी भी राज्य में पीएम निधि के साथ-साथ सीएम निधि नहीं मिल रहीहै। मध्य प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है। जहां पर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि भी किसानों को मिल रही है।स्वामित्व योजना के माध्यम से अब मकान का हक भी मालिक को दिया जा रहा है। अपने मकान के अधिकारका लाभ देने का काम भी प्रधानमंत्री ने किया है।

=================

फोटो कॉपी की दरे से संबंधी निविदा 6 अक्‍टूबर तक आमंत्रित

मंदसौर 5 अक्‍टूबर 23/ संयुक्‍त कलेक्‍टर मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला कार्यालय हेतु वर्ष2023-24 के लिये फोटो कॉपी की दरे खुली निविदा 6 अक्‍टूबर 2023 को दोपहर 4 बजे तक आमंत्रित कीगई है। प्राप्‍त दरों के लिफाफे 6 अक्‍टूबर को दोपहर 4.30 बजे खोले जावेगें। अधिक जानकारी के लिएकलेक्‍टेट कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

==================

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जगह-जगह मतदाता जागरूकता के नारे लिखे गये

मंदसौर 5 अक्टूबर 23/ स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन एवं स्‍वीप नोडल अधिकारी श्री कुमार सत्‍यम के मार्गदर्शन में जिले में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए जगहजगह दिवार पर नारे लिखे जा रहे है एवं मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही गावंवालों को मतदान के बारे में जानकारी भी दी ज रही है। मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गयी। शपथ लेतेहुए सभी ने कहा कि,मैं भारत की/का नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेती/लेता हूंकि मैं, अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखूंगी/रखूंगा तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवंशांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्यकिसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोगकरूंगी/करूंगा। शपथ की साथ ही ऐसे युवा मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उनका नाममतदाता सूची में नहीं जुड़ा है। ऐसे युवा मतदाता से अपील की गई कि वह फार्म 6 भर कर अपना नाम मतदातासूची में जुड़वाए।

=====================
कलेक्‍टर ने पांच अधिकारियों का एक दिन का काटा वेतन

मंदसौर 5 अक्‍टूबर 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि शामगढ़ एवं सीतामऊभ्रमण के दौरान श्री संजय श्रीवास्‍तव मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद शामगढ़, सामुदायिकस्‍वास्‍थ्‍य केंद्र सीतामऊ में पदस्‍थ डॉ. अर्जुन अटोलिया, डॉ. राहुल पाटीदार, डॉ. विष्‍णु गहलोत एवं डॉ. शकीलमंसूरी बिना पूर्वानुमति के मुख्‍यालय से अनुपस्थित पाए गए। अधिकारियों से अनुपस्थिति के संबंध में स्‍पष्टिकरणचाहा गया। स्‍पष्टिकरण समाधान कारक नहीं होने पर श्री संजय श्रीवास्‍तव मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगरपरिषद शामगढ़, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र सीतामऊ में पदस्‍थ डॉ. अर्जुन अटोलिया, डॉ. राहुल पाटीदार, डॉ.विष्‍णु गहलोत एवं डॉ. शकील मंसूरी का एक दिवस का वेतन काटने आदेश जारी किया।

==================
वित्‍त मंत्री श्री देवड़ा आज करेंगे भूमि पूजन

मंदसौर 5 अक्टूबर 23/ संयुक्‍त कलेक्टर द्वारा बताया गया कि वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिकएवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज 6 अक्टूबर 23 को प्रातः 10 बजे ग्रामइरली में मंदसौर-संजीत मार्ग से बूढ़ा झार्डा मल्‍हारगढ़ मार्ग पर आवना नाले पर एवं झार्डा स्‍कूल के पास नालेपर उच्‍च स्‍तरीय पुल निर्माण कार्यों का भूमि पूजन, प्रात 11 बजे पीरगुराडिया में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, दोपहर 1 बजे ग्राम सोनगरा में तखतपुर से सोनगरा मार्ग का भूमि पूजन, दोपहर 2 बजे ग्रामहिंगोरियाबड़ा में पंचायत भवन का भूमि पूजन, दोपहर 3 ग्राम बोरखेड़ी में बोरखेड़ी से सुदवास मार्ग का भूमिपूजन एवं सायं 5 बजे ग्राम संजीत में संजीत एवं फोसरी में सी.सी. रोड़ का भूमि पूजन करेंगे।

