विहिप ने गौ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की
मंदसौर। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल जिला मंदसौर ने सुशासन भवन पहुंचकर जिलाधीश दिलीप कुमार यादव के समक्ष जिले में गौ तस्करी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने एवं उसमें प्रयुक्त वाहनों को तुरंत राजसात करने की कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपकर मांग की है।
विहिप पदाधिकारियों ने बताया कि मंदसौर जिले में लगातार गोतस्करी की घटनाएं हो रही है तथा वर्तमान में ये घटनाएं अत्यधिक बढ गई है। मंदसौर जिले के मुल्तानपुरा व पिथ्याखेडी आदि गांव में कुछ समय पूर्व गौमाता को काटने की घटनाएं भी सामने आई है। मुल्तानपुरा इन घटनाओं का गढ़ हो गया है तथा कुछ दिन पूर्व नाहरगढ में भी इस प्रकार की घटना हुई है। संपूर्ण जिले में देखने में आ रहा है कि गौवंश की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है।
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल मांग करता है कि गोवंश की तस्करी और उनके वध करने की घटनाओं पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए व इन घटनाओं को कारित करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावे व इसमें प्रयुक्त वाहनों को तुरंत राजसात किए जाने का आदेश प्रदान किया जावे। इस अवसर पर जिला गौ रक्षा प्रमुख अमरदीप कुमावत, नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा, जिला सह संयोजक महेन्द्र सुरा, प्रदीप मोटवानी, गोपाल टॉक, शंकर शर्मा, महावीर जैन, बिनोद प्रजापत, गौरव शर्मा, गौरव राजपूत, नवनीत पारीख, अमीत सिसोदिया, देवेन्द्र कुमावत, रवि कुमावत, कालु तोमर, संतोष गोंड, रामगोपाल शर्मा, आशुतोष (भय्यू), शुभम माली सहित बडी संख्या में विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।