कर्मचारी संघमंदसौरमध्यप्रदेश
सचिव महासंघ के दशरथ सिंह भाटी बने तीसरी बार सीतामऊ ब्लॉक अध्यक्ष

*******************
सीतामऊ ।मंदसौर जिले की जनपद पंचायत सीतामऊ की मानपुरा पंचायत में पदस्थ सचिव दसरथ सिंह भाटी सचिव संगठन ब्लाक अध्यक्ष के पद पर तीसरी महासंघ ने मनोनित किया गया । जिससे जनपद पंचायत के सचिव संघ ने खुशी जाहिर की गई श्री भाटी सचिवो के हित को लेकर हमेशा तत्पर रहते हे उसी को लेकर प्रदेश महासंघ ने मल्हारगढ़ मंदसौर सीतामऊ में सहित ब्लाक अध्यक्ष मनोनित किए गए मंदसौर जिला अध्यक्ष लाल सिंह शक्तावत मल्हारगढ़ ब्लाक अध्यक्ष फकीरचंद प्रजापत वही सीतामऊ जनपद पंचायत ब्लाक अध्यक्ष के पद पर श्री भाटी को तीसरी बार महासंघ ने किया मनोनित