कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने की प्रेस वार्ता वहीं रोल प्रेक्षक ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

—–
छतरपुर। फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतिम प्रकाशन के संबंध में 4 अक्टूबर को 2023 को सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं रोल प्रेक्षक श्री धनंजय सिंह भदौरिया ने छतरपुर जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट छतरपुर में बैठक की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी.आर. एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमः शिवाय अरजरिया, आरओ, एआरओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान रोल प्रेक्षक श्री भदौरिया द्वारा मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन और वाचन के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने मतदाता सूची की शुद्धता के बारे में बताया। साथ ही राजनैतिक दलों से सुझाव अभिमत भी लिए।
वहीं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष छतरपुर में जिले के मीडिया प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में प्रेसवार्ता की। जिसमें फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के 4 अक्टूबर को हुए सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ के माध्यम से अंतिम प्रकाशन एवं वाचन के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही सभी से मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरुकता फैलाने की अपील की गई। इस दौरान एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया उपस्थित रहे।