नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्यप्रदेश 06 जनवरी 2023 शुक्रवार

====================

मंत्री श्री सखलेचा जावद आयेगें

नीमच ।, प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा 6 जनवरी 2023 शुक्रवार को दोपहर 12 बजे भोपाल से कार व्‍दारा प्रस्‍थान कर शाम 5 बजे जावद नक्षत्र वाटिका आएंगे और स्‍थानीय कार्यक्रम में शामिल होगें। मंत्री श्री सखलेचा का शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जावेगा।

====================

जिले की ग्राम पंचायतों में 9 जनवरी को स्‍व-रोजगार शिविरों का आयोजन 

नीमच ।, अनुसूचित जाति वित्‍त एवं विकास निगम भोपाल द्वारा आदिवासी वर्ग हेतु टंट्या मामा अर्थिक कल्‍याण योजना तहत अनुसूचित जाति वर्ग के लिए डॉ.भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना, स्‍व-रोजगार स्‍थापित करने हेतु शासन की सर्वोच्‍च प्राथमिकता एवं महत्‍वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत 18 से 55 वर्ष आयु के बेरोजगार युवक युवतियों को स्‍वंय का रोजगार स्‍थापित करने के लिए 10 हजार से एक लाख रूपये तक का ऋण उपलब्‍ध कराया जा रहा है। योजना तहत 5 वर्ष के लिए तथा प्रचलित दर से गांरटी शुल्‍क भी शासन द्वारा देय है।

जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अधिकाधिक बेरोजगार युवक युवतियों को स्‍वयं का उद्यम स्‍थापित करने के लिए ऋण उपलब्‍ध हो सके, इस उद्देश्‍य से जिले में स्‍व-रोजगार शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। ग्राम पंचायत भवन रेवली देवली, बिसलवास कला, दलपतपुरा, पिपल्‍याबाग, नेवड, केशरपुरा, सुवाखेडा एवं ग्राम पंचायत भवन कानाखेडा में 9 जनवरी 2023 को प्रात:11 से 3 बजे तक स्‍व-रोजगार शिविरों का आयोजन किया गया है। शिविरों में छात्रावास अधीक्षकों को तैनात किया गया है।

==============

जिले में 45 हजार बच्‍चों को खिलाई गई आयरन टेबलेट

जिले में एनीमिया मुक्‍त करने के निरंतर प्रयास जारी

नीमच । जिले में एनीमिया कम करने के लिए जिला पंचायत नीमच के सीईओ श्री गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में महिला एंव बाल विकास विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसके लिए प्रत्येक मंगलवार को कक्षा एक से 8 तक के सभी विद्यार्थियों को आयरन की गोली का सेवन विद्यालयों में काराया जा रहा है। साथ ही इसकी रिपोर्ट ली जाकर, सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। गत मंगलवार को जिले की सभी शालाओं में दर्ज 59 हजार 247 तथा उपस्थित 45 हजार 202 में से 45 हजार 113 बच्‍चों को आयरन की गोली खिलाई गई। अनुपस्थित रहे बच्‍चों को बुधवार को गोली खिलाई गई। छह माह में एक बार पेट मे कीडे मारने की दवाई इल्‍बन्‍डाजोल का वितरण भी विद्या‍र्थियों को किया जा रहा है। इस प्रकार शासन के निर्देशानुसार जिले को एनीमिया मुक्‍त करने के लिए संयुक्‍त विभागीय प्रयास सतत जारी है।

