समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 अक्टूबर 2023

*************************
सड़कों को मानक अनुरूप बनाने पर काम करें : सांसद श्री गुप्ता
सांसद श्री गुप्ता की अध्यक्षता में जिला विकास एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक संपन्न
मंदसौर 4 अक्टूबर 23/ सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक जिला पंचायत सभागारमें आयोजित की गई। बैठक के दौरान सांसद श्री गुप्ता द्वारा निर्देश दिए गए की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गतसड़कों को मानक अनुरूप बनाने पर विभाग काम करें। सड़कों के निर्माण के दौरान उनकी गुणवत्ता, उसके क्या-क्यामापदंड हैं। इस बात का अक्षरसः पालन किया जाए। सुदूर सड़क, चेक डैम, नंदन फलो उद्यान निर्माण कार्य के दौरानशिल पट्टी पर राशि के साथ-साथ संबंधित जनप्रतिनिधियों के नाम भी दर्ज किया जाए। गौशालाओं के निर्माण में जोभी अधूरे कार्य हैं, वे जल्द पूर्ण करें। गौशाला के निर्माण के संबंध में कार्य की गुणवत्ता जांचने के लिए विभागों की एकसंयुक्त समिति बनाई जाए। कार्य गुणवत्तापूर्ण हुआ या नहीं इसकी रिपोर्ट समिति देगी। इसके साथ ही संचालन मेंआपसी समझ विकसित करें और समन्वय से काम करें। गौ शालाओं को चलाने में ग्रामीण जनों को भी इसमें जोड़े।
धर्मस्य विभाग ने जो कार्य पूर्ण किए गए हैं। उनका भी लोकार्पण करवाए। विद्युत विभाग अपने सिस्टम को एक्टिवकरें। ट्रांसफार्मरका स्टॉक रखें। आम जनों को किसी भी प्रकार की लाइट की परेशानी न हो। इस बात का विशेष तौरपर ध्यान रखा जाए। दिशा समिति की बैठक में सभी प्रथम रैंक के अधिकारी मौजूद रहे। अगर कोई अधिकारी बिनाबताए अनुपस्थित रहता है, तो उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाए। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिलीपकुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, एडिशनल सीईओ श्री पंवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमतीयादव, पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती गोस्वामी, दिशा समिति के सदस्य,जिलाधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।सांसद श्री ने कार्यों की प्रगति एवं भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यों पर कार्य की समय सीमा उसकी लागतजैसे आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए ताकि आम जनता को यह मालूम रहे की ठेकेदार द्वारा किए गए कार्य कीगारंटी कब तक है। विद्युत विभाग को कृषक अनुदान के आवेदन पर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए स्वच्छता
मिशन पर जानकारी पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि सभी ग्राम ओडीएफ हो चुके हैं या जल्द होने वाले हैं उन्होंनेसंबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत सरकार द्वारा दिए गए फंड की राशि को खर्च करने केपश्चात स्थानीय जनप्रतिनिधि से उसका निरीक्षण आवश्यक रूप से करवाएं। सांसद ने स्वच्छता के अनुरूप किए गएकार्यों को केंद्र सरकार द्वारा दिए गए मानक के अनुरूप करने के आवश्यक निर्देश दिए और उन्होंने आगामी दिनों मेंउक्त कार्यों के अवलोकन के लिए समिति गठित करने की बात भी कहीं। सरकार द्वारा किया जा रहा है खर्च में अमृतसरोवर, आंगनबाड़ी व गौशालाओं में किए गए कार्यों की गुणवत्ता पूर्वक जांच के लिए एक निगरानी कमेटी गठन करनेका निर्देश दिया। जिसमें अधिकारी व जनप्रतिनिधि को आवश्यक रूप से शामिल करने की बात कही।
सांसद श्री गुप्ता ने संजीवनी क्लिनिक कि जिले में शुरुआत पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि इस कार्य मेंइतनी देर क्यों है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क द्वारा बनाई गई सड़कों की गुणवत्ता को जांचने के लिए कलेक्टर से समितिबनाने को कहा जिसमें तकनीकी इंजीनियरों को प्रतिनिधि शामिल करने के निर्देश दिए। शिवना शुद्धिकरण के कार्य कीप्रगति के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और कहां की पूर्व की बैठक में भी उसकी गुणवत्ता और कार्य कीरिपोर्ट तुरंत कमेटी में रखने और बताने के