=====================
शासकीय भूमि आवंटित करने में आपत्ति 9 अक्‍टूबर तक करें प्रस्‍तुत

मंदसौर 5 अक्‍टूबर 23/ तहसीलदार तहसील मल्‍हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक ग्राम पंचायतनिनोरा तहसीली मल्‍हागरढ़ के द्वारा ग्राम खोखरा के सर्वे क्रं. 409/7/2 में से रकबा 0.50 हे. भूमि छात्रावासभवन निर्माण हेतु एवं आवेदक ग्राम पंचायत तहसील मल्‍हारगढ़ द्वारा ग्राम डुंगलावदा तहसील मल्‍हारगढ़ के सर्वेक्रं. 418 रकबा 4.36 हें. जल जीवन मिशन योजनार्न्‍गत पेय जल टंकी निर्माझा हेतु भूमि आबंटित करने के लिएआवेदन प्रस्‍तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्‍यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसीव्‍यक्ति को आपत्ति हो वह पेशी दिनांक 9 अक्‍टूबर 2023 तक आपत्ति प्रस्‍तुत कर सकता है।

===================

कलेक्‍टर श्री यादव ने पांच आदतन अपराधी को किया जिलाबदर

मंदसौर 5 अक्‍टूबर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा म.प्र.राज्‍यलोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत पांच आदतन अपराधीरईस पिता हबीबुर्रहमान निवासी सूनजनी थाना सीतामऊ, ललित पिता मूलचंद चंदेल निवासी गरोठ थानागरोठ, दिनेश पिता मथुरालाल ढ़ोली निवासी सूँठोद थाना मल्‍हारगढ़, महेश पिता विष्‍णु डिगा निवासी मल्‍हारगढ़ एवं पुष्‍पेन्‍द्र पिता सोहनसिंह राजपूत निवासी चंद्रपुरा हाल मुकान मेनपुरिया थाना शहर कोतवाली जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव नेआदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्‍व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम,उज्‍जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्‍व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।

=================

जिला पुनर्वास केंद्र में रिक्त पद के लिए आवेदन 6 अक्टूबर तक करें

मंदसौर 5 अक्‍टूबर 23/ मध्य प्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभागभोपाल के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ द्वारा बताया गया कि जिलदिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संचालन हेतु रिक्त पदों की पूर्ति की जाना है। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में सीनियरप्रोस्थेटिस्ट / ऑर्थोटिस्ट, सीनियर स्पीच थेरापिस्ट ऑडियोलॉजिस्ट, मल्टीपरपज रिहेब्लीटेशन वर्कर एवं ट्रांसडिसीप्लिनरी स्पेशल एडुकेटर (एम.आर) पद रिक्त है । जिसके लिए आवेदन 6 अक्टूबर 2023 तक कर सकतेहैं। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण जिला मंदसौरमें संपर्क कर सकते हैं।

=====================

जैव विविधता क्विज का हुआ आयोजन, 41 स्कूलों ने लिया भाग
उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर प्रथम, भालोट विद्यालय द्वितीय व नगरी विद्यालय रहे तृतीय स्थान पर

मन्दसौर। म.प्र. जैव विविधता बोर्ड भोपाल के तत्वाधान में शासकीय लाल बहादुर शास्त्री उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मन्दसौर क्र. 1 में जैव विविधता क्विज का आयोजन किया गया जिसमें जिले के 41 स्कूलों की टी.पी. ने भाग लिया।
क्विज प्रतियोगिता में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 मन्दसौर प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालोट द्वितीय तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी तृतीय स्थान पर रहे।
क्विज प्रतियोगिता के पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव कलेक्टर, वनमण्डलाधिकारी (भा.व.से.) श्री संजय रायखेरे तथा अभयारण्य गांधीसागर अधीक्षक श्री राजेश मण्डावलिया  तथा उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्रीमती विनीता प्रधान एवं स्कूल एवं वनविभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री यादव प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को जैव विविधता की ज्यादा से ज्यादा जानकारी रखने पर बल दिया गया। कार्यक्रम को वनमण्डलाधिकारी श्री रायखेरे ने मन्दसौर एवं मालवांचल में पाई जाने वाली जैव विविधता की जानकारी दी। कार्यक्रम में अधीक्षक श्री  मण्डावलिया ने गांधीसागर में पाई जाने वाली जैव विविधता एवं चीता परियोजना के बारे में बच्चों को जानकारी दी। कार्यक्रम में वनपरिक्षेत्राधिकारी मन्दसौर श्री रतनसिंह सिंगोड द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

