मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 अक्टूबर 2023

 

मंदसौर ने जीता राज्यस्तरीय पर्यटन क्विज-2023
पहले स्थान पर सिवनी, दूसरे पर सीधी एवं तीसरे पर मंदसौर रहा

प्रदेश के 52 जिलों के प्रतिभागी हुए शामिल

मंदसौर 2 अक्टूबर 23/ मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वालीराज्यस्तरीय पर्यटन क्विज-2023 का रंगारंग आयोजन कुशाभाउ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशनसेंटर में किया गया। इसमें 52 जिलों की टीमों (प्रत्येक टीम में 3 विद्यार्थी) ने हिस्सा लिया।प्रदेश की पर्यटन, कला-संस्कृति, आध्यात्म इत्यादि के आधार पर 11 राउंड हुए, जिसके बादविजेताओं का चयन किया गया। विजेताओं में पहले स्थान पर सिवनी, दूसरे स्थान पर सीधीएवं तीसरे स्थान पर मंदसौर जिला रहा। जिले के नोडल अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया किआयोजन में जिले से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर के आयुषपाटीदार, लक्ष्मी मेहरू और रितिका सोनी ने लिया था। राकेश शर्मा ने आयोजन से पहले बच्चोंकी तैयारियां पूर्ण करने के साथ उनसे आयोजन संबंधी जानकारी भी साझा की थी। प्रमुखसचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने प्रतिभागीटीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ये सभी विद्यार्थी आगामी समय मेंपर्यटन के ब्रांड एंबेसेडर की भूमिका निभाएंगे। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मनीषासेतिया और अपर प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड विवेक श्रोत्रिय ने 03 विजेता टीमों एवं 03उपविजेता टीमों को पुरस्कार स्वरूप नि:शुल्क टूर पैकेज के कूपन, मेडल प्रदान किए।प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान दिए गए। – ऐसेहुआ चयन राज्य स्तरीय स्पर्धा में 52 जिलों से 156 स्कूली विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें मप्र पर्यटन, संस्कृति, वन्यजीव,इतिहास, पुरातत्व इत्यादि से जुड़े 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। पॉइंट्स के आधार परगुना, मंदसौर, सतना, सीधी, धार, सिवनी जिले की टीम ने जीतकर अगले राउंड में प्रवेशकिया। प्रश्नोत्तरी के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

========================

मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया जा रहा को जागरूक

मंदसौर 2 अक्‍टूबर 23/ स्‍वीप गतिविधियों के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरितकिया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता केकार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूककिया जा रहा है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवंसहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।

==========================
जिला पुनर्वास केंद्र में रिक्त पद के लिए आवेदन 6 अक्टूबर तक करें

मंदसौर 2 अक्‍टूबर 23/ मध्य प्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभागभोपाल के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ द्वारा बताया गया कि जिलादिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संचालन हेतु रिक्त पदों की पूर्ति की जाना है। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में सीनियरप्रोस्थेटिस्ट / ऑर्थोटिस्ट, सीनियर स्पीच थेरापिस्ट ऑडियोलॉजिस्ट, मल्टीपरपज रिहेब्लीटेशन वर्कर एवं ट्रांसडिसीप्लिनरी स्पेशल एडुकेटर (एम.आर) पद रिक्त है । जिसके लिए आवेदन 6 अक्टूबर 2023 तक कर सकते
हैं। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण जिला मंदसौरमें संपर्क कर सकते हैं।