=================

एक बार श्रमिक पंजीयन के बाद नवीनीकरण की जरूरत नही होगी-श्री तिवारी

निर्माण श्रमिकों के पंजीयन की प्रक्रिया का सरलीकरण होगा

कर्मकार मण्‍डल के अध्‍यक्ष ने नीमच में की विभागीय समीक्षा

नीमच 6 जनवरी 2023,मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान विवाह योजना के तहत कर्मकार मण्‍डल पंजीकृत श्रमिक परिवारों की कन्‍याओं के सामुहिक विवाह के लिए 55 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान करता है। जिले में अब तक किसी भी कन्‍या के विवाह का भुगतान लंबित नही है। नगरीय निकाय व जनपद पंचायतों अधिकाधिक सामुहिक विवाह सम्‍मेलन का आयोजन कर, अधिकाधिक श्रमिक परिवारों की कन्‍याओं का विवाह सम्‍पन्‍न करवाये। यह बात म.प्र.भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार कल्‍याण मण्‍डल भोपाल के अध्‍यक्ष श्री हेमन्‍त तिवारी ने शुक्रवार को जिला पंचायत नीमच में जन-प्रतिनिधियों, अधिकारियों और श्रमिक संगठनों की बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए।

बैठक में मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिंह चौहान ,सांसद प्रतिनिधि श्री वीरेन्‍द्र पाटीदार, कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, जनपद अध्‍यक्ष श्री गोपाल चारण व जनप्रतिनिधि, सभी सीएमओं, जनपद, सीईओ व अन्‍य अधिकारी तथा श्रमिक संगठनों के सदस्‍यगण उपस्थित थे।

बैठक में अध्‍यक्ष श्री हेमन्‍त तिवारी ने मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना के तहत भुगतान के लिए लंबित प्रकरणों की जानकारी ली व तत्‍काल भोपाल चर्चाकर, लंबित सभी 50 प्रकरणों में विवाह सहायता की राशि तत्‍काल जारी करवाई। अध्‍यक्ष श्री तिवारी ने कहा, कि मण्‍डल द्वारा श्रमिकों के पंजीयन की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। अब निर्माण श्रमिकों के एक बार पंजीयन करवाने के बाद नवीनीकरण करवाने की आवश्‍यकता नही रहेगी। बैठक में मण्‍डल के अध्‍यक्ष श्री तिवारी द्वारा मण्‍डल द्वारा संचालित प्रसूति सहायता, चिकित्सा सहायता, विवाह सहायता, मृत्‍यु की दशा में अंत्‍येष्‍टी अनुगृह सहायता, शिक्षा प्रोत्‍साहन योजना, सुपर 5 हजार योजना, राज्‍य एंव संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हांसिल करने पर पुरस्‍कार योजना, विदेश अध्‍यापन के ‍लिए शिक्षा योजना, खिलाडी प्रोत्साहन योजना, कौशल प्रशिक्षण योजना सहित विभिन्न 22 योजनाओं की विस्‍तार से योजनावार समीक्षा की।

मण्‍डल के अध्‍यक्ष श्री तिवारी ने मनासा, रामपुरा व अन्‍य नगरीय निकायों को निर्माण श्रमिकों के पंजीयन की संख्‍या बढाने के निर्देश देते हए कहा,कि अधिकाधिक निर्माण श्रमिकों का पंजीयन करवाकर, उन्‍हे मण्डल की योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्‍होने श्रमिकों के पंजीयन के लिए शिविर आयोजित करने और उनका आयुष्‍मान कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए। मण्‍डल के अध्‍यक्ष श्री तिवारी ने श्रमिकों क लिए रैन बसेरा निर्माण के प्रस्‍ताव भिजवाने निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिए।

विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने मण्‍डल के अध्‍यक्ष को सुझाव दिया, कि मण्‍डल की योजनाओं के प्रति जन जागरूकता के लिए सभी ग्राम पंचायातों में योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित करने वाला होर्डिंग लगवाया जाए। उन्होने कहा, कि सभी विभाग मण्‍डल की योजनाओं के लिए श्रमिकों को जागरूक करें और उन्‍हे योजनाओं का लाभ दिलाए। बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी विकास सुश्री आंकक्षा करोठिया, जिला श्रम अधिकारी श्री एस.सी.पटेल व अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे।

