सीतामऊ ब्लाक की छात्रा कु नीलम कु ज्योति ने मप्र खेलो यूथ गेम में राज्य स्तर का सफर तय किया
***********************
जिंदगी की असली उड़ान बाकी हमारे इरादो का इम्तिहान बाकी अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीन अभी तो पूरा आसमान बाकी है इस कहावत को चरितार्थ करते हुए पैरामाउंट एकेडमी की दो छात्राओं कु नीलम राठौर, कु ज्योति कुमावत ने साबित कर दिया कोई भी मुकाम हासिल करना बड़ी बात नहीं है बस खेलने का जुनून और जीत की ललक मन में होना चाहिए दोनो छात्रा ग्रामीण क्षेत्र लदुना ओर मानपुरा से आती जहा साधनों का अभाव होने के बावजूद भी अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए स्कूल समय में अपने खेल अभ्यास कर मध्यप्रदेश खेलो यूथ गेम में ब्लॉक स्तरीय से राज्य स्तर का सफर तय किया राज्य स्तर पर फायनल मैच ग्वालियर और उज्जैन संभाग के बीच हुआ जिसमे उज्जैन संभाग ने फायनल विजेता का खिताब अपने नाम किया उज्जैन संभाग में समस्त खिलाड़ी मंदसौर जिले के थे जिसमे सीतामऊ ब्लाक से दो छात्रा कु नीलम कु ज्योति राज्य स्तर तक मंदसौर जिले से उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व किया छात्राओ की इस उपलब्धि पर जिला क्रीडा अधिकारी अशोक शर्मा ,जिला खेल एवं कल्याण विभाग अधिकारी विजेंद्र सिंह देवड़ा तहसील खेल प्रभारी नितेश मकवाना, पैरामाउंट एकेडमी के संचालक अमित जैन प्राचार्य अनिल कुमार शर्मा को प्राचार्य श्रीमती वैभवी शर्मा खेल प्रशिक्षक संजय चौहान, चयन मांली,दीक्षा सेन एवं समस्त पैरामाउंट एकेडमी परिवार ने बच्चों के इस उपलब्धि पर उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बधाइयां दी।