===================

1962 पर कॉल करके घर पहॅुच पशु चिकित्सा वाहन का लाभ उठाए

मंदसौर 2 अक्‍टूबर 23/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया किपशुपालकों द्वारा 1962 पर कॉल करने पर चल पशु चिकित्सा वाहन के आउटसोर्स कर्मचारी एक पशुचिकित्सक एवं एक सहायक पशु चिकित्सक द्वारा घर पहुंच सेवाएं दी जाएगी। 1962 पशुधन संजीवनीयोजना अंतर्गत एक बड़े पशु पर 150 रुपए, एक से 10 बकरी या भेड़ पर 150 रुपए, एक कुत्ता एवं एक
बिल्ली पर 150 रुपए शुल्क लिया जावेगा। चल पशु चिकित्सा वाहन द्वारा पशुओं में उपचार, रोग परीक्षण,कृत्रिम गर्भाधान, माइनर शल्यक्रिया, टीकाकरण एवं बधियाकरण आदि सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

====================

मन्दसौर महाराष्ट्र समाज उन्नयन समिती की नवीन कार्यकारिणी का हुआ निर्वाचन
मन्दसौर। मन्दसौर महाराष्ट्र समाज उन्नयन समिती की नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न हुआ । निर्वाचन अधिकारी सुभाष बुगदे द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न की गई। नवीन र्काकारिणी में अध्यक्ष श्री राजेन्द्र पाठक, उपाध्यक्ष श्री प्रमोद खीरे, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश कोरान्ने, सचिव श्री अनील झांसीवाले, उपाध्यक्ष महिला सौ. ज्योति गोडबोले, सहसचिव सौ. जयश्री लक्कड़, सदस्यगण सौ. चित्रा पोळ, श्री गीरीश ढमढेरे, श्री तनोज गुप्ते, सौ. वर्षा हुवेले, सौ वर्षा वैशंपायन को सर्वसम्मती से बनाया गया। आभार नवीन अध्यक्ष श्री राजेन्द्र पाठक ने माना। इस अवसर पर समाज के वरीष्ठ एवं श्रेष्ठीजन श्री गोविन्द वैशंपायन, श्री वसंत हुपेले, श्री सुरेश कुलकर्णी, श्री कृष्ण राव भाले, श्री सुनिल सप्रे, श्री अशोक दातार उपस्थित थे।

====================

 नपा द्वारा सफाई मित्रो का सम्मान किया गया द्य

मंदसौर द्य नगर पालिका परिषद मंदसौर में शासन निर्देशानुसार “स्वच्छता ही सेवा” अभियान अंतर्गत नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं मु.नपा.अधि.श्री सुधीर कुमार सिंह आदेशानुसार सफाई मित्रों का 2 अक्टूबर महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर सफाई मित्रो का सम्मान किया गया द्य सम्मान में सफाई मित्रो को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये द्य यह प्रशस्ति पत्र सफाई मित्रों को उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के लिए दिए गये एवं न० पा० अध्यक्ष महोदया द्वारा सभी सफाई मित्रो के कार्य कि सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाये दि एवं अपने कार्य क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया द्य यह कार्यक्रम जीरो वेस्ट पद्धति अंतर्गत किया गया जिसमे किसी भी प्रकार का सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही किया गया द्य इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं मु.नपा.अधि.श्री सुधीर कुमार सिंह,स्वास्थ सभापति दिपमाला रामेश्वर मकवानाप्र०स्वास्थय अधि०हेमचंद शर्मा, सी.एम.एम. अजय शर्मा,सफाई दरोगागण व सफाई मित्र उपस्थित रहे

================

बुजुर्गों का सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी-श्रीमती चेलावत
लायंस डायनेमिक ने वृद्धजन दिवस पर वात्सल्यधाम में बुजुर्गों का सम्मान किया

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वात्सल्य धाम में निवासरत वृद्धजनों को वस्त्र, भोजन एवं दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुएं भेंटकर उनका सम्मान किया व आशीर्वाद प्राप्त किया तथा वृद्धजनों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने बताया कि बुजुर्गों का सम्मान, प्रेम, सहयोग और आत्मीयता और उनकी जरूरतों को समझना आज की पीढ़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि बुजुर्गों का सम्मान करे, उन्हें भरपूर प्यार दे और उनका ध्यान रखें।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन संगीता सक्सेना, अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, सुषमा नाहटा, नीलम जैसवानी आदि उपस्थित थे।
=================
सकल ब्राह्मण महिला परिषद ने तेलिया तालाब पर स्वच्छता अभियान चलाया

