गरोठमंदसौर जिला
लाडली बहना योजना राशि अंतरण कार्यक्रम हुआ आयोजित

************”””””**
गरोठ– महिला बाल विकास, विभाग, नगर परिषद गरोठ द्वारा लाडली बहना योजना राशि अंतरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रीना जिझोरिया, की उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का बुरहानपुर से लाड़ली बहना का राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया ।लाडली बहना के खाते में 1250 रुपए राशि वन क्लिक के माध्यम से डाली गई।
इस अवसर पर नपं कर्मचारी जोगेन्दर पंजाबी, प्रकाश दिवान,पवन सोनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता सुश्री बिन्दु सोनी श्रीमती मीना हाडा आदि उपस्थित रहे।