कर्नल अविनाश रावल ने किया सैनिक स्कूल मंदसौर का निरीक्षण

================
मन्दसौर। मध्यप्रदेश के नवीन सैनिक स्कूल के रूप में गत वर्ष मान्यता प्राप्त सैनिक स्कूल मंदसौर का निरीक्षण सैनिक स्कूल रीवा के कर्नल अविनाश रावल द्वारा किया गया । इस निरीक्षण के दौरान आपने विद्यालय द्वारा अनवरत किए जा रहे प्रयासों व उत्तरोत्तर प्रगति के लिए विद्यालय की प्राचार्य व समिति परिवार को बधाई दी । आपने शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक, शारीरिक सहित अनेक स्तरों पर निरीक्षण करते हुए कहा कि सैनिक स्कूल मंदसौर मात्र मध्य प्रदेश ही नहीं वरन नवीन सैनिक स्कूलों के रूप में मान्यता प्राप्त 19 सैनिक स्कूलों में सबसे अग्रणी है व प्रथम स्थान पर चल रहा है । साथ ही आपने आगामी योजनाओं हेतु विद्यालय को मार्गदर्शन भी प्रदान किया । कैडेट्स, शिक्षक परिवार, समिति परिवार व अभिभावकों के साथ बैठक भी की । आपने अंत में विद्यालय को आगामी वर्षों में इसी प्रकार उन्नति करने हेतु शुभकामनाएं भी दी।