मन्दसौर। प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर सकल ब्राह्मण महिला मंडल द्वारा तेलिया तालाब पर स्वच्छता अभियान चलाया जिसमे मातृशक्ति द्वारा अपने शहर तथा आस पास स्वच्छता बनाये रखने की शपथ ली गई और साथ ही साथ सकंल्प लिया कि मन्दसौर को स्वच्छता में नंबर वन लाने का भी प्रयास किया जाएगा ।
इस अवसर पर सकल ब्राह्मण महिला मंडल के संरक्षक बिंदु चंद्रे, अध्यक्ष नीता चौबे, उपाध्यक्ष सीमा शर्मा, सचिव अंजना शर्मा, मंजू संजीत, संगीता चांसोरिया शर्मा, सुधा शुक्ला, कौशल्या शर्मा, संगीता नागर, संगीता जोशी, शकुंतला नागर, अनीता व्यास, गीता दुबे, पल्लवी नागदा, गिरिजा शर्मा, प्रियांशी जोशी, प्रमिला शर्मा, पुष्पा शर्मा, संगीता नागदा, सीमा तिवारी, सुनीता शर्मा आदि महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
=====================
श्री साई पब्लिक स्कूल दलौदा में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई
दलौदा। श्री साई पब्लिक स्कूल दलौदा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया गया।
सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा कविता वाचन एवं गीत प्रस्तुति  के माध्यम से बापू द्वारा बताए गए सत्य-अहिंसा के मार्ग पर एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्श-सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
अपने भाषण में विद्यार्थियों ने बापू की जीवनी को जीवंत कर दिया। बापू द्वारा आजादी के लिए किए गए संघर्षों की गाथा एवं लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा आजाद भारत को प्रगतिशील बनाने हेतु किए गए उनके आदर्श प्रयासों को भी अपने शब्दों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत देश के वीर और वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि दिए जाने के उद्देश्य से ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम में अपने घर से एक मुट्ठी भर मिट्टी लाकर आपकी भागीदारी सुनिश्चित की।
इस अवसर पर संस्था संचालक श्री मोहसिन अख्तर, प्राचार्य श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
-======================
1 तारीख 1 घंटा स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के अंतर्गत सैनिक स्कूल के कैडेट्स ने दी पूज्य महात्मा गांधी जी को स्वच्छ भारत की स्वच्छांजलि
सैनिक स्कूल के 80 कैडेट व समिति परिवार के 15 सदस्यों व शिक्षकों ने चलाया दशपुर कुंज में सफाई अभियान


 मन्दसौर। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम जो की सरकार की योजना के अंतर्गत मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस के द्वारा समस्त सैनिक स्कूलों में चलाया जा रहा है उसके अंतर्गत एक घंटा, एक तारीख पर एकजुट होकर सैनिक स्कूल मंदसौर के 80 कैडेट व 15 समिति परिवार सदस्यों व शिक्षकों द्वारा पंडित दीनदयाल उद्यान (दशपुर कुंज) में सफाई अभियान चलाया गया व 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पूज्य महात्मा गांधी जी को स्वच्छ भारत की स्वच्छांजलि देने में अपना एक कदम बढ़ा कर योगदान दिया गया ।
इस मुहिम के अंतर्गत सैनिक स्कूल मंदसौर द्वारा दिनांक 15 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच 15 से अधिक कार्यक्रम जैसे की स्वच्छता शपथ, स्वच्छता अभियान , स्वच्छता रन, लोगो डिजाइन, स्लोगन राइटिंग, वृक्षारोपण जैसे कई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता रखने हेतु जागरूक किया गया ।  इन समस्त कार्यक्रमों के अंतर्गत सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक व समिति के सहसचिव श्री सुनील शर्मा, सैनिक स्कूल मंदसौर की प्राचार्या डॉ. श्रीमती सरोज प्रसाद प्राचार्य, उपप्राचार्या सूश्री लक्ष्मी राठौड़, सैनिक स्कूल मंदसौर की टीम व कैडेट्स उपस्थित रहे ।
====================
गांधी जयंती पर विद्युत पेंशनरों ने किया मौन धरना प्रदर्शन


