लाडली बहना योजना की पांचवी किस्त सीएम द्वारा बुहानपुर से एक क्लिक के माध्यम की जारी,

====================
नगर परिषद सभागार में लाड़ली बहनों ने देखा लाईव प्रसारण
सीतामऊ । मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की लाडली बहना योजना की पांचवी किस्त डालने के लिए बुरहानपुर से एक क्लिक के माध्यम से डाली गई इसी कार्यक्रम को लेकर सीतामऊ नगर परिषद परिषद हाल में महिला बाल विकास परियोजना द्वारा लाइव प्रसारण कार्यक्रम में लाडली बहना योजना का लाइप प्रसारण प्रोग्राम रखा गया जिसमे लाडली बहना को एकत्रित कर सीएम का प्रसारण देखा गया बुरहानपुर से लाड़ली बहनों के खाते में पांचवी किस्त के 1250 रु खातों में डाले गए इस अवसर पर मंडल महा मंत्री जितेंद्र बामनिया पार्षद सभापति सुशीला राजेंद्र राठौर पार्षद सभापति राधा सोनी पुरण दास बैरागी महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश आर्य मंजू वर्मा सुनीता गुप्ता रीना ग्वाला किरण सांखला सुनीता सोलंकी अर्चना परसाई रेखा रामावत सहित लाडली बहना उपस्थित रही।