नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 05 अक्टूबर 2023

*********************************

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

नीमच 4 अक्‍टूबर 2023, मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्‍यक्षता में आज 5 अक्‍टूबर 2023को राज्‍य स्‍तरीय कृषक सम्मेलन कार्यक्रम जिला सतना में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम
में हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जाना है। अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना ने बताया, कि प्रधानमंत्रीफसल बीमा योजना खरीफ एवं रबी वर्ष 2022-23 की दावा राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण,मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि रूपये दो हजार प्रति हितग्राही का अंतरण, मुख्यमंत्रीआवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क भूमिस्वामी अधिकार पत्र, मुख्यमंत्रीनगरीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार पत्र एवं स्थायी पट्टों तथास्वामित्व योजना के अंतर्गत अधिकार अभिलेख का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में सभी पात्र
हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार पत्र, स्थाई पट्टे एवं अधिकार अभिलेख का वितरण जन प्रतिनिधियोंकी उपस्थिति में किया जाएगा।जिले में शहरी और ग्रामीण निकायों में लाभान्वित कृषकों,हितग्राहियों को आनलाईन स्क्रीन,टेलीविजनके माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। सीईओ जनपद पंचायत,मुख्य सीएमओ,तहसीलदार ब्लॉक स्तर पर संभावित प्रतिभागियों, लाभान्वित कृषकों, हितग्राहियों की उपस्थिति के लिएकृषकों, हितग्राहियों को प्रोत्साहित करने तथा आनॅलाईन स्क्रीन, टेलीविजन तथा कार्यक्रम के लिएआवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत, प्रधानमंत्री फसलबीमा योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एवं भू-अधिकार योजना के कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये मीडिया कैंपेन चलाये जायेगें।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजनान्‍तर्गत्‍ भूमि स्वामी अधिकार पत्र को रखने के लिये पम्‍पलेट एवं फोल्डर आवश्यकमात्रा में उपलब्ध कराये गये हैं। तहसीलदार स्वामित्व योजनांतर्गत वितरित किये जाने वाले अधिकारअभिलेख भू-लेख पोर्टल पर तहसीलदार लॉगिन में उपलब्ध कराए गये है। अधिकार अभिलेख की प्रतियाँडाउनलोड कर हितग्राहियों को रंगीन प्रति वितरित करना सुनिश्चित करें एवं उल्लेखित कार्यक्रम से पूर्वअधिकार अभिलेख का वितरण नहीं किया जाए। तहसीलदार योजना तहत अधिकाधिक अधिकार अभिलेखोंके वितरण को सुनिश्चितकरने के लिए जिले के जिन ग्रामों में द्वितीय प्रकाशन के पश्चात् RCMS परप्रारूप 19 अपलोड कर निराकरण करने की कार्यवाही लंबित है। ऐसे ग्रामों के लिए अविलम्ब RCMSनिराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें। आर.टी.सी. शाखा, एसडीएम, तहसीलदार 5 अक्‍टूबर 2023 कोआयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम को दृष्टिगत रख,उक्त योजनाओं के तहत वितरण से शेष रहे सभीहितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार पत्र, स्थाई पट्टों एवं अधिकार अभिलेख का वितरण पूर्व से न करतेहुए, कार्यक्रम के दिन एक साथ वितरण किया जाएगा।
एसडीएम, तहसीलदार स्थानीय निकाय जहां उक्तानुसार भूमि स्वामी अधिकार पत्र स्थायी पट्टों एवंअधिकार अभिलेख के हितग्राही नहीं हैं, उन स्थानों पर भी स्थानीय स्तर पर सांस्कृतिक गतिविधियां, प्रचार-प्रसार या अन्य प्रासंगिक गतिविधियों का आयोजन किया जाकर, राज्यस्तरीय कार्यक्रम को देखने एवं सुनने केलिए आवश्यक व्यवस्थायें करेगा।

================

अनुपस्थित मतदाताओं को ईडीसी,पीबी से मतदान के लिए प्रशिक्षण का आज दो सत्रो में होगा आयोजन

