रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 04 अक्‍टूबर 2023

*************************

सेक्टर ऑफिसर सतर्कता के साथ अपने कर्तव्य को अंजाम दें : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

रतलाम 03 अक्टूबर 2023/  विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत सेक्टर अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सेक्टर अधिकारी अपने दायित्वों का सतर्कता के साथ अंजाम दे। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण में दिए। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया

प्रशिक्षण में सभी सेक्टर अधिकारियों को उनके कार्य दायित्वों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि कि निर्वाचन के दौरान सेक्टर अधिकारी प्रतिबंधित कार्यवाही, अवैध शस्त्र, शराब एवं ड्रग की जब्ती, वल्नरेबल एरिया, व्यक्ति एवं इंडीमीडेटर्स पर कार्यवाही, गैर जमानती वारंट, मद्य तस्कर, जिला बदर, आदतन अपराधी, दुष्चरित्र तथा मीडिया सम्बन्धी कार्यवाही कर सकेंगे।  सेक्टर अधिकारी को मतदान दिवस से कम से कम 7 दिन पूर्व विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की जाती है। सीआरपीसी धारा 144 के तहत ऐसी घटनाएं जो निर्वाचन निष्पक्ष, निर्भीक सम्पन्न कराने हेतु वांछनीय हो, के अनुसार उपद्रवों को तत्काल रोकने के लिए, आवश्यक हो तो गिरफ्तारी के आदेश तत्काल जारी किए जा सकते हैं।

धारा 134 के साथ सेक्टर अधिकारी भौतिक तथ्यों के आधार पर लिखित आदेश दे सकते हैं। आपातकालीन परिस्थितियों में जब नोटिस तामिल नहीं कराया जा सकते हों, तब एक प्रति ऐसी जगह लगा दी जाए कि संबंधित को सूचना हो सके। किसी व्यक्ति को ऐसे स्थान से दूर करने के लिए, आदेश प्रसारित कर सकते हैं या उनकी संपत्ति कब्जे में ले सकते हैं। किसी आवेदक के आवेदन पर या स्वविवेक से सेक्टर अधिकारी को अपने आदेश को रद्द करने या बदलने का पूर्ण अधिकार होता है।

सेक्टर अधिकारी को यह सत्यापित करना होगा कि मानचित्र पर अंकित मार्ग गम्य है या नहीं, निर्धारित मार्ग से मतदान स्थलों का भौतिक भ्रमण कर मतदान केन्द्र पर पहुंचने के सुगम मार्ग से आर.ओ. को अवगत कराना होगा। सेक्टर अधिकारी को यह सुनिश्चित करेंगे कि यदि नए मतदान केन्द्र बने हैं तो उनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। सेक्टर अधिकारी किसी भी अनाधिकृत अभियान, गतिविधियों जैसे अनाधिकृत वाहनों और इमारतों का उपयोग, सम्पत्ति का विरुपण, एमसीसी के उल्लंघन पर अपनी पैनी नजर रखेंगे और रिपोर्ट तैयार करेंगे। सेक्टर अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट के रुप में कार्य करते समय मतदान केन्द्रों के लिए मजिस्ट्रेट के रुप में कार्ययोजना तैयार करेंगे। मतदान केन्द्रों का स्कैच मैप, पीएस और चुनाव से संबंधित अधिकारियों के टेलीफोन, मोबाइल नम्बरों की सूची, पुलिस स्टेशन तथा असामाजिक तत्वों की जानकारी रखेंगे।

==========================

वीडियो ग्राफरों को प्रशिक्षित किया गया

रतलाम 03 अक्टूबर 2023/  जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत विभिन्न स्थलों पर कार्य करने वाले वीडियोग्राफरों को कलेक्ट सभाकक्ष में प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सभी वीडियोग्राफर को उनके कार्य के विभिन्न एंगल तथा बारीकियों से अवगत कराया गया। साथ ही मास्टर ट्रेनर्स द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया कि मतदान दिवस से पूर्व मंत्रियों, मान्यता प्राप्त शीर्ष राष्ट्रीय, राज्य स्तर के नेताओं और राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों द्वारा सम्बोधित, उपस्थित बैठकें, दंगे या दंगे की स्थिति या हंगामा, ईंट, पत्थरबाजी, हुडदंगी, हिंसक घटनाएं, सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाना, लूटपाट, आगजनी, हथियार लहराना, मतदाताओं को डराना, साड़ी, धोती, कम्बल आदि वस्तुओं के वितरण द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन, रिश्वत देना आदि की रिकार्डिंग की जाएगी।