====================

नपा परिषद के द्वारा रोशन कॉलोनी में सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन
मंदसौर। नपा परिषद मंदसौर के द्वारा वार्ड नं. 14 हजरत नाहर सैय्यद दरगाह के पास स्थित रोशन कॉलोनी में लगभग 19 लाख रू. की लागत से होने वाले सीसी रोड़ नि र्माण कार्यो। का भूमिपूजन किया गया। विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया के द्वारा विधायक निधि से 10 लाख रू. की राशि इसके लिये दी गई है। भव्य व गरिमामय कार्यक्रम में विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य व भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी के विशेष आतिथ्य में सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर पधारे अतिथियों का स्वागत नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, सभापति श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी, क्षेत्रीय पार्षद नगमा पिता न्याज अहमद, क्षेत्रीय नागरिकगण कन्हैया देशमुख, अकरम खां मेव, वसीम लाला, विजय जैन, जावेद मंसूरी, राशीद खान पठान, अब्दुल हमीद शेख आदि के द्वारा किया गया।
विधायक श्री सिसौदिया ने इस अवसर पर कहा कि विकास के मामले में भाजपा की नपा परिषद ने कभी भेदभाव नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदीजी व मुख्यमंत्री श्री चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ कभी वर्गों को मिला है। नगर की अवैध कॉलोनी की समस्याओं का समाधान भी नपा ही कर रही है।
किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि सभी वार्डों में विकास के काम हो रहे है। विकास की जनआकांक्षााओं को भाजपा के जनप्रतिनिधि ही पूरा कर रहे हे। नाहर सैय्यद मेला ग्राउण्ड पर नाले की समस्या का समाधान भी नपा ने किया है। आगामी समय में  चुनाव होंगे। उसमें भी भाजपा को भरपूर जनसम्पर्क मिले यही हमारा आग्रह है। कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत ने भी अपने विचार रखे।

===========================

कलेक्‍टर ने छः अधिकारियों/कर्मचारियों का एक दिन का काटा वेतन

कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि शामगढ़ एवं सीतामऊ भ्रमण के दौरान श्री संजय श्रीवास्‍तव मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद शामगढ़, शामगढ़ कृषि उपज मंडी सचिव श्री पर्वतसिंह यादव, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र सीतामऊ में पदस्‍थ डॉ. अर्जुन अटोलिया, डॉ. राहुल पाटीदार, डॉ. विष्‍णु गहलोत एवं डॉ. शकील मंसूरी बिना पूर्वानुमति के मुख्‍यालय से अनुपस्थित पाए गए। अधिकारियों से अनुपस्थिति के संबंध में स्‍पष्टिकरण चाहा गया। स्‍पष्टिकरण समाधान कारक नहीं होने पर श्री संजय श्रीवास्‍तव मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद शामगढ़, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र सीतामऊ में पदस्‍थ डॉ. अर्जुन अटोलिया, डॉ. राहुल पाटीदार, डॉ. विष्‍णु गहलोत एवं डॉ. शकील मंसूरी का एक दिवस का वेतन काटने आदेश जारी किया।

