
**********
ताल –शिवशक्ति शर्मा
नगर परिषद ताल द्वारा शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आज रविवार को निकाय स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, पार्षद प्रतिनिधि सखावत मोहम्मद खान, गोवर्धन पोरवाल एवं अन्य सदस्यों ने दोपहर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अंबेमाता परिसर एवं पुरानी नगर परिषद परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के आसपास झाड़ू लगाकर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। चूंकि आज रविवार होने से हांफ डे होने के कारण सफाई कर्मचारी आधे दिन बाद चले जाने के कारण अंबेमाता मंदिर के पीछे की गटरों की सफाई नहीं होने पर अध्यक्ष से चर्चा करने पर ज्ञात हुआ कि आज रविवार का हांफ डे होने से सफाई कर्मचारी चले गए हैं यह गटर सफाई का कार्य कल निश्चित रूप से करा दिया जाएगा।अब देखते हैं कल क्या होता है? नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सफाई व स्वच्छता के कार्य में ईमानदार प्रयास हो, यही आमजन चाहता है।