मन्दसौर। विद्युत पेंशनर्स संघर्ष समिति म.प्र. द्वारा विगत दिनों ऊर्जा सचिव को दिये गये 9 सूत्रीय मांग पत्र, केन्द्र के समान एवं केन्द्रीय तिथि से महंगाई राहत एवं छठवें वेतनमान के 32 माह का बकाया व सातवें वेतनमान का 27 माह का बकाया, चिकित्सा भत्ता, आयुष्मान योजना का लाभ, अनुकम्पा नियुक्ति का सरलीकरण, 30जून/31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हुए विद्युत पेंशनरों को एक अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि, विद्युत पेंशनरों की आयु 65/70/75 वर्ष पूर्ण होने पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन की वृद्धि एवं वर्तमान में शासकीय पेंशनरों को 4 प्रतिशत महंगाई राहत बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर भुगतान कर दिया गया है किन्तु विद्युत पेंशनरों के 4 प्रतिशत महंगाई राहत आदेश भी नहीं हुए है, इससे पेंशनरों में असंतोष व्याप्त है। इसके कारण 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर गांधी प्रतिमा मंदसौर के सामने प्रातः 11 से दोप. 1 बजे तक मौन धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।
इस अवसर पर अध्यक्ष खूबचन्द्र शर्मा द्वारा कहा गया कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा।
इस धरना प्रदर्शन में 125 पेंशनरों द्वारा भाग लेकर असंतोष व्यक्त किया गया। यह जानकारी संघर्ष समिति के सदस्य राधेश्याम गुप्ता, सचिव आर.एस. चौधरी, संयुक्त सचिव एस.एल. दुबे, कोषाध्यक्ष जगदीश पंवार द्वारा दी गई एवं इसमें सक्रिय कार्यकर्ता प्रभुलाल कुमावत, रमेश मालवीय, आर.के. शर्मा, सुरेश श्रीवास्तव, मानमल खिंचावत, मोहनलाल सोनी, गुलाबचन्द कछावा, लालूराम खिंचावत, जुगलकिशोर हाड़ा, रमेशसिंह, के.सी. गंगवाल, सुमतिलाल जैन, सुभाषचन्द्र बुगदे, बालमुकुंद बिलोदिया, मोतीलाल राठौर, अमृतराम, रामचन्द्र पाल, राधेश्याम आदि विद्युत पेंशनर्स उपस्थित थे। अंत में आभार एम.एल. जोशी ने व्यक्त किया।
=====================
स्वतंत्रता वाटिका पर हुआ गांधीजी एवं शास्त्री जी की जयंती पर पुष्पांजलि एवं श्रमदान कार्यक्रम आयोजित