प्रत्येक विधानसभा में कम से कम एक वीडियो निगरानी टीम रहेगी। प्रत्येक टीम में न्यूनतम एक अधिकारी और वीडियोग्राफर शामिल रहेगा। सभी एमसीसी प्रासंगिक घटनाओं और व्यय संबंधी साक्ष्यों को पकडने के लिए टीमों को उचित रुप से प्रशिक्षित और उन्मुख किया जाएगा। टीम द्वारा की जा रही पूरी कार्यवाही को शुरू से अंत तक निर्बाध रुप से शूट करना होगा। वीडियोग्राफर द्वारा कार्रवाई दृश्य के लम्बे शाट और आपत्तिजनक सामग्री का क्लोजअप दोनों लिया जाना होगा। वीडियोग्राफर को रिकार्ड की जा रही विभिन्न वस्तुओं पर एक समानान्तर कथन भी रिकार्ड करना चाहिए। उसे टीम द्वारा की जा रही जांच, जांच का समय, स्थान और प्रकृति को रिकार्ड करना चाहिए। कार का नम्बर आदि भी दर्ज किया जाना चाहिए।

===============

शक्कर पर स्टाक सीमा निर्धारित

रतलाम 03 अक्टूबर 2023/  खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा 21 सितम्बर से शक्कर पर स्टाक सीमा निर्धारित की गई है। शक्कर के स्टाक की जमाखोरी रोकने के लिए भारत सरकार के आनलाईन पोर्टल https://esugar.nic.in पर व्यापारियों द्वारा शक्कर का स्टाक प्रति सोमवार घोषित किया जाना है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिल्ो के समस्त शक्कर व्यापारी, थोक विक्रेता, बिग चेन रिटेलर और प्रोसेसर्स इकाईयां निर्देशों का पालन करते हुए पोर्टल पर प्रति सोमवार शक्कर का स्टाक घोषित करेंगे।

=================

विकास रथ  द्वारा जिले के ग्रामीण अंचलों में किया जा रहा है योजनाओं का प्रचार प्रसार

रतलाम 03 अक्टूबर 2023/ विकास रथों के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचने पर स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सहयोग कर शासकीय योजनाओं की जानकारी पहुचाने में सहयोग किया जा रहा है । जिले में विकासंखंड रतलाम ग्रामीण, आलोट और बाजना के ग्रामीण क्षेत्रों में वीडियो प्रसारण कर शासकीय योजनाओं की निरंतर जानकारी दी जा रही है।

मंगलवार को बाजना के ग्राम झरेनिया उकाला, हालिवाडा भगोरा, मानुपरा, आली, संगसेरा, पाटी का माल, गढीगमना, डाबर, नाहरगढ, रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम रघुनाथगढ, मोरदा, नेगडदा, सेमलिया आलोट ब्‍लॉक के पाटन, डाबडिया, तालोद, निपान्‍या राजगुरू, जोयन, गुराडिया क्षेत्रों में प्रचार प्रसार  किया गया।

बुधवार को आलोट के ग्राम गुराडिया, रावतखेडा, भीम, गोयल, कलस्‍या, रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के खजुरी सोलंकी, बाजेडा, मलवासा, हतनारा, बाजना ब्‍लॉक के ग्राम भुतपाडा, कुपडा झतरी, आमलियामाल, कुण्‍डल, देवका, देवझर, भोजपुरा, मेवासा, जाम्‍बुवानिया आदि क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया   जाएगा।