निर्देश दिए थे जिसका पालन नहीं होने पर उन्होंने सख्त नाराजी जाहिरकी। अमृत योजना में किस-किस नगर परिषद को कितना बजट आवंटित हुआ है। कितना कार्य हुआ है। इसकी समीक्षाबैठक सभी नगर परिषद के सीएमओ व जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर की जाए। अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कहागया कि मल्हारगढ़ और मंदसौर उप संभाग के निर्माण कार्यों के रेट में काफी अंतर है। एक ही ठेकेदार के द्वारा समस्तकार्यों को किए जाने की बात पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के संयुक्त मार्गदर्शन में
एक जांच कमेटी बनाई जाकर जांच की जाए।
सांसद श्री गुप्ता ने मंदसौर जिले की अत्यधिक यातायात वाली सड़कों पर ठेकेदार द्वारा साइड में शोल्डर नबनाने। उनकी गुणवत्ता पूर्वक बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए। ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके लिएउन्होंने 15 दिवस का समय अधिकारियों व ठेकेदार को दिया। समय सीमा में ठेकेदार कार्य संपन्न कर समिति कोअवगत कराए। मेडिकल कॉलेज पहुंच मार्ग और यातायात विभाग तक जाने वाली सड़क पर अतिरिक्त सड़कबनाने के लिए जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक कार्य योजना बनाया जाए, ताकि कॉलेज खुलने सेपूर्व इस एप्रोच सड़क का निर्माण किया जा सके और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
==================
प्रारूप 6 के अंतर्गत 35696 नवीन नाम जोड़े गए
निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के संबंध में राजनीतिक दलों एवं पत्रकारों के साथ बैठक संपन्न
मंदसौर 4 अक्टूबर 23/ निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलोंके प्रतिनिधियों एवं जिले की मीडिया प्रतिनिधियों अर्थात पत्रकारों के साथ एक विशेष बैठक सुशासन भवनसभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादवद्वारा कहा गया कि प्रारूप 6 के अंतर्गत 35696 नवीन जाम जोड़े गए। वहीं प्रारूप 7 के अंतर्गत मृत्यु, स्थानपरिवर्तन, दोहरी पंजीकरण 20847 लोगों के किए गए। प्रारूप 8 के अंतर्गत 25110 मतदाताओं ने संशोधन
करवाया। संपूर्ण जिले में 1133 मतदान केंद्र है। जिले में कुल 1034700 मतदाता है। वहीं जेंडर रेशों 978.43 हैं।जिले में कुल 12 थर्ड जेंडर मतदाता है। वही मतदाता का लिंग अनुपात 978.43 हैं। सर्विस मतदाता1321 है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा सूची भी उपलब्ध करवाई गई। साथ ही बीएलओद्वारा मतदाता सूची का वाचन भी किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीपकुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, पत्रकार गण मौजूद थे।
==================
मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत अमृत कलश संग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मंदसौर 4 अक्टूबर 23/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि जनपदपंचायत मंदसौर एवं नगर पालिका के सयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह में ’’मेरीमाटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत, अमृत कलश संग्रहण कार्यक्रम संजय गांधी उद्यान सभा भवन में आयोजितकिया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया, नगर पालिक अध्यक्षा श्रीमती रमादेवीबंशीलाल गुर्जर एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बंसत शर्मा उपस्थित थे।
विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने मेरी माटी मेरा देश ’’ अभियान का उद्देश्य शहीदों के सम्मान मेंउनके बलिदानों को अक्षुण्य रखते हुए गांव के जन-जन को माटी का महत्व बताते हुए देश की माटी से जोडना हैं।
इस अभियान में निरंतर दो माह तक कई गतिविधियां आयोजित की गई। आज सुखद प्रसंग है हमारे गांवो कीसौंधी-सौंधी मिट्टी कलश यात्रा के माध्यम से यंहा इस कार्यक्रम तक पहुंची हैं। ये पावन मिट्टी अमृत कलश में,राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका के लिये नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से दिल्ली पहुंचेगी।नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने इस अभियान को रेखाकिंत करते हुए कहा किहमारे जीवन में माटी और देश के प्रति समर्पित भाव सदैव रहना चाहिए। हम जो भी कार्य करें, नेक नियत से पूर्ण