मंदसौर-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर  मंदसौर गुराडिया बालाजी स्थित गांधी स्वतंत्रता वाटिका पर आज एक पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन गांधीवादी विचारक राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में हुआ। आपको बता दें की  गांधी स्मृति स्वतंत्रता  वाटिका वह स्थान है जहां पर 1857 की क्रांति में अंग्रेजों ने कई देशभक्तों को तोप लगाकर उड़ा दिया था। इस तपोभूमि पर कई वीर जवानों ने अपनी बलिदानों की आहुति दी थी। आज इस पावन भूमि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस परिवार के साथियों ने श्रमदान एवं पौधारोपण भी किया।जिसमें कांग्रेस परिवार के सदस्य गण सर्व श्री जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया ,जिला कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांतिलाल राठौर ,राजेश रघुवंशी, महेंद्र गुर्जर,ज़िला पंचायत सदस्य दीपक चौहान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर ,कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद खान, सोमिल नाहटा, बबीता सिंह तोमर, रमेश बृजवानी, मनजीत सिंह मनी,पत्रकार रईस एहमद खान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विक्रम विद्यार्थी,सुनील बसेर,वाहिद ज़ैदी,सईद चौधरी सेवादल पूर्व अध्यक्ष जगदीप सिंह राजपूत, अमित छाबड़ा,अलानूर मंसूरी, राजेंद्र सेठिया ,राघव सिंह शक्तावत ,अशांशु संचेती,अजय लोढ़ा,सुनील गुप्ता, मांगीलाल भाटी ,कमल सिंह परिहार, राजेश मंडवारिया, जाकिर अहमद शैख़, शंकरलाल पाटीदार ,निर्विकार रातड़िया,साबिर हुसैन अलानूर मंसूरी ,नियाज़ भाई,भगवती प्रसाद गहलोत, सभ्य प्रताप, मोहम्मद आतिफ , मोहम्मद अयान, नदीम अहमद सहित कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने स्वतंत्रता वाटिका पर उपस्थित होकर राष्ट्रपिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित की ।इस अवसर पर स्वतंत्रता वाटिका का इतिहास बताते हुए श्री राजेश तिवारी ने कहा कि यह वह भूमि है जहां हजारों क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांतिलाल राठौर ने महात्मा गांधी के सपनों के भारत का निर्माण करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश रातडिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन ने गांधी जी के जीवन एवं शहीदों की याद में अपने विचार रखे। उपस्थित सभी साथियों ने स्वतंत्रता वाटिका को शहीदों की गरिमा के अनुरूप विकसित करने का संकल्प लिया।आभार जगदीप सिंह राजपूत ने माना। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस परिवार के साथियों ने श्रमदान किया एवं पौधारोपण भी किया।
=================
सकल जैन समाज द्वारा 175 तपस्वियों का हुआ बहुमान एवं भक्ति संध्या का भी हुआ आयोजन

