ब्लाक स्तरीय आंगनवाडी कार्यकर्ताओ का 5 दिवसीय ईसीसीई प्रशिक्षण आयोजित

गरोठ– महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती रीना जिझोरिया के नेतृत्व में अटल मांगलिक भवन गरोठ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के तीसरे चरण का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।
आयोजन के दौरान अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संचालक सिद्धार्थ सर द्वारा निरीक्षण किया गया, एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से उनके दो माह के प्रशिक्षण के विषय के बारे में पूछा गया, एवम प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी के बारे में पूछा गया ।
कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशिक्षण के बाद आंगनवाड़ी में बच्चो की उपस्थिति बडी है,यह जानकारी उन्होंने बताई गई ।
जिसको जानकर सिद्धार्थ सर द्वारा सबकी प्रशंसा की गई । उनके द्वारा कार्यकर्ताओं को और रुचिकर तरीके से पढ़ने के लिए कहा गया । इस अवसर पर परियोजना अधिकारी चन्द्रा राय,रेखा सोनी, गोकुल सिंह परिहार, नंद किशोर शर्मा,चेन सिंह सोलंकी, गोविंद सिंह देवड़ा, अनिल टेलर, श्यामलाल लोधा, सहित आंगनवाडी कार्यकर्ताए उपस्थित रहे।