==============

म.प्र.भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्‍याण मण्‍डल के अध्‍यक्ष ने किया 

नीमच में श्रम कार्यालय का निरीक्षण 

नीमच ।म.प्र.भवन एंव संनिर्माण कर्मकार कल्‍याण मण्‍डल के अध्‍यक्ष श्री हेमन्‍त तिवारी ने शुक्रवार को नीमच में जिला श्रम कार्यालय का निरीक्षण कर, श्रमिक कल्‍याण योजनाओं के क्रियान्‍वयन का जायजा लिया। उन्‍होने इस निरीक्षण के दौरान श्रम कार्यालय में स्‍वीकृत पद, रिक्‍त पद एंव पदस्‍थ स्‍टाफ की जानकारी ली।

कर्मकार मण्‍डल के अध्‍यक्ष श्री तिवारी ने श्रम पदाधिकारी को निर्देश दिए, कि वे जिले में ग्रेज्‍यूटी के लम्बित प्रकरणों का तत्‍काल निराकरण सुनिश्चित करें। उन्‍होने जिले में निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के कार्य में ओर तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने कहा, कि श्रम कार्यालय में कम्‍प्‍यूटर क्रय करने व कम्‍प्‍यूटर आपरेटर के लिए राशि मण्‍डल द्वारा जारी की गई है। नवीन वाहन की स्‍वीकृति भी जल्‍दी ही जारी की जा रही है।

================

पीएम स्‍वनिधि योजना से हर्षलता को मिला सहारा

स्‍वयं का रोजगार स्‍थापित कर आत्‍मनिर्भर हुई हर्षलता

नीमच 6 जनवरी 2023, प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना का लाभ लेकर नीमच निवासी हर्षलता ने अपने घर पर स्‍वयं का पार्लर स्‍थापित कर, उसका सफल संचालन कर रही है। अब वह आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन गई है। पीएम स्‍वनिधि योजना ने हर्षलता को स्‍वयं का रोजगार स्‍थापित करने में बडा सहारा दिया है।

नीमच निवासी 36 वर्षीय हर्षलता अपने घर पर पार्लर का व्‍यवसाय करती थी। यही उसकी आजीविका का साधन था। अपने छोटे पार्लर को वह बढाना चाहती है। अपने व्‍यवसाय को बढाने मे पीएम स्‍वनिधि योजना ने उसकी मदद की। इस योजना के तहत हर्षलता ने 10 हजार रूपये का बैंक ऋण लिया और अपने पार्लर व्‍यवसाय को बढाया, इससे उसकी आमदनी में भी वृद्धि हुई है। अब वह अपने व्‍यवसाय व घर परिवार का अच्‍छे से संचालन कर रही है। उसने 10 हजार रूपये का ऋण जमा करा दिया है। अब पुन:20 हजार रूपये का ऋण ले रही है, जो हर्षलता को अपने व्‍यवसाय को ओर भी बढाने में मददगार होगा। हर्षलता ने पी.एम.स्‍वनिधि योजना से मिले लाभ के लिए प्रधानमंत्री जी व मुख्‍यमंत्री जी को धन्‍यवाद दिया है।

==================

प्रधानमंत्री स्‍ट्रीट वेन्‍डर योजना से सुनिता को मिला सहारा

साडी व्‍यवसाय कर, बढाई आमदनी

नीमच ।, नीमच शहर के ग्‍वालटोली निवासी श्रीमती सुनीता-रमेशचन्‍द्र को पी.एम.स्‍ट्रीट वेन्‍डर योजना से काफी सहारा मिला है। दो साल पहले पति की मृत्‍यु के बाद परिवार के भरण पोषण की जिम्‍मेदारी, सुनिता पर आई थी। ऐसे में पी.एम.स्‍ट्रीट वेन्‍डर योजना के तहत दो लाख रूपये की ऋण सुविधा का लाभ लेकर, उसने अपना स्‍वयं का साडी व्‍यवसाय प्रारम्‍भ किया। उसका यह व्‍यवसाय चल निकला और उसे प्रतिमाह 6 से 7 हजार रूपये की आमदनी हो रही है। सुनिता बैंक ऋण की किश्‍त भी समय पर जमा कर रही है।