होकर देश हित में होना चाहिए। शहीदों की शहादत को नमन करते हुए देश के हर वीर सेनानियों का सम्मानकरना चाहिए।
===========================
मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मंदसौर 4 अक्टूबर 23/ मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड के निर्देशन में जिले में मध्य प्रदेश राज्यजैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय मंदसौर में किया गया।मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता मेंमंदसौर जिले की कुल 40 विद्यालयों की टीम सम्मिलित हुई। क्विज प्रतियोगिता में शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिकविद्यालय मंदसौर की टीम द्वारा प्रथम, शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय भालोट द्वारा द्वितीय एवंशासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय नगरी द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीयस्थान प्राप्त करने वाली टीमों को कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं वन मंडल अधिकारी मंदसौर श्री संजयराय खेरे, अधीक्षक गांधी सागर एवं शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्रवितरित किये गये। साथ ही मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार पानेवाली टीमों को 3 हजार, 2 हजार 00 एवं 1 हजार 500 की राशि विजेता टीम के सदस्यों के खाते में हस्तांतरित की गई।
===================
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जगह-जगह मतदाता ले रहे मतदान की शपथ
मंदसौर 4 अक्टूबर 23/ स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता को लगातार जागरूक करने का कामकिया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी, कॉलेज के विद्यार्थी, आंगनबाड़ी केंद्रों एवंगांव में मतदान करने के लिए मतदाता शपथ ले रहे हैं। शपथ लेते हुए सभी ने कहा कि, "मैं भारत की/कानागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेती/लेता हूं कि मैं, अपने देश की लोकतांत्रिकपरम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखूंगी/रखूंगा तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को
अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावितहुए बिना मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगी/करूंगा। शपथ कीसाथ ही ऐसे युवा मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ाहै। ऐसे युवा मतदाता से अपील की गई कि वह फार्म 6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को ईवीएमवीवीपैट की प्रक्रिया की जानकारी के साथ ही मतदान केंद्र जाकर हर मतदाता को अपने मताधिकार काआवश्यक रूप से प्रयोग सुनिश्चित किए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हर मतदाता को मतदान करनानैतिक जिम्मेदारी है इसकी जागरूकता हम स्वीप गतिविधियों के माध्यम से कर रहे हैं। स्वीप गतिविधियों केसंपादन मे जिन विभागों तथा अधिकारियों को दायित्व दिया गया है वह पूरी जिम्मेदारियां से मतदाता
जागरूकता की गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं। स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान कमहत्व बताते समय ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी भी दी जा रही हैं। मतदाताओं को किसी भी प्रकार कासंशय अगर होता है तो उसका समाधान तुरंत किया जा रहा हैं। ग्रामीण हाट बाजारों में स्वीप गतिविधियां कीजा रही है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का प्रचार-प्रसारकिया जा रहा। महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु हर विधानसभा क्षेत्र मे महिलाओं को भी मतदान का
महत्व बताया जा रहा।समस्त मतदान केन्द्रों मे न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएगी। इस बार पहली बारमतदाताओं को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप भी प्रदान की जाएगी। इस बारे में भी मतदाताओं को जागरूक कियाजा रहा है।
