रेलवेकोटा

रेलवे ने जारी किया नया टाईम टेबल, कोटा मंडल से प्रारंभ एवं टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों में आंशिक बदलाव

***********””******

रेलवे पूछताछ एवं एनटीईएस/139 से ले सकते हैं जानकारी

कोटा। रेलवे ने 01 अक्टूबर 2023 से प्रभावशील नई समय सारणी जारी कर दी है। इसी के अन्तर्गत रेल परिचालन को सुचारू रूप से संचालित करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोटा रेल मंडल से प्रारंभ एवं टर्मिनेट होने वाली गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है। नई रेलवे समय सारणी के अनुसार कोटा मंडल के ओरजिनेटिंग /डेस्टिनेशन पॉइंट पर कई रेलगाड़ियों की समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व रेलवे पूछताछ एवं एनटीईएस/139 से जानकारी प्राप्त करके ही अपनी यात्रा प्रारम्भ करें। समय में बदलाव ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।
रेलगाड़ियों के प्रस्थान समय में बदलाव :-
1) 19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेस ट्रेन – (पूर्व समय रात्रि 23:50 बजे) अब परवर्तित समय मध्य रात्रि 00:10 बजे रवाना होगी ।
2) 19807 कोटा-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन – (पूर्व समय रात्रि 23:50 बजे) अब परवर्तित समय रात्रि 23:45 बजे प्रस्थान करेगी।
3) 19813 कोटा-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन – (पूर्व समय रात्रि 23:50 बजे) अब परवर्तित समय रात्रि 23:45 बजे रवाना होगी।
5) 19104 कोटा-रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन – (पूर्व समय दोपहर 13:40 बजे) अब परवर्तित समय दोपहर 13:30 बजे रवाना होगी।
रेलगाड़ियों के टर्मिनेट समय में बदलाव :-
1) 20452 नई दिल्ली- सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन – पूर्व समय दोपहर 13:25 बजे और अब परवर्तित समय दोपहर 13:30 बजे।
2) 19819 वडोदरा-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन – पूर्व समय रात्रि 21:35 बजे और अब परवर्तित समय रात्रि 21:30 बजे।
3) 19110 मथुरा-कोटा मेमू एक्सप्रेस ट्रेन – पूर्व समय 13:30 बजे और अब परवर्तित समय 13:20 बजे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}