मन्दसौर। सकल जैन समाज मंदसौर द्वारा स्व. सज्जनलालजी मदनबाई मेहता की स्मृति में पांच एवं उससे अधिक की तपस्या (उपवास) करने वालों का बहुमान एवं अभिनंदन संजय गांधी उद्यान में किया गया।
मंगलाचरण एस.ए. म्यूजिकल ग्रुप मंदसौर द्वारा किया गया। पश्चात् दीप प्रज्जवलन सकल जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप कीमती, कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, सहसंयोजक अशोक मारू, संजय मुरड़िया, अरविन्द मेहता, महामंत्री सुनील तलेरा, गोपी अग्रवाल, दिलीप रांका, कोषाध्यक्ष राजू संचेती, युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अक्षय मारू, मंत्री सिद्धार्थ पामेचा, महिला महामंत्री राखी नाहर द्वारा किया गया। लाभार्थी परिवार के नरेन्द्र मेहता एवं निर्मला मेहता का स्वागत अध्यक्ष प्रदीप कीमती एवं राखी नाहर द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम 30 उपवास (मासखमण) के तपस्वी नरेन्द्र चौधरी, दिनेश पंवार, जमना बाफना, आस्था भंडारी, मोनिक कोचेट्टा, प्रियंका दसोरिया, सपना खिंदावत, सोनल पितलिया, नीतु जैन, अनिता, नीलिमा सकलेवा, सोनू चौरड़िया एवं अन्य 160 के लगभग तपस्वियों का बहुमार सकल जैन समाज के पदाधिकारियों एवं नरेन्द्र नाहटा, राजमल गर्ग, शांतिलाल बड़जात्या, गुरूचरण बग्गा, शांतिलाल भंडारी, गजराज जैन, अजीत संघवी, प्रहलाद काबरा, अरविन्द बोथरा, अनिल कियावत, डॉ. विनयेन्द्र पामेचा, संजय लोढ़ा, संजय जैन श्वेता, डॉ. एस. धाकड़, राजेन्द्र अग्रवाल, मोहनलाल रिछावरा, मंगेश भाचावत, रमेश डालर, जयेश डांगी, प्रतीक चण्डालिया, निर्विकार रातड़िया, मनीष सेठी, पी.आर. ज्ञानी एवं शशि मारू, हेमा हिंगड़, हेमन्त हिंगड़, डॉ. विमल मेहता, एवं परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया। बहुमान पत्र का वाचन दिलीप रांका द्वारा किया गया।
तपस्वी समाज में उपस्थित जनसमुदाय ने भक्ति संध्या का आनन्द देर रात तक उठाया। संचालन महामंत्री सुनील तलेरा, रेखा रातड़िया एवं डॉ. मनीषा मेहता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष पवन पोरवाल, लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन, अजीत बंडी, मदन हासानी, नेमीचंद जैन, डॉ. प्रदीप चेलावत, विमल पामेचा, बाबूलाल पितलिया, दृष्टानंद नैनवानी, कन्हैयालाल सोनगरा, विनिता कीमती, वीणा नाहटा, पुष्पा चेलावत, सिंपल सेठी, विनिता सिंघवी, प्रमिला लोढ़ा, भारती अग्रवाल, सुनीता बंडी, दिव्या कांकरिया आदि उपस्थित थे। अंत में आभार सजैस महामंत्री गोपी अग्रवाल ने माना। कार्यक्रम पश्चात लाभार्थी मेहता परिवार द्वारा प्रभावना वितरित की गई।
-====================
उम्मीद जगाई, स्वच्छता प्रस्ताव के क्रियान्वयन का दिया आश्वासन ।

अनुराग संस्था की स्वच्छता जनजागरण पदयात्रा प्रतिमाह के पहले रविवार को सतत जारी रहेगी ।

मन्दसौर (निप्र) नगरपालिका मन्दसौर नगर के हित में हर कदम उठाने को तैयार रहती है । नगर हित में प्रस्तुत प्रत्येक प्रस्ताव का स्वागत है । “अनुराग” संस्था द्वारा मन्दसौर नगर को स्वच्छ बनाने हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव परिषद में शीघ्र विचार विमर्श कर इसे लागू किया जाएगा ।

उक्त बात नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कही । वे अनुराग संस्था द्वारा दिनांक 1 अक्टोबर 2023 को नूतन विद्यालय सभागार में स्वच्छता, पर्यावरण व जलसंवर्धन पर आयोजित जनसंवाद में बोल रही थीं ।

इस अवसर पर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जी डी सक्सेना व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश रातड़िया मंचासीन थे ।

नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला ने कहा कि हम सबको मिलकर मन्दसौर में स्वच्छ पर्यावरण का निर्माण करना है । वरिष्ठ अभिभाषक व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातड़िया ने कहा योजनाओं के ईमानदारी से क्रियान्वयन से ही परिणाम प्राप्त होंगे । उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जी डी सक्सेना ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए पर्यावरण सुधार आवश्यक है । वरिष्ठ पत्रकार श्री ब्रजेश जोशी ने कहा कि यदि पक्ष-विपक्ष, शासन-प्रशासन व जनता मिलकर कार्य करे तो असम्भव कार्य भी सम्भव हो जाता है । जनसंवाद में स्वच्छता एम्बेसेडर राजाराम तंवर, श्याम देशमुख व बंशीलाल टांक ने भी अपने विचार रखे ।