===============

लायंस डायनेमिक ने जिला जेल में आयोजित किया सर्वरोग निदान शिविर
200 अधिक निरूद्ध कैदियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक ने 2 से 8 अक्टूबर तक चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के तीसरे दिन चेलावत हॉस्पिटल व लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से जिला जेल में निरुद्ध कैदियों हेतु सर्वरोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. प्रदीप चेलावत, डॉ. प्रियंक चेलावत, डॉ. श्रुति चेलावत, डॉ. पुष्पराजसिंह मण्डलोई, डॉ. प्रेक्षित छापरवाल, डॉ. अशोक सोलंकी व उनकी टीम ने सेवाएं देते हुए करीब 300 निरूद्ध कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान चेलावत हॉस्पिटल द्वारा 370 निरूद्ध कैदियों की ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर की निःशुल्क जांच भी की गई।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जिला जेल अधीक्षक श्री पी.के.सिंह ने कहा कि कैदियों की स्वास्थ्य हेतु नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाते है। लायंस डायनेमिक व चिकित्सकों का यह सेवा प्रकल्प अनुकरणीय है। आपने भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित करने का आव्हान किया।
प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रदीप चेलावत ने कहा कि योग एवं व्यायाम को अपनाकर स्वस्थ जीवन जिया जा सकता हैं। आपने विभिन्न बीमारियों एवं उनसे बचाव के तरीके भी बताये। आपने कहा कि जरूरत पड़ने पर चेलावत हॉस्पिटल जेल में निरूद्ध कैदियों को स्वास्थ्य सेवा देने हेतु तत्पर रहेगा।
स्वागत उद्बोधन देते हुए क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि लायंस डायनेमिक 2 से 8 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मना रहा है। जिसके अंतर्गत तीसरे दिन जिला जेल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। आगे भी सेवा की यह श्रृंखला जारी रहेगी।
शिविर हेतु पत्रकार अनिल संगवानी का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर जिला जेल सह अधीक्षक सुभद्रा चौहान, क्लब सदस्या सुषमा नाहटा, सुशीला नाहटा, सुशीला गोधा, नीलम जैसवानी आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चित्रा मण्डलोई ने किया व आभार ललिता मेहता ने माना।

============
श्री साई पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी राज्य स्तरीय योगासन खेलो इंडिया चयन स्पर्धा के लिए जबलपुर के लिए रवाना
दलौदा  । श्री साई पब्लिक स्कूल दलौदा में अध्ययनरत आदित्य गोयल कक्षा – 10वी, अंबिका पाटीदार कक्षा – 11वी, पायल पाटीदार कक्षा – 11वी, शिवम ठन्ना कक्षा – 8 वी, दिशा अटोलिया कक्षा – 6 टी, नम्रता पाटीदार कक्षा – 6 टी, नैतिक सिंह सोलंकी कक्षा – 5 वी का चयन खेलो इंडिया योगासन चयन स्पर्धा के लिए हुआ है उक्त सभी छात्र/छात्राएं मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विद्यालय के योग प्रशिक्षक दिनेश धाकड़ ने बताया कि यह प्रतियोगिता 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक जबलपुर में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों के खिलाड़ी सम्मिलित होंगे तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया  प्रशिक्षण केंद्र के लिए के लिए किया जाएगा|
इस अवसर पर संस्था प्रबंधक  श्री मोहसिन अख्तर, संस्था प्राचार्य श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी ,व्यायाम शिक्षक अभिषेक सेठिया, श्रीमती सपना धाकड़, आरती चंद्रावत, अक्षय बैरागी, असमा बी एवं समस्त विद्यालय परिवार ने चयनित खिलाड़ियों एवं उनके परिवारजन को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की ।
=============
स्काउटर/ गाइडर की जिला स्तरीय बैठक संपन्न
मंदसौर।4अक्टूबर को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्काउटर गाइडर की मासिक बैठक आयोजित की गई जिसमें समस्त संकुल स्काउट प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी द्वारा की गई विशेष अतिथि जिला रोवर्स कमिश्नर एन.डी. वैष्णव थे एंव जिला स्काउट कमिश्नर सुदीप दास उपस्थित थे ।
बैठक के मुख्य बिंदु में स्काउट गतिविधियां 2023-24 से संबंधित चर्चा की गई । अंशदान, पंजीयन के साथ-साथ दलों की सूची कार्यालय में भेजने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही संकुल के अंतर्गत आने वाले समस्त अशासकीय विद्यालय की जानकारी भी चाही गई थी जो,कि आज दिनांक तक अप्राप्त है ।
अतः समस्त अशासकीय विद्यालय की जानकारी भेजने के निर्देश दिए गए। जिन विद्यालय में पंजीयन राशि तो जमा की है किंतु दलों की सूची नहीं भेजी गई है उन्हें निर्धारित प्रारूप में सूचिया भेजने हेतु निर्देश दिए गए। आगामी होने वाले प्रशिक्षण पर चर्चा की गई एवं ज्यादा से ज्यादा शासकीय विद्यालय के कब-बुलबुल, रोवर्स/रेंजर्स,स्काउट्स /गाइड्स को सम्मिलित करने हेतु जिला मुख्य आयुक्त ने निर्देश दिए संचालन स्काउटर गिरधारी लाल भावसार द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन गाइड कमिश्नर सलमा शाह द्वारा किया गया।