=======================

एनसीसी कैडेट्स सैलाना द्वारा मनाया गया स्वच्छता अभियान

रतलाम 03 अक्टूबर 2023/  2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्षय में स्वच्छता अभियान 2023 के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना के एनसीसी कैडेट्स द्वारा, विद्यालय की प्राचार्य सुनीता छजलानी एवं 21 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी रतलाम के कमांडिंग आफिसर कर्नल हर्ष सेठी के निर्देशन में कैडेट्स द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट्स द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई।         तत्पश्चात विद्यालय परिसर में बटालियन के सूबेदार मेजर जयपाल सिंह के साथ एनसीसी कैडेट्स द्वारा पौधारोपण किया गया। उसके बाद कैडेट्स द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई। फिर कैडेट्स को कचरा मुक्त भारत के ऊपर एक व्याख्यान विद्यालय की शिक्षिका गुरप्रीत कौर के द्वारा दिया गया ।

इसके पश्चात सैलाना की जेल में जाकर एनसीसी कैडेट्स द्वारा वहां के जेलर बी एस  रावत सर के  निर्देशानुसार विद्यालय की एनसीसी अधिकारी माया मेहता एवं सूबेदार मेजर जयपाल सिंह के साथ जेल परिसर में पौधारोपण किया गया उसके पश्चात ई एम आर एस विद्यालय में भी पौधारोपण किया गया।

====================

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जिले के बाजना में

4 अक्टूबर को शिविर आयोजित किया जाएगा

रतलाम 03 अक्टूबर 2023/  राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आगामी 4 अक्टूबर को जिले के बाजना में आईटीआई परिसर में शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर प्रातः 9.00 बजे से प्रारंभ होगा।

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा शिविर आयोजन के लिए एसडीएम सैलाना को नोडल अधिकारी बनाया गया है। शिविर में विभागीय स्टाल भी लगाए जाएंगे, जिनमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय, जनपद पंचायत, पोस्ट आफिस, बैंक तथा जनजातीय कार्य विभाग के स्टाल शामिल रहेंगे।

आयोजित होने वाले शिविर में आयोग के समक्ष कोई भी व्यक्ति जिनमें बच्चे, माता-पिता, संरक्षक देखभालकर्ता या बाल अधिकारों के लिए काम करने वाला कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकता है। बाल श्रम या संकट में फंसे बच्चों का उन्मूलन किशोर न्याय या ऊपेक्षित बच्चे या दिव्यांग बच्चों की देखभाल बाल शोषण और उपेक्षा, बाल देखभाल संस्थान, बाल तस्करी, बच्चों की मौत, अपहरण, लापता बच्चा, हत्या, आत्महत्या, मीडिया द्वारा बाल अधिकार का उल्लंघन, शिक्षा, पोक्सो 2012, बाल विवाह अधिनियम 2006 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000, साइबर सुरक्षा आदि सहित बच्चों से संबंधित कानून, बाल स्वास्थ्य देखभाल कल्याण या बाल विकास बाल मनोविज्ञान तथा समाजशास्त्र जोखिम में बच्चे और संवेदनशील परिवारों को पहचान के लिए बुनियादी सुझावात्मक संकेतक शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं। सभी वर्ग के बच्चे, सड़कों पर रहने वाले, स्कूलों, बाल देखभाल संस्थान, ऑन बाल गृहों, हॉस्टल या अन्य कोई स्थान जहां बच्चे शिक्षा प्रशिक्षण आदि में सम्मिलित हैं शिविर में अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं।

===================

आईटीआई में पहले आओ पहले पाओ के अंतर्गत होगा प्रवेश

रतलाम 03 अक्टूबर 2023/ आईटीआई प्राचार्य बाजना ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बाजना में सत्र 2023 में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (एक वर्षीय) एनएसक्यूएफ, एससीवीटी) के 41, फीटर (दो वर्षीय) व्यवसाय के 11 एवं इलेक्ट्रीशियन (दो वर्षीय) व्यवसाय की एक सीट हेतु इच्छुक आवेदक 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए www.dsd.mp.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा नजदीकी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बाजना से सम्पर्क कर सकते हैं।

=========================

विकास कार्यों की बैठक 5 अक्टूबर को

रतलाम 03 अक्टूबर 2023/  सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव ने बताया कि मंदसौर-जावरा सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में विकास कार्यों की बैठक (विधानसभा जावरा) 5 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे कलेक्टोरेट कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}