================
निर्वाचन संपन्न होने तक सभी अधिकारी/कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध
मंदसौर 4 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने आगामीविधानसभा निर्वाचन 2023 के अंगर्तत निर्वाचन कार्य के सुचारू रूप से संपादन के लिएअधिकारियों/कर्मचारियों की आवश्यकता तथा निर्वाचन के महत्व को देखते हुए सभी प्रकार के अवकाश परनिर्वाचन संपन्न होने तक प्रतिबंध लगाया है। अति विशेष परिस्थिति में अवकाश संबंधी आवेदन मुख्य
कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी मंदसौर को प्रस्तुत करेंगे। सभी सेक्टर अधिकारीअवकाश संबंधी आवदेन अपने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।
======================
कृषक सम्मेलन कार्यक्रम आज
मंदसौर 4 अक्टूबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि कृषक सम्मेलन काकार्यक्रम आज 5 अक्टूबर को आयोजित किया है। कार्यक्रम में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाखरीफ एवं रबी वर्ष 2022-23 की दावा राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण, मुख्यमंत्री किसानकल्याण योजना की राशि 2 हजार रूपये हितग्राही का अंतरण, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजनाअंतर्गत पात्र हितग्राहीयों को नि:शुल्क भूमि स्वामी अधिकार पत्र, मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार पत्र एवं स्थायी पट्टों तथा स्वामित्व योजना के अंतर्गतअधिकार अभिलेख का वितरण किया जाएगा।
==================
कलेक्टर ने मंडी सचिव का एक दिन का काटा वेतन
मंदसौर 4 अक्टूबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि शामगढ़ भ्रमण केदौरान शामगढ़ कृषि उपज मंडी सचिव श्री पर्वतसिंह यादव बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय से अनुपस्थित पाएगए। श्री यादव से अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टिकरण चाहा गया। स्पष्टिकरण समाधान कारक नहीं होने पर श्री पर्वसिंह यादव सचिव कृषि उपज मंडी समिति शामगढ़ का एक दिवस का वेतन काटने आदेश जारी किया।
=====================
सड़क दुर्घटना में 50 हजार रू. स्वीकृत
मंदसौर 4 अक्टूबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के आदेशानुसार मोटरयान दुर्घटना पीडितप्रतिकर स्कीम 2022 के प्रावधान अनुसार सड़क दुर्घटना में श्री सुयश पिता विरेन्द्र कुमार राठौर निवासीतेलियागली मंदसौर की दुर्घटना में घायल होने पर क्षतिपूर्ति के रूप में 50 हजार रूपये की राशि स्वीकृत कीगई।
=====================
शासकीय भूमि आवंटित करने में आपत्ति 9 अक्टूबर तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 4 अक्टूबर 23/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक ब्लॉकमेडिकल ऑफिसर मल्हारगढ़ द्वारा ग्राम मल्हारगढ़ के सर्वे क्रं. 518/2 मे से रकबा 0.600 हें. भूमि मेंशासकीय चिकित्सालय भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटित करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। भूमि आवंटनसंबंधी प्रकरण न्यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति को आपत्ति हो वह पेशी दिनांक 9 अक्टूबर 2023 तक आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है।
=====================
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में शिक्षा को बहुविषयक बनाया-डॉ. शशिरंजन अकेला
जिसमें मुख्य वक्ता विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजीव गांधी प्रौद्योगिकी वि. वि भोपाल के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शशिरंजन अकेला ने प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में शिक्षा को बहुविषयक बनाया गया है क्योंकि शिक्षा ही हमको हमारी संस्कृति से जोड़े रखती है और समाज व देश के प्रति प्रतिबद्ध करती है जिससे व्यक्ति, परिवार और राष्ट्र का समग्र विकास होता है। उन्होंने विभिन्न प्रकार के जीवन कौशल और तकनीकी कौशल के बारे में चर्चा करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को समर्पित भाव से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया । प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जिनके उन्होंने दिए।