==============
मन को कंट्रोल करो, तप तपस्या कर जीवन को पावन बनाओ- साध्वी अर्हताश्रीजी
मंदसौर। मन को नियंत्रित किये बिना जीवन में धर्म के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ा सकता। इच्छाओं पर नियंत्रण करने से ही मन को नियंत्रित किया जा सकता है। मन में दूसरों के प्रति ईर्ष्या द्वेष की भावना नहीं लाये और अपने को पुण्य कर्म करने की ओर प्रवृत्त करे। इसी में पूर्व में किये गये पापकर्म को खपाने में मदद मिलेगी।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 ने रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में कहे। आपने गुरूवार को यहां धर्मसभा में कहा कि हम जो कर्म करते है उसी के अनुसार उसका फल भी हमें मिलता है। यदि दूसरों को तकलीफ दोगे तो हमें भी जीवन में तकलीफ ही मिलेगी। इसलिये जीवन में दूसरों को दुख देने की यदि हमारी प्रवृत्ति है तो उसे छोड़ों।
इच्छाओं को नियंत्रित करे– साध्वीजी ने कहा कि मनुष्य की इच्छाएं अनंत होती है। जिसे नियंत्रित करने से हम अनावश्यक पापकर्म से बच सकते है। जीवन में हमें पाप कर्म से बचना है तो सर्वप्रथम इच्छाओं को नियंत्रित करना सीखना होगा।
लोभ ही पाप की जड़ है- साध्वीश्री अर्हताश्रीजी ने कहा कि लोभ के काण हम पापकर्म की ओर प्रवृत्त हो रहे है। हमें सर्वप्रथम लोभ की प्रवृत्ति को छोड़ना होगा। लोभ जो  पाप की जड़ है उस प्रवृत्ति को जितना होगा।
11 से 15 तक पंचाहिका महोत्सव- साध्वी श्री अर्हता श्रीजी   की प्रेरणा से 11 से 15 अक्टूबर तक पांच दिवसीय पंचाहिका महोत्सव का आयोजन रूपचांद आराधना भवन में हो रहा है। 11 अक्टूबर को ऋषिमण्डलप पूजन, 12 अक्टूबर को गौतम स्वामी पूजन, 13 अक्टूबर को नवगृह पूजन व 14 अक्टूबर को 20 स्थानक पूजन व 15 अक्टूबर को प्रभुजी की रथयात्रा का आयोजन होगा। श्रीसंघ ने सभी धर्मालुजनों से कार्यक्रमों में पधारने का आग्रह किया है।
———-
बाहरी शत्रुओं से नहीं मन के कसायों से जितने का प्रयास करे- पारसमुनिजी

मंदसौर। जीवन में बाहरी शत्रुओं पर विजय पाना आसान है लेकिन हमारे मन व आत्मा में जो राग द्वेष, विषय वासना, लोभ क्रोध का जो कसाय है उसे जितना बहुत कठिन होता है। जो व्यक्ति अपने मन आत्मा के कसायों पर विजय पा लेता है वह प्रभु महावीर की भांति आदरणीय बन सकता है। जीवन में बाहरी शत्रुओं को नहीं भीतर के शत्रुओं को जीतने का प्रयास करे।
उक्त उद्गार  प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी महाराज ने कहे। आपने गुरूवार को धर्मसभा में कहा कि प्रभु महावीर का पूरा जीवन प्रेरणादायी है। उन्होंने दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं की बल्कि अपने मन के भीतर के कसायों को जीता। हमारा मन ही हमें पाप व पुण्य कर्म करने की प्रेरणा देता हैं जो व्यक्ति अपने मन के कषायों को जीत लेता है वह नये पापकर्म करने की प्रेरणा देता है।
दूसरों के प्रति ईष्या नहीं रखे- संत श्री अभिनवमुनिजी ने कहा कि जो व्यक्ति ईष्या द्वेष छोड़ देता है वह दूसरों के लिये प्रेरणादायी बन जाता है लेकिन यदि ईष्या द्वेष हमारे मन में है तो हम कितने ही बड़े व्यक्ति क्यों न बन जाये हम निंदा के ही पात्र बने रहेंगे।
देव, गुरू धर्म पर श्रद्धा रखो- संतश्री अभिनवमुनिजी ने कहा कि हमें इधर उधर भटकने की बजाय अपने जीवन में देव गुरू व धर्म पर सच्ची श्रद्धा रखनी चाहिये। देव गुरु धर्म ही हमें पापकर्म की ओर प्रवृत्त होने से  रोक सकते है।
================
स्वयं को सनातनी धर्म का रक्षक और पेरवा मानने वाली
भाजपा की शिवराजसिंह चौहान सरकार श्राध्द पक्ष में कर रही है  श्री पशुपतिनाथ कोरिडोर के निर्माण का भूमिपूजन
अगर विज्यूली कार्यक्रम करना था तो श्राध्द पक्ष शुरू होेने से पहले भी कर सकत थे लेकिन धार्मिक परंपरा एवं मर्यादा को ताक पर रखा गया

