मंदसौरमंदसौर जिला
किसान आंदोलन की सातवीं बरसी पर शहीद किसानों के स्मारकों पर माल्यार्पण किया

बही चौपाटी पर मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
मन्दसौर। किसान आंदोलन की सातवीं बरसी पर गांव लोद, चिल्लोद पिपलिया, टकरावद, नयाखेड़ा, बरखेड़ापंथ आदि स्थानों पर शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को माल्यार्पण किया। उसके पश्चात् बही चौपाटी पर मौन रखकर सभी शहीदों किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उक्त जानकारी देते हुए किसान नेता महेश व्यास लदूसा ने बताया कि 7 वर्ष पूर्व सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक कार्यवाही कर तथा गोली चलाकर 6 किसानों की हत्या कर दी गई थी। किसानों अभी भी अपने हितों की लड़ाई के लिये संघर्ष कर रहा है। किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ। उन्हें अपनी उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा। प्राकृतिक आपदा से जिन भी किसानों की फसलें खराब हुई वे मुआवजे लिये दर-दर भटक रहे है। जिन किसानों की हत्या की गई उनके परिवारों को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया। किसानों के लिये संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण एवं मौन श्रद्धांजलि के अवसर पर किसान नेता महेश व्यास लदूसा, अमृतराम पाटीदार, दिलीप पाटीदार बुढ़ा, शेलेन्द्रसिंह कामरेड नीमच, रामचन्द्र, कचरूलाल चड़ावत, कुंजीलाल, मदनलाल वर्मा, मूलचंद पाटीदार, जगदीश पाटीदार, कंवरलाल, मधुसुदन, मुकेश नागदा, कृपालसिंह मण्डलोई, सुभाष, जगदीश, दिनेश पाटीदार बालागुढ़ा सहित बड़ी संख्या में अन्नदाता किसान उपस्थित थे।
उक्त जानकारी देते हुए किसान नेता महेश व्यास लदूसा ने बताया कि 7 वर्ष पूर्व सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक कार्यवाही कर तथा गोली चलाकर 6 किसानों की हत्या कर दी गई थी। किसानों अभी भी अपने हितों की लड़ाई के लिये संघर्ष कर रहा है। किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ। उन्हें अपनी उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा। प्राकृतिक आपदा से जिन भी किसानों की फसलें खराब हुई वे मुआवजे लिये दर-दर भटक रहे है। जिन किसानों की हत्या की गई उनके परिवारों को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया। किसानों के लिये संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण एवं मौन श्रद्धांजलि के अवसर पर किसान नेता महेश व्यास लदूसा, अमृतराम पाटीदार, दिलीप पाटीदार बुढ़ा, शेलेन्द्रसिंह कामरेड नीमच, रामचन्द्र, कचरूलाल चड़ावत, कुंजीलाल, मदनलाल वर्मा, मूलचंद पाटीदार, जगदीश पाटीदार, कंवरलाल, मधुसुदन, मुकेश नागदा, कृपालसिंह मण्डलोई, सुभाष, जगदीश, दिनेश पाटीदार बालागुढ़ा सहित बड़ी संख्या में अन्नदाता किसान उपस्थित थे।