मंदसौर जिलासीतामऊ

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती ब्लॉक कांग्रेस सीतामऊ द्वारा मनाई गई

************

 ब्लॉक कांग्रेस सीतामऊ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के द्वितीय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जनपत पंचायत सीतामऊ प्रांगण में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुवे ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार ने महात्मा गांधी अमर रहे अमर रहे व लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे अमर रहे, जय जवान जय किसान का नारा लगाया, जिला उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पंवार दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुवे बताया कि महात्मा गांधी शांति, सत्य और अहिंसा के पुजारी, सादा जीवन उच्च विचार के धनी थे उन्होंने उच्च नीच, छुआछूत, काले गोरे का रंग भेद के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ी, 1942 में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया, महात्मा गांधी कहते थे की जो परिवर्तन आप दुनिया में देखना चाहते हैं वो पहले स्वयं में लेकर आए। 1965 में जब भारत पाक युद्ध हुवा उस समय जब देश भोजन की कमी से जूझ रहा था तो लाल बहादुर शास्त्री ने अपना वेतन नहीं लिया था, उन्होंने श्वेत और हरित क्रांति को बढ़ावा दिया और एक ऐतिहासिक नारा दिया जय जवान जय किसान, शास्त्री जब परिवहन मंत्री थे तब उन्होंने महिला सशक्तिकरण की ओर एक अहम ओर ऐतिहासिक निर्णय लिया उनके कार्यकाल के दौरान पहली महिला बस कंडक्टरों की नियुक्ति की गई थी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर जामलिया, जिला महामंत्री भुवनेश्वर सिंह चौहान, जुझार सिंह भाटी, इंदर सिंह चौहान, सचिव मोहम्मद हुसैन बबलू , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतन लाल चापाखेड़ी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कर्मवीर सिंह भाटी, अजा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सूर्यवंशी, वरिष्ठ भागीरथ भंभोरिया, ब्लॉक उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान दीपाखेड़ा, रघुनंदन सिंह चौहान महुआ, मंडलम अध्यक्ष प्रकाश सूर्यवंशी, भगत कुमावत, मंगल डपकरा, सेक्टर अध्यक्ष राजेश चावड़ा, पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि ओम प्रकाश पाटीदार, दशरथ सोलंकी, पंकज टेलर दीपाखेड़ा, शिवकरण दवे लदुना, कारु लाल मालवीय बेलारा, जगदीश चंद्रवंशी छोटी पतलासी आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंत में आभार सीतामऊ नगर अध्यक्ष संग्राम सिंह राठौर ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}