नीमच 4 अक्‍टूबर 2023, विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान निर्वान डयूटी पर तैनातमतदाताओं को पीबी, ईडीसी से मतदान करवाने तथा अनुपस्थित मतदाता (वरिष्‍ठ नागरिक 80वर्ष, पीडब्‍ल्‍यूडी व आवश्‍यक सेवा विभाग) को पीबी से मतदान करवाने के लिए 5 अक्‍टूबर2023 को कलेक्‍टर सभाकक्ष नीमच में दोपहर 2 से 3.30 बजे तक प्रशिक्षण आयोजित कियागया है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदाताओं के लिये पीबी से मतदान के लिए जिला स्‍तरीयनोडल अधिकारी एवं टीम, आरओ स्‍तरीय टीम सदस्‍य एक एआरओ एवं दो एमटी, आवश्‍यकसेवा विभाग के कार्यालय प्रमुख, एवं दिव्‍यांग नोडल अधिकारी उपस्थित होगें।इसी प्रकार निर्वाचन डयूटी वाले मतदाता के लिए पीबी एवं ईडीसी से मतदान करने केसंबंध में जिला स्‍तरीय नोडल अधिकारी एवं दल सदस्‍य, आरओ स्‍तरीय दल सदस्‍य, एकएआरओ, दो एमटी एंव फसीलिटेशन सेन्‍टर प्रभारी दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजेउपस्थित होगें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू ने उक्‍त प्रशिक्षण में अनिवार्य रूपसे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

========

जूडो क्रीडा प्रतियोगिता 10 से 13 अक्‍टूबर तक नीमच में

नीमच 4 अक्‍टूबर 2023,नीमच में 67 वी राज्‍यस्तरीय शालेय जूडो क्रीडा प्रतियोगिता में 14व 17 वर्ष के बालक, बालिका प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 13 अक्‍टूबर 2023 तक श्री नाथमैरिज गार्ड नीमच सिटी में किया गया है।

===============

स्‍वीप गतिविधियों की समीक्षा बैठक, कार्यशाला आज

नीमच 4 अक्‍टूबर 2023,जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने बताया, कि स्‍वीप गतिविधियों,मतदाता, जागरूकता कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए आज 5 अक्‍टूबर 2023 कोअपरान्‍ह 4 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में कार्यशाला, बैठक आयोजित की गई। सभी स्‍वीपपार्टनर विभागों के नोडल अधिकारियों, सहायक नोडल अधिकारियों के मतदाता जागरूतागतिविधियों की पीपीटी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

=================

नि:शक्‍तजनों के रिक्‍त भृत्‍य के 4 पद के संबंध में दावे आपत्ति 6 अक्‍टूबर तक प्रस्‍तुत की जा सकेगी

नीमच 4 अक्‍टूबर 2023, नि:शक्‍तजनों के रिक्‍त 4 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्‍कार 3 अक्‍टूबर2023 को रखा गया था। उक्‍त साक्षात्‍कार में साक्षात्‍कार पैनल के द्वारा प्राप्‍त अंकानुसार अंतरिममेरिट सूची तैयार की जाकर, कलेक्‍टोरेट नीमच के सूचना पटल पर एवं जिले की वेबसाईट पर 4 से 6अक्‍टूबर 2023 शाम 6 बजे तक प्रकाशित की जा रही है। उक्‍त प्रकाशित सूची के संबंध में आपत्तिस्‍थापना शाखा के प्रभारी अधिकारी, जिला नीमच के समक्ष 6 अक्‍टूबर 2023 को शाम 6 बजे तकप्रस्‍तुत की जा सकती है। नियत तिथि के पश्‍चात कोई भी दावे-आपत्ति स्‍वीकार नही की जावेगी।

================

आरोपी छह माह के लिए जिला बदर

नीमच 4 अक्‍टूबर 2023, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्‍य सुरक्षाअधिनियम-1990 के तहत दो आरोपियों को 6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी कियागया है। जिला दण्‍डाधिकारी द्वारा कोर्ट मोहल्‍ला नीमच सिटी निवासी समीर खान पिता जाकिरखान, थाना नीमच सिटी को छह माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गयाहै।उक्‍त आरोपी नीमच जिले की राजस्‍व सीमा तथा समीपवर्ती मंदसौर, रतलाम, शाजापुर,उज्‍जैन, देवास एवं आगर-मालवा की राजस्‍व सीमा में जिला बदर अवधि में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

===================

जिले में मतदाता सूची शुद्धिकरण का बेहतर कार्य हुआ है–श्री जैन
कलेक्‍टर श्री जैन की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक संपन्न

नीमच 4 अक्‍टूबर 2023, आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिएगठित मान्‍यता प्राप्‍त राजनैतिक दलों की बैठक कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैनकी अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना,सहित मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दल के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा, कि जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूचीशुद्धिकरण एवं मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने का अच्‍छा कार्य हुआ है। 4 अक्‍टूबर 2023 कीस्थिति में जिले में 3 लाख 9 हजार 687 पुरूष एवं 3 लाख 818 महिला एवं 6 अन्‍य सहित कुल 6लाख 10 हजार 511 मतदाता है। इनमें 23 हजार 771 मतदाता युवा मतदाता है। जिले का जेण्‍डर रेशोभी औसत 971.36 है, जो काफी अच्‍छा है। जिले में 6 हजार 598 पीडल्‍यूडी मतदाता एवं 7 हजार549 वरिष्‍ठ मतदाता है। बैठक में कलेक्‍टर ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत हुए कार्य की विस्‍तारसे जानकारी दी।बैठक में विभिन्‍न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन कार्यालय मतदातासूची की सीडी एंव मतदाता सूची की प्रिन्‍ट प्रतियों का सेट भी प्रदान किया गया ।बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने सुझाव दिए। बैठक में राजनैतिक दल के प्रतिनिधिश्री बृजेश मित्‍तल,श्री प्रेमचन्‍द्र कलोसिया,श्री विनोद पंवार, एवं श्री कृष्‍णकुमार शर्मा, सहित उपस्थितथे।