कार्यक्रम में अतिथि का परिचय एवं स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निशा महाराणा ने किया । आभार सहायक प्राध्यापक श्री संजय डागर ने माना। कार्यक्रम में समस्त प्रशिक्षणार्थी एवं सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे।
=====================
जो मिला है पूर्व भव के पुण्य से मिला है- साध्वीजी ने कहा कि आप जो भी सुख भोग रहे हो वह पूर्व जन्म के पुण्य का फल है। पुण्य फल के कारण है, उत्तम कुल, उत्तम सुख सुविधाओं के साथ रह रहे हो इसलिये इस भव में भी अच्छा कर्म करो।
धर्म की शरण लो- साध्वी श्री ने कहा कि सांसारिक रिश्ते नाते अस्थायी है। जबकि धर्म की शरण में आने से ही मनुष्य को आत्मसुख की ओर प्रवृत्त होने की प्रेरणा मिलेगी। इसलिये जीवन में धर्म का महत्व समझो।
कर्मों का जुड़ाव आत्मा से है शरीर से नहीं-साध्वीजी ने कहा कि आप जो पापकर्म करते हो, उसका फल आपकी आत्मा को भुगतना ही पडत्रेगा। कर्मों का जुड़ाव आत्मा से है। शरीर से नहीं, इसलिये हंसते हंसते कर्म मत बाधो, जो कर्म आप बाधोंगे उसका भुगतान रोते-रोते आपको करना पड़ेगा। इसलिये जीवन में अच्छे कर्म करो, बुरे कर्मों से बचो।
———–
मन को वश में करने का प्रयास करें- संत श्री अभिनवमुनिजी
मंदसौर। मानव का मन ही उसकी सद्गति व दुर्गति का कारण बनता है। मन में अच्छे विचार आने पर पुण्यकर्म करता है और बुरे विचार आने पर पापकर्म की ओर प्रवृत्त हो जाता है। इसलिये मनुष्य को सर्वप्रथम अपने मन को वश में करने का प्रयत्न करना चाहिये।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री अभिनवमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहें। आपने श्री पारसमुनिजी की पावन उपस्थिति में बुधवार को धर्मसभा में कहा कि मन चंचल है इसलिये मन को वश में रखना जरूरी है। यदि हमने मन को वश में कर लिया तो नये पापकर्म जो हमसे हो सकते है वे नहीं होंगे। हमारे मन में प्रति क्षण शुभ व अशुभ दोनों प्रकार के विचार चलते रहते है। कई बार हम मन से अशुभ विचार लाकर मन की हिंसा को दोषी बन जाते है। हमें इससे बचना चाहिये।
नकारात्मक चिंतन छोडे़, सकारात्मक सोचे- संतश्री ने कहा कि नकारात्मक चिंतन करने से हमारा जीवन भी नकारात्मकता की ओर अग्रसर होने लगता है। इसलिये जीवन में सकारात्मक सोचे, हमारी सकारात्मकता सोच हमारे जीवन को सकारात्मक बना सकती है।
कम बोलो, मीठा बोलो-संतश्री ने कहा कि प्रभु महावीर अपनी दीक्षा से लेकर केवल ज्ञान प्राप्त करने तक साढ़े बारह वर्ष मौन रहे, जो व्यक्ति कम बोलते है, उनके बोलने का ज्यादा प्रभाव होता है, जब भी बोले मीठा बोले, कटु वचनो के प्रयोग से बचे।
दुख में भी खुश रहने का प्रयास करे- संतश्री ने कहा कि जीवन में सुख दुख दोनों लगे रहते है। समय जैसा नहीं रहता है। जो लोग दुख में भी खुश रहने की कला सीख जाते है उन्हें कोई भी परिस्थिति दुखी नहीं कर सकती है। इसलिये जीवन में दुख में भी खुश रहे।
======================
अ.भा. राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद की मंदसौर शाखा को मिला सर्वश्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार
मन्दसौर। अ. भा. श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद का राष्ट्रीय सम्मेलन नैनावा में सम्पन्न हुआ, जिसमे मंदसौर शाखा को सर्वश्रेष्ठ शाखा प्रथम पुरस्कार मिला।
===================
फार्मेसी कॉलेज में रोटरी द्वारा आयोजित शिविर में 21 युवाओं ने किया रक्तदान
मन्दसौर। रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा 4 अक्टूबर, बुधवार को जिला चिकित्सालय के सहयोग से फार्मेसी कॉलेज मंदसौर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लेकर 21 यूनिट रक्तदान किया तथा कई विद्यार्थियों ने जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर रोटरी के पूर्व अध्यक्ष व क्लब ट्रेनर प्रवीण उकावत ने कहा कि किसी की जिंदगी बचाने से बड़ी कोई सेवा नहीं है इसलिये रक्तदान को ईश्वरीय सेवा कहा गया है। स्वेच्छा से किया गया सेवा कार्य ही वास्तव में मानवता का धर्म है।
