
**************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्वच्छता अभियान पखवाड़े के अंतर्गत आज आलोट में विजय स्तंभ पर नवपद आयंबिल जीवदया समिति के द्वारा पशु आहार पात्र वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री अभिषेक जैन ,रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य श्री नंदन जी जैन, प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ सुनील जी चोपड़ा, शंकर सवारी के पूर्व अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी कमरिया, श्री संघ के अध्यक्ष श्री राजेंद्र जी पामेचा ,वरिष्ठ समाजसेवी प्रफुल्ल जी मेहता एवं समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री अनिल जी धाकड़ उपस्थित रहे कार्यक्रम के स्वागत भाषण समिति के अध्यक्ष श्री राहुल जी राका ने दीया उन्होंने समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं आगामी होने वाले कायों के बारे में बताया एवं आहार पात्रों की उपयोगिता के बारे में सभी को अवगत कराया इसके अलावा सभी अतिथियों ने भी अपने उदबोधन मे समिति द्वारा किए जा रहे नगर में जीव दया के कार्यों की प्रशंसा की
संचालन सदस्य श्री संजय जी सिंदुरिया ने किया।
आभार समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय जी भंडारी ने किया इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि श्री जितेंद्र जी काला एवं जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष श्री रवि जी देसरला ने भी सामाजिक कार्यों के प्रति अपने विचार रखें
कार्यक्रम के पश्चात नगर में अतिथियों एवं सदस्यों द्वारा घर पर जाकर पशु आहार पात्र रखे गए।
कार्यक्रम के दौरान *जीव दया कार्य हेतु किराना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी कामरीया द्वारा जीव दया कार्य हेतु 5100* की राशि एवं *श्री श्याम ग्रुप के श्री गोगा सेठ श्री मनीष जी पांचाल श्री विकास जी धूपिया के द्वारा पशु आहार पत्र के लिए ₹3100 की राशि समिति को प्रदान* की गई समिति द्वारा उनका सम्मान बहुमन किया गया।