=================

स्‍वतंत्र निष्‍पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सम्‍पन्‍न कराने के मीडिया की महत्‍वपूर्ण भूमिका है- श्री जैन

मतदान जागरूकता के कार्य में मीडिया सहयोग करें-सुश्री मीना
विधानसभा निर्वाचन 2023 के संदर्भ में मीडिया कार्यशाला सम्‍पन्‍न

नीमच 4 अक्टूबर 2023, स्‍वतंत्र निष्‍पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सम्‍पन्‍न कराने में प्रेस एवंमीडिया जगत की महत्‍वपूर्ण भूमिका है। जिले में मतदाता सूची के शुद्धीकरण का अच्‍छाकार्य हुआ है। हर एक विधानसभा क्षेत्र में 50-50 मतदान केंद्रो पर मतदान प्रतिशत बढाने केविशेष प्रयास किए जा रहे है। यह बात कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैनने बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में विधानसभा निर्वाचन  2023 के संदर्भ में आयोजितमीडिया कार्यशाला को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहामीना, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, डा.राजेश पाटीदार, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरणआंजना एवं प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।    कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कहा कि दिव्‍यांग मतदाताओं के लिए विशेष जागरूकताअभियान चलाया जा रहा है। कलेक्‍टर ने कहा कि जिले में मतदाताओं को मतदान के लिएप्रेरित कर शतप्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
एडीएम सुश्री नेहा मीना ने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण का अच्‍छा कार्य जिले मेंहुआ है। सभी मतदान केंद्रों को एकीकृत डिजाईन के आधार पर तैयार करवाया जा रहा है।मतदान दलों के कर्मचारियों के कल्‍याण कार्यो पर विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है। मतदान केंद्रोंपर मूलभूत सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के प्रयास किए जा रहे है।
कार्यशाला में डॉ.राजेश पाटीदार ने मीडिया कार्यशाला आयोजन के उद्देश्‍य पर प्रकाश डालतेहुए एमसीएमसी का गठन, पेड न्‍यूज, विज्ञापनों की निगरानी, प्रिंट मीडिया मेंविज्ञापन, राजनैतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन, विज्ञापनों के प्रमाणीकरण में ध्‍यान देने योग्‍यबाते, प्रमाणन की समय सीमा, इलेक्‍ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया, में विज्ञापनों काप्रमाणीकरण, पेडन्‍यूज के मामलों में की जाने वाली कार्यवाही, पेड न्‍यूज परखने केमापदण्‍ड, फेक न्‍यूज, फेक न्‍यूज पर की जाने वाली कार्यवाही आदि बिंदुओं पर विस्‍तार सेप्रकाश डाला।

===============

जादुगर ढोंढूराम ने दिया स्वच्छता का सन्देश
नीमच 4 अक्टूबर 2023। स्वस्थ भारत अभियान अन्तर्गत जादूगर ढोंढूराम (नि. तारापुर) ने जनपद पंचायत नीमच कार्यालय में आमजन एवं ग्रामीणों को स्वच्छता, साक्षरता एवं रूढिवादी अंधविष्वास को खत्म करने एवं स्कूल चलो अभियान, नशा मुक्ति अभियान के बारे में प्रभावी सन्देश कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जादूगर ढोंढूराम ने ग्रामीणों से अपने घरों के आसपास कचरा नहीं डालने, साबुन से हाथ धोने, स्वच्छता से रहने सहित अनेक ज्ञानवर्द्धक जानकारी से मोनो एक्टिंग द्वारा अवगत कराया। साथ ही उन्होंने उपस्थितजनों को अपने बच्चों को संस्कार देने पर बल दिया। साथ ही ग्राम पंचायत हनुमंतिया में भी जादूगर ढोंढुराम ने स्वच्छता सन्देश का प्रभावी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदाबाई मदनलाल धनगर, सरपंच प्रतिनिधि अर्जुनसिंह, राम गायरी, रवि बना, रविना सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन व विद्यार्थी उपस्थित थे।
आज 5 अक्टूबर 2023 को ग्राम केनपुरिया में सरपंच शांतिलाल कछावा की विशिष्ट उपस्थिति में स्वच्छता सन्देश कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत कर्मचारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}