प्रोजेक्टर चेयरमेन राहुल नाहटा ने कहा कि रक्तदान बहुत अनमोल होता है। रक्तदान जीवनदान करने के बराबर है। इसलिये सभी को वर्ष में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिये। यह रक्तदाता के सेहत के लिये भी अच्छा माना गया है।
स्वागत उद्बोधन देते हुए क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने युवाओं से कहा कि रक्तदान जैसे पूनित कार्य में अधिक से अधिक युवा जुड़े इससे आपदा की स्थिति में जरूरतमंद मरीजों की मदद हो सकेगी। आपने कहा कि रोटरी क्लब निरंतर रक्तदान के प्रकल्प आयोजित कर रहा है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष दिनेश रांका, सौरभ तोमर, शशिकांत जोशी, प्रवीण गुप्ता, विपुल कीमती, जिला चिकित्सालय स्टॉफ श्री मंसूरी, ललित परवार, मंदसौर आयुर्वेद इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ. दीपक यादव, हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डॉ. विवेक जोग, पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. लोकेन्द्र सोलंकी, शल्य चिकित्सक डॉ. शिवकांत यादव, बीआरएनसीओपी के प्राचार्य डॉ. रूपेश सोनी, मंदसौर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य मोनिका भाटीया आदि उपस्थित थे। संचालन पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंघवी ने किया एवं आभार पूर्व अध्यक्ष कनक पंचोली ने माना।
=======================
योग के माध्यम से मधुमेह, उक्त रक्तचाप, हृदय रोग, मोटापा, कब्ज, सर्वाईकल स्पेडिलाईटिस, एलर्जी, दमा, अस्थमा, माईग्रेन, डिप्रेशन, जोडों का दर्द आदि बीमारियों से मुक्त रहने के लिये योगाभ्यास कराया जायेगा।
पतंजलि योग संगठन जिला प्रभारी बंशीलाल टांक ने बताया कि वर्ष 2012 में पतंजलि योग संगठन हरिद्वार के संस्थापक वर्तमान युग के योग महर्षि रामदेवजी का पी.जी. कॉलेज मंदसौर के े खचाखच भरे मैदान में एक दिवसीय विशाल योग शिविर में हजारों की संख्या में जनसमूह ने लाभ लिया था। 11 वर्षों की लम्बी अवधि के पश्चात पुनः इस क्षेत्र में स्वामी रामदेवजी के ही प्रतिरूप उनके परम शिष्य और मुख्य केन्द्रीय प्रभारी पूज्य स्वामी परमार्थदेवजी का निःशुल्क योग शिविर का आयोजन सचमुच दलौदा ही नहीं मंदसौर सम्पूर्ण क्षेत्र के लिये परम लाभदायक सिद्ध होगा। पतंजलि योग समिति ने कोरोना जैसी विभिन्न बीमारियों से बचने और सदैव रोग मुक्त रहने के लिये इस महत्वपूर्ण योग शिविर का अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर लाभ लेने का अनुरोध किया है।
टांक ने बताया कि योग शिविर 8 अक्टूबर को प्रातः ठीक 5.30 बजे से प्रारंभ होकर 8 बजे तक जारी रहेगा। इसके पश्चात् विभिन्न बीमारियों को दूर करने संबंधी योग पीठ हरिद्वार के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श भी दिया जायेगा।
======================
जिला मुख्य आयुक्त स्काउट अंशुल बैरागी का जन्मदिन उल्लास पूर्वक मनाया गया
जिला आयुक्त स्काउट सुदीप दास एवं जिला रोवर्स आयुक्त एनडी वैष्णव ने पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत किया ।
जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने साफा और सफल एवं पुष्प मालाओं से उनका अभिनंदन किया इसके पश्चात अंशुल बैरागी द्वारा दीप प्रज्वलित किया एवं स्काउट गाइड द्वारा केक कटवाया गया इसके पश्चात सभी स्काउट जिन में प्रमुख रूप से गिरधारी लाल भावसार पीटर भूरिया राजेश पांडे गोविंद सांवरा मांगीलाल गौड़ या आदि ने पुष्प हार से स्वागत किया एवं उनके दरगाह जीवन दीर्घायु जीवन की कामना की ।
========================
जिला गरबा मण्डल की बैठक हुई, कई बिन्दूओं पर हुई व्यापक चर्चा
मंदसौर। जिला गरबा मण्डल मंदसौर की बैठक कल बुधवार को बालागंज स्थित लोकमान्य तिलक हाईसेकेण्डरी स्कूल में आयोजित हुई। जिला गरबा मण्डल अध्यक्ष हिम्मत डांगी की अध्यक्षता व संयोजक सावन सांखला, समाजसेवी अर्जुन डाबर, बाबूलाल चौहान, मनीष भावसार, ब्रजेश जोशी, कन्हैयालाल सोनगरा, श्रीमती पुष्पा भण्डारी, विमल जैन मच्छीरक्षक की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में नवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास से मनाने और परम्परानुसार सभी जगह गरबा का आयोजन करने पर चर्चा की गई।
