मंदसौरमंदसौर जिला

मानव को जीवन यात्रा में योगी और उपयोगी बनना चाहिए- आचार्य श्री रामानुज जी

सर्व रोग परीक्षण एवं निदान शिविर मे 1145 व्यक्तियों का हुआ परीक्षण, दवाइयां एवं चश्में किए गए  निःशुल्क वितरण
मंदसौर। भगवान श्री तलाई वाले बालाजी के अनन्य भक्त और प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता आचार्य श्री रामानुज जी का 50 वा जन्मदिन श्री हरि कथा आयोजन समिति और वैश्य महासम्मेलन ने भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए राजस्थान के अग्रणी पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल द्वारा आयोजित सर्व रोग परीक्षण एवं निदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में .1145 रोगियों का परीक्षण किया गया तथा दवाइयां एवं चश्में निःशुल्क  वितरित किए गए I
शिविर का शुभारंभ करते हुए आचार्य श्री रामानुज जी ने कहा कि जीवन एक यात्रा है इसमें उतार-चढ़ाव तो आएंगे ही लेकिन हमारा वर्तमान किसी के लिए उपयोगी बन जाए ऐसा प्रयास मनुष्य को करना चाहिए। हर व्यक्ति को अपना जीवन योगी और उपयोगी बनना चाहिए तभी जीवन की सार्थकता हो सकती है। आपने कहा कि मंदसौर के लोगों में आत्मीयता है, लगाव है मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे भगवान तलाई वाले बालाजी की कृपा मिली और मैं मंदसौर में हूं । आचार्य श्री ने कहा कि प्यार की कोई परिभाषा नहीं होती बल्कि वह तो केवल अनुभूति से ही एहसास होता है,जब व्यक्ति का प्रेम मिलता है तो यह जरूरी नहीं कि वहां अपना प्यार केवल फूल देखकर ही व्यक्त करें बल्कि सुई दिखाकर भी व्यक्त किया जा सकता है।
मेरे जन्मदिन को हरि कथा आयोजन समिति और वैश्य महासम्मेलन ने सेवा दिवस के रूप में मना कर प्रेरणादायक कार्य किया है हर व्यक्ति को इसी प्रकार अपना जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में ही मनाना चाहिए। आपने कहा कि मुस्कुराहट व्यक्ति के जीवन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है संसार में सब दुखी है कोई ना कोई कष्ट सभी को होता है आज नहीं तो कल जाना भी सभी को है, लेकिन जीवन की इस यात्रा में सदैव मुस्कुरा हट और खुशियां बांटिए क्योंकि जब एक व्यक्ति खुशी और मुस्कुराहट के साथ अपने जीवन की साधना, तपस्या, परिश्रम और लक्ष्य की ओर बढ़ता है तो श्रेष्ठतम राष्ट्र का निर्माण होता है।
स्वागत उद्बोधन एवं शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए नरेंद्र अग्रवाल ने दिया I
प्रारंभ में आचार्य श्री ने दीप प्रजवल्लन कर शिविर का शुभारंभ किया।   शिविर में उदयपुर के बाल रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, अस्थि एवं घुटना रोग, दंत रोग , हृदय, जनरल फिजिशियन, स्त्री एवं प्रसूति रोग , नाक कान, गला, और नेत्र रोग विशेषज्ञ ने मरीज का परीक्षण कर उनका उपचार किया शिविर में मरीजों को निशुल्क परामर्श के साथ ही एक शुगर ब्लड प्रेशर की जांच तथा निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई इसके साथ ही शिविर में उदयपुर हॉस्पिटल में निशुल्क टीएमटी एवं इको की जांच के लिए भी रोगियों का चयन किया गया ।चयनित नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन पेसिफिक अस्पताल में लेंस सहित निशुल्क किए जाएंगे वहां तक लाने ले जाने और भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क  की जाएगी इसके लिए भी रोगियों का चयन किया गया।  आचार्य श्री का स्वागत समाजसेवी श्री नंदकिशोर अग्रवाल, माहेश्वरी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष के के चिचानी  ,सचिव सतनारायण छापरवाल ,श्री किशन लालवानी, लायंस क्लब गोल्ड के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश सोमानी ,सर्व ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा, बालाजी मंदिर ट्रस्ट जयप्रकाश सोमानी ,मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष दिलीप सेठिया सहित बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तजनों ने किया,I शिविर में उदयपुर से सेवा देने आए चिकित्सक एवं स्टाफ तथा मंदसौर श्री जी नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं का संस्था द्वारा स्वागत कर सम्मान किया गया I संचालन जगदीश काला ने किया व आभार रमाशंकर शर्मा ने माना ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}