मंदसौर। मध्यप्रदेश में आसीन भारतीय जनता पार्टी निरंतर सनातनी एवं हिन्दु धर्म रक्षक बताते हुये लगातार धार्मिक कट्टरता का लाभ उठाती रही है। स्वयं कांग्रेस को हिन्दु विरोधी बताने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार लगातार सनातन धर्म विरोधी कार्य करती आ रही है। इसी कडी में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 6 अक्टोबर को भगवान श्री पशुपतिनाथ कोरिडोर के निर्माण का विज्यूली भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित करते हुये क्षेत्रीय नेतागण कार्यक्रम में सहभागीता करेगें लेकिन आश्चर्य का विषय तो यह है कि वर्तमान में पितृ पक्ष अर्थात श्राध्द अवधि होने के बावजुद भारतीय जनता पार्टी एवं उसके जनप्रतिनिधियो ने सारी धार्मिक परंपरा एवं मर्यादा ताक में रखते हुये विश्व प्रसिध्द भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर से जुडे निर्माण कार्य कर रहे है जो न केवल धार्मिक परंपरा के विपरित है बल्कि सनातनी धर्मावलंबियो की आस्था पर ठेस पहुंचाने वाला कार्य भी है।
यह बात जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता सुरेश भाटी ने कही। उन्होने कहा कि हमारी भी हद्य से आस्था है कि भगवान श्री पशुपतिनाथ महाकाल की तर्ज पर विकसित हो ओर कोरिडोर का स्वप्न साकार हो इसी के तहत माननीय कमलनाथजी की भी इच्छा है कि मंदसौर के बाबा पशुपतिनाथजी का प्रांगण महाकाल की तर्ज पर विकसित हो लेकिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंहजी चौहान पुरे समय महिलाओ एवं नागरिको को चुनावी प्रलोभन देने में लगाते रहे लेकिन धर्म स्थान के भूमिपूजन के लिये ऐसा समय चुना है जब श्राध्द पक्ष जारी है जिसमें कोई भी भूमिपूजन, शुभ मुहर्त के कार्य आदी नही होते है, इसके साथ ही हिन्दु धर्मावलंबी पितृ पक्ष की शांति के लिये पंद्रह दिवस तक अपने घरो पर परिवारो के साथ धार्मिक क्रियाये करते है। आम नागरिक विशेषकर हिन्दु धर्म जुडे परिवार नया कार्य एवं मुहर्त इस दौरान नही करते है लेकिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंहजी चौहान ने धार्मिक मर्यादा के कोरिडोर का भूमिपूजन कर रहे है जो धार्मिक मर्यादा एवं परंपरा के विपरित है।
अगर विज्यूली करना था तो पहले भी कर सकते थे
जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता सुरेश भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुरा कार्यक्रम स्थानीय जनप्रतिनिधियो की मौजुदगी में करते हुये स्वयं विज्यूली कार्यक्रम में शुभारंभ कर रहे है। अगर उन्हें विज्यूली  कार्यक्रम करना था तो पहले श्राध्द पक्ष के शुरू होेने से पहले ही कर सकते थे जिससे हिन्दु धर्मावलंबियो की धार्मिक परंपरा एवं मर्यादा नही टूटती लेकिन मुख्यमंत्री एवं उनके जनप्रतिनिधियो द्वारा कोई भी धार्मिक परंपरा का पालन नही किया जा रहा है। उन्होेनें बाबा पशुपतिनाथजी से प्रार्थना की है कि वे मुख्यमंत्री एवं भाजपा जनप्रतिनिधियो के धार्मिक परंपरा के विपरित आचरण को क्षमा करते हुये  मंदसौर पर अपना आर्शिवाद बनाये रखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}