जिला गरबा मण्डल की बैठक में कई विषयों पर व्यापक चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि नवरात्रि पर्व में होने वाले सभी गरबा में फिल्मी गीत नहीं बल्कि पारम्परिक मालवी, गुजराती, राजस्थानी गीत संगीत ही होगा। गरबा में अनुशासन का पालन हो ऐसा सभी गरबा आयोजक प्रयास करेंगे। पाश्चात्य कपड़े जैस जींस, टीशर्ट पहनकर कोई भी युवक युवति गरबा नहीं करेंगे। सभी गरबा आयोजक माताजी की मूर्ति, तस्वीर या घटस्थापना करके ही गरबों का आयोजन करेंगे। सीसीटीवी कैमरे एवं अपराध को रोकने के लिये जो भी साधन आावश्ययक है उनका उपयोग किया जायेगा। गरबों में धुम्रपान वजित रहेगा कोई भी बाहरी व्यक्ति जो गरबा आयोजन में शामिल नहीं है वह पाण्डाल के बाहर से किसी भी युवती का फोटो या वीडियों नहीं लेगा। व्यावसायिक गरबे नहीं होंगे। पारम्परिक गरबों का ही आयोजन होगा। 15 अक्टूबर की प्रातः 11 बजे सांखला परिवार के द्वारा मॉ अम्बे की तस्वीरों का निःशुल्क वितरण होगा। इस कार्यक्रम में गरबा मण्डलों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी, समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा, मनीष भावसार, पुलकित पटवा, राजू अखेरिया, सुरेश भाटी, पंकज रैकवार, मयंक मावर, लोकेन्द्र मंगल बैरागी, आदि ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में जिला गरबा मण्डल के अध्यक्ष हिम्मत डांगी ने कहा कि नवरात्रि को मनाने के लिये हम सभी मिलजूलकर गरबों का आयोजन करें तथा एक दूसरे को सहयेाग करे। शीघ्र ही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन केसाथ बैठकर कर जिला गरबा मण्डल समिति ने जो निर्णय लिये है उन्हें अवगत करायेगा। इस वर्ष नवरात्रि पर्व में विधनसभा चुनाव की आचार्य संहिता लगने के कारण किसी भी गरबा मण्डल को कोई भी परेशानी नहीं आवे इसके लिये सब मिलकर काम करेंगे।
बैठक मंे जिला गरबा मण्डल उपाध्यक्ष सुनीता गुजरिया, पार्षद दीपक गाजवा, गोरर्धन कुमावत, विश्वास दुबे, अनिल संगवानी, मांगीलाल कुमावत आदि भी उपस्थित थे।
——–
मुण्डेल कॉलोनी में सीसी रोड़ का हुआ भूमिपूजन
मंदसौर। कल नपा परिषद द्वारा वार्ड नं. 22 मुण्डेल कॉलानी में लगभग 9 लाख रू. की लागत से होने वाले सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में पधारे अतिथि स्वागत नपा उपाध्यक्ष नम्रता चावला, क्षेत्रीय पार्षद व सभापति कौशल्या बंधवार, सभापति निर्मला चंदवानी, समाजसेवी नरेन्द्र बंधवार, के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पार्षद गोवर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, कमलेश सिसौदिया, राकेश भावसार, गरिमा भाटी, विनय दुबेला, निलेश जैन, नंदलाल गुजरिया, रमेश ग्वाला, सत्यनारायण भांभी, पीजी कॉलेज अध्यक्ष नरेश चंदवानी, पूर्व पार्षद बाबा पंचोली, विजय पोपट, रामप्रसाद सूरा, कुमावत समाज अध्यक्ष राधेश्याम बरानिया, भाजपा नेता नंदूभाई पोरवाल, जीतु एनिया, देवेन्द्र मरच्या, दीपक कुमावत, गोपाल कुमावत, रमेश कुमावत आदि के द्वारा किया गया।
विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि 40 वर्षाे से जनता के विश्वास के कारण भाजपा को जनता की सेवा का निरंतर अवसर िमला है। 6 अक्टूबर को पशुपतिनाथ लोक परिसर का उद्घाटन होने जा रहहा है जिसमें सभी सहभागी बने।
किसान नेता बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि नपा ने अवैध कॉलोनियों को वैध क रने की प्रक्रिया शुरू की है। कॉलोनीवासी विकास शुल्क जमा कर अपनी कॉलोनी को वैध कराये। नपा आगामी समय में एक प्लॉट के दो भाग की भवन निर्माण अनुमति, अवैध कॉोनियेां में नल कनेक्शन की प्रक्रिया को सरल करने का काम करने जा रही है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अटोलिया ने भी अपने विचार रखे। संचालन भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष देवेन्द मरच्या ने किया व आभार पार्षद कौशल्या बंधवार ने माना।