जनसंवाद के प्रारम्भ में स्वच्छता प्रस्ताव का वाचन गोपालकृष्ण पंचारिया ने किया तपश्चात स्वच्छता अम्बेसेडर अजीजुल्लाह खान ने जन प्रतिनिधियों को स्वच्छता प्रस्ताव भेंट किया । जनसंवाद का संचालन सुनील व्यास ने किया तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल ने किया ।

जनसंवाद में वर्तिका पारीक, तुलसा खत्री, सुनीता भावसार, अनिता काले, नीता कटारिया, वनिता हुपेले, दिलीपकुमार काले, चंद्रशेखर गौड़, सत्यनारायण भूरिया, भूपेन्द्र तिवारी, विक्रम विद्यार्थी, गोपाल गुरु, प्रमोद पारीक, नरेन्द्र सैनी, शिवनारायण सिंह हाड़ा, अनिल श्रोत्रिय,  विनोद तिवारी, अजय उपाध्याय, संजय जाधव, नरेंद्र कटारिया, निशांत चौहान, रामनारायण गंधर्व, हरिशंकर शर्मा, श्याम देशमुख,  ओमप्रकाश दुबे, प्रकाश गंधर्व, जगदम्बा प्रसाद दुबे, शंभूलाल शर्मा, श्रीकांत वाजपेयी, श्रीचंद भावनानी, रमेश सोनी, बंशीलाल टांक, वैद्य ललित बटवाल, रामकृष्ण तिवारी, बाबूलाल चौहान, मदन तिवारी, घनश्याम पाण्डेय, नरेन्द्र शर्मा, रविकुमार दुबे, रमेशचंद्र भूरिया आदि अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया ।

========================
दशपुर यातायात सलाहकार संघ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई
बापू ने अहिंसा के बल पर चलकर देश को आजादी दिलाई

मन्दसौर। दशपुर यातायात सलाहकार संघ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को मनाया गया। इस दौरान दशपुर यातायात सलाहकार संघ के पदाधिकारियों ने गांधी चौराहा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम में दशपुर यातायात सलाहकार संघ के अध्यक्ष राजू शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके बताये मार्ग पर चलकर में एक विकसित राष्ट्र की संरचना कर सकते है। आपने कहा कि बापूजी द्वारा सर्वधर्म सद्भाव, स्वच्छता, अहिंसा जैसे संदेश देकर हमको राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से जीना सिखाया है।
दशपुर यातायात सलाहकार संघ के मुकेश पटेल नेता ने कहा कि महात्मा गांधी ने  अपने आदर्श व सिद्धांतों पर चलकर अंग्रेजों को इस देश से निकलवाया। हम साबरमति के संत श्री गांधाजी के बताये मार्ग को आत्मसात करे।
इस अवसर पर दशपुर यातायात सलाहकार संघ के गोवर्धन, मोईन, महेन्द्र केवड़ा, पलाश गर्ग, राजेश शर्मा, अजय चावला, राकेश पालीवाल, संजय जैन, नरेन्द्र नामदेव, सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
==================
गांधी जयंती के अवसर पर पी.जी. कॉलेज में पुष्पांजलि एवं मतदाता जागरूकता संपन्न

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि पी.जी. कॉलेज में  दिनांक 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेश जी चंदवानी एवं संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने  महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं महाविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा गांधी प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया गया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी जी ने महात्मा गांधी के विचारों को बताते हुए कहा कि आज महात्मा गांधी के  विचारों के अनुरूप आचरण करने की आवश्यकता है।  संस्था प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने महात्मा गांधी के स्वच्छता ही सेवा है, इस विचार को विद्यार्थियों के सामने प्रकट किया और अपने महाविद्यालय परिसर को साफ एवं स्वच्छ रखने हेतु अपील की। साथ ही उन्होंने लोकतंत्र में मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को अधिकाधिक मतदान करने हेतु जागरूक किया
तत्पश्चात जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने उपस्थित महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टॉफ, अधिकारियों, कर्मचारियों,  एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों को मतदान एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}