पी.एम.स्‍ट्रीट वेन्‍डर योजना के तहत मिली मदद से सुनिता अपना स्‍वंय का रोजगार स्‍थापित कर सकी है। इससे उसे पति की मृत्‍यु के बाद घर परिवार का खर्चा उठाने में काफी मदद मिली है। सुनिता पी.एम.स्‍वनिधि योजना से मिले लाभ के लिए प्रधानमंत्री जी व मुख्‍यमंत्री जी को धन्‍यवाद देते हुए आभार व्‍यक्‍त कर रही है।

================

शीत लहर को देखते हुए आंगनवाडी एवं विद्यालयों में अवकाश घोषित

नीमच । कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल व्‍दारा शीतलहर को देखते हुए आज 7 जनवरी शनिवार को जिले के कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों एवं आंगनवाडी केंद्रों में विद्यार्थियो के लिए अवकाश घोषित किया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय व्‍दारा जारी आदेशानुसार रविवार 8 जनवरी को भी जिले के किसी भी विद्यालय में अतिरिक्‍त कक्षाओ और अन्‍य किसी कार्यक्रम की तैयारियों के लिए विद्यार्थियों को बुलाना प्रतिबंधित रहेगा। सोमवार 9 जनवरी 2023 से और उसके पश्‍चात विद्यालय, शाला प्रबंध समिति, शिक्षक पालक संघ की बैठक में विद्यार्थियों के स्‍वास्‍थ्‍य न्‍यूनतम तापमान, पाठयक्रम पूर्णता, परीक्षा और अन्‍य विद्यालयीन गतिविधियों को दृष्टिगत रख, विद्यालय समय में परिवर्तन और अवकाश संबंधी निर्णय लेकर प्रशासन को अवगत कराएंगे। शीतलहर का प्रभाव कम होने तक प्राथमिक कक्षाओं के लिए विद्यालय प्रारंभ करने का समय प्रात: 9 बजे से नियत किया गया है, वह प्रभावशील रहेगा। परीक्षा का संचालन समय भी पूर्ववत यथावत रहेगा।

================

समाधान एक दिन के तहत सुनील को तत्‍काल मिला आय प्रमाण पत्र

नीमच । समाधान एक दिन के तहत लोकसेवा केन्‍द्रो के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। ग्राम बरखेडा निवासी सुनील पिता मोहनलाल को लोकसेवा केन्‍द्र नीमच से शुक्रवार को तत्‍काल आय प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है। सुनील माली ने शुक्रवार को प्रात: 11 बजे लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत किया और उसे शुक्रवार को ही दोपहर 12.30 बजे आय का प्रमाण पत्र मिल गया। तत्‍काल आय प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है।

==================

समाधान एक दिन के तहत धन्‍नालाल को मात्र आधा घण्‍टे में मिली खसरा नकल

नीमच ।, समाधान एक दिन के तहत लोकसेवा केन्‍द्रो के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। ग्राम जमुनियाकला निवासी धन्‍नालाल पिता गुलाबजी को लोकसेवा केन्‍द्र नीमच से शुक्रवार को मात्र आधा घन्‍टे में ही डिजिटल खाता खसरा नकल मिल जाने से वह काफी खुश है। धन्‍नालाल ने शुक्रवार को दोपहर एक बजे लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में डिजिटल खसरा नकल बनवाने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत किया और उसे शुक्रवार को ही दोपहर 1.30 बजे डिजिटल खसरा नकल मिल गई। मात्र आधा घन्‍टे में डिजिटल खसरा नकल मिल जाने से वह काफी खुश है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}