
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर- नगर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नगर परिषद के सफाई मित्रों के द्वारा नगर परिषद के नजदीक रामपुरा मनासा रोड पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता के तहत अभियान को आगे चलाया मौके पर पूर्व सेक्टर अध्यक्ष राजेंद्र पटेल ने नगर परिषद के दरोगा उमेश जी से चर्चा करने पर बताया उन्होंने की स्वच्छता अभियान के तहत आज ही थाने से लेकर मुन्ना डॉक्टर के निवास तक स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सफाई नहीं होती है क्या यह सफाई आज ही हो रही है या कल भी होगी तो दरोगा के द्वारा बताया गया कि नहीं आपके द्वारा हमें अवगत कराया गया है तो यह सफाई अभियान रोज चलेगा रहवासियों के द्वारा बताया जा रहा था कि यहां नगर परिषद के द्वारा सफाई नहीं की जाती है नगर परिषद के सीएमओ कमल सिंह परमार ने कहा हमारे नॉलेज में बात आई है यहां निरंतर सफाई होगी मुझे सफाई मित्रों के द्वारा नगर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है आगे सीएमओ साहब ने बताया मैं रोज हर वार्ड में घूमता हूं और जहां जो समस्या मेरे नॉलेज में आती है उस समस्